भुवनेश्वर, सात सितंबर (भाषा) ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 3,861 नये मामले सामने आने के साथ प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर सोमवार को 1,27,892 हो गयी है। प्रदेश में इस संक्रमण के कारण दस लोगों की मौत हो गयी जिसके बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 556 पर पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने यह जानकारी दी ।

अधिकारी ने बताया कि संक्रमण के 2,278 मामले पृथक—वास केंद्रों से आये हैं जबकि 1,583 व्यक्ति संक्रमितों के संपर्क में आने के कारण सं​क्रमण का शिकार हुये हैं ।

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में यह एक दिन का सर्वाधिक मामला है और इससे पहले छह सितंबर को एक दिन में सर्वाधिक रोगी सामने आये थे और तब यह संख्या 3,810 थी ।

उन्होंने बताया कि प्रदेश के गंजम जिले में वायरस के कारण के तीन लोगों की मौत हुयी है जबकि बालासोर, खुर्दा, कटक, कालाहांडी, कोरापुट, नयागढ़ और रायगढ़ जिलों में एक—एक मरीज की मौत हुयी है।

अधिकारी ने बताया कि गंजम जिले में अब तक कोविड—19 के कारण 207 लोगों की मौत हो चुकी है जो प्रदेश में किसी जिले में सर्वाधिक है।

उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के कम से कम 53 मरीजों की मौत अन्य बीमारियों के कारण हुयी है।

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में फिलहाल 30,919 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 96,364 लोगों का सफल उपचार हो चुका है ।