10 मार्च की जनगर्जन सभा से हो सकती है तृणमूल उम्मीदवारों के नाम की घोषणा

TMC may announce its candidate list from Brigade


कोलकाता, 09 मार्च (हि.स.)। आगामी 10 मार्च को होने वाले जनगर्जन सभा को लेकर तृणमूल कांग्रेस की तैयारियां जोरों पर है। राज्य के विभिन्न जिलों में तृणमूल कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता इस सभा को सफल बनाने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी इस सभा में मुख्यवक्ता के तौर पर उपस्थित होंगे।







तृणमूल सूत्रों के अनुसार, तृणमूल कांग्रेस इस सभा को पूर्व भारत की सबसे बड़ी सभा बनाना चाहती है। तृणमूल कांग्रेस वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव के प्रचार की शुरुआत इसी सभा से करने जा रही है।







विशेष सूत्रों के अनुसार इस सभा से तृणमूल कांग्रेस अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर सकती है। हुगली जिले के तीन लोकसभा सीटों पर श्रीरामपुर के अलावा अन्य दो सीटों आरामबाग और हुगली में तृणमूल कांग्रेस अपने उम्मीदवार बदल सकती है।







सूत्रों के अनुसार, श्रीरामपुर से इस बार यहां के मौजूदा सांसद कल्याण बनर्जी को तृणमूल अपना उम्मीदवार बना सकती है। हुगली लोकसभा सीट से इस बार अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती या रचना बनर्जी को इस बार तृणमूल अपना उम्मीदवार बना सकती है। सूत्रों की मानें तो बैरकपुर के सांसद अर्जुन सिंह को तृणमूल ने हुगली लोकसभा सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने का प्रस्ताव दिया था जिसे उन्होंने खारिज कर दिया। आरामबाग लोकसभा सीट से इस बार अपरूपा पोद्दार को निराशा हाथ लग सकती है। उनके स्थान पर धनियाखाली की विधायक असीमा पात्र को तृणमूल कांग्रेस अपना उम्मीदवार बना सकती है। हिन्दुस्थान समाचार /धनंजय /गंगा