भुवनेश्वर: कोरोना वायरस महामारी की तीसरी लहर से मुकाबले के लिए तैयारी के तहत ओडिशा सरकार ने रविवार को जिले के अधिकारियों से कहा कि कोविड-19 के मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टरों, नर्सों तथा अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को प्राथमिकता के आधार पर टीके की बूस्टर खुराक दी जाए।

राज्य में संक्रमण के मामलों में वृद्धि की समीक्षा करते हुए मुख्य सचिव एस सी महापात्र ने जिलाधिकारियों को निर्देश जारी किया। बैठक के बाद महापात्र ने कहा, ‘‘सभी जिले ओमीक्रोन की स्थिति से निपटने और संक्रमितों के उपचार के लिए तैयार हैं।’’

मुख्य सचिव ने यह भी निर्देश दिया कि मरीजों के परिजनों से संपर्क के लिए सभी कोविड अस्पतालों और कोविड केंद्रों में सहायता डेस्क की व्यवस्था की जाए।