भुवनेश्वर, 30 जुलाई (भाषा) ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कोविड-19 से जान गंवाने वाले दो पत्रकारों के परिवारों को बृहस्पतिवार को 15-15 लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान की। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

स्थानीय समाचार पत्र ‘समाज’ में काम करने वाले गंजाम के प्रियदर्शी पटनायक और एनाडू समाचार पत्र के गजपति निवासी के रत्नम की इस महीने की शुरुआत में इस वायरल बीमारी के कारण मृत्यु हो गई थी।

राज्य के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सलाहकार मानस मंगराज ने एक बयान में कहा, ‘‘मैं पत्रकारों के परिवारों की सहायता करने के लिए मुख्यमंत्री का शुक्रिया अदा करता हूं।’’ अप्रैल में राज्य सरकार ने काम के दौरान संक्रमण के कारण जान गंवाने वाले सभी फ्रंटलाइन कर्मचारियों - डॉक्टरों और अन्य स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों के परिवारों के लिए 50 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की थी।

सरकार ने संक्रमण के कारण जान गंवाने वाले पत्रकारों के परिजन को भी 15 लाख रुपये की सहायता राशि देने का वादा किया था।

इसी तरह, मृतक आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के परिवार के सदस्यों को 60 वर्ष की आयु तक मासिक पेंशन दिये जाने का आश्वासन दिया गया।

इस बीच, गंजाम में शिक्षकों ने स्थानीय स्कूलों में स्थापित अस्थायी चिकित्सा केंद्रों पर प्रवासी श्रमिकों के लिए व्यवस्था करने में लगे उनके सहयोगियों के लिए उचित व्यवस्था करने की मांग की है।