भुवनेश्वर ,17 अक्टूबर (भाषा) भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) ने सांसद एवं भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता अपराजिता सारंगी का कार्यालय सील करने का आदेश शनिवार को तत्काल प्रभाव से वापस ले लिया है।

बीएमसी के अधिकारियों ने 10 सितंबर को सारंगी के कार्यालय को यह कहते हुए सील कर दिया था कि उन्होंने कार्यालय में अपना जन्मदिन मनाया था और कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन किया था।

बीएमसी ने यह कदम सोशल मीडिया में वायरल हुए एक वीडियो के आधार पर उठाया था। कार्यालय को 15दिन के लिए सील किया जाना था लेकिन नए आदेश में कहा गया,‘‘ पूजा पर्व पर सभी दुकानों, कारोबारी प्रतिष्ठानों और संस्थानों को खोले जाने के बीएमसी के निर्णय के अनुरूप पलासपल्ली के प्लाट संख्या A/56 पर चल रहे सांसद के कार्यालय को सील करने संबंधी आदेश तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाता है।’’

इससे पहले सारंगी ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को पत्र लिख कर बीएमसी की कार्रवाई का विरोध किया था ।