भुवनेश्वर, 14 अक्टूबर (भाषा) ओडिशा में कोविड​​-19 के 2,604 नये मामले सामने आने से बुधवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,59,541हो गयी, जबकि संक्रमण के कारण 15 और लोगों की मौत होने से राज्य में मृतकों की संख्या 1,072 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

राज्य के पृथक-वास केंद्रों से 1,511 मामले सामने आए, जबकि शेष मामलों का पता संपर्क ट्रेसिंग के दौरान चला।

राज्य की राजधानी भुवनेश्वर सहित पूरे खुर्दा जिले में 385 नए मामले सामने आए, जबकि अंगुल में 216 और कटक में 209 नए मामले सामने गए।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने ट्विटर पर कहा, ‘‘अस्पतालों में इलाज के दौरान पंद्रह कोविड​​-19 मरीजों के निधन की दुखद सूचना है।’’ कटक में तीन मौतें हुई हैं, जबकि मौतें बालासोर, बौध, गंजाम, जाजपुर, खुर्दा, कालाहांडी, केंद्रपारा, कंधमाल, मयूरभंज, पुरी, रायगडा और सुंदरगढ़ जिलों में हुई है।

अकेले गंजाम जिले में अब तक 223 मौतें हो चुकी हैं, जबकि खुर्दा में 180 और कटक में 91 मौतें हुई हैं।

ओडिशा में अब कोविड-19 के उपचाराधीन रोगियों की संख्या 25,428 है, जबकि 2,32,988 मरीज बीमारी से उबर चुके हैं।

अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को हुई 42,167 जांच सहित राज्य में अब तक कुल 38.78 लाख से अधिक नमूनों की जांच हो चुकी है।