भुवनेश्वर, तीन अक्टूबर (भाषा) ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,053 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,29,387 हो गई।

स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि खतरनाक संक्रमण से 17 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 892 हो गई। अधिकारी ने बताया कि पृथक-वास केंद्रों से 1,804 नए मामले सामने आए हैं जबकि संपर्क का पता लगाने के दौरान 1,249 नए मामलों का पता चला है। उन्होंने बताया कि खुर्दा जिले में संक्रमण के सबसे ज्यादा 561 नए मामले सामने आए हैं। भुवनेश्वर खुर्दा जिले का ही हिस्सा है। इसके बाद कटक में 256 और मयूरभंज में 153 नए मामले सामने आए हैं।

उन्होंने बताया कि बालेश्वर और ढेंकनाल में तीन-तीन लोगों की मौत हो गई जबकि जगतसिंहपुर, खुर्दा और पुरी में दो-दो तथा भद्रक, गंजाम, जाजपुर, मयूरभंज और नयागढ़ जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई।

गंजाम में अब तक 221 लोगों की मौत संक्रमण की वजह से हो चुकी है। इसके बाद खुर्दा में 146 और कटक में 74 लोगों की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित 53 मरीजों की मौत अन्य बीमारियों की वजह से हुई है। ओडिशा में अभी 34,314 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 1,94,128 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं।