सिलीगुड़ी में पीएम मोदी के मंच पर होंगे जस्टिस गांगुली, होगी बातचीत

Justice Ganguly will meet with PM modi


कोलकाता, 09 मार्च (हि.स.)। कलकत्ता हाई कोर्ट के पूर्व जज और मौजूदा भाजपा नेता अभिजीत गांगुली सिलीगुड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में शामिल हो रहे हैं। पीएम मोदी शनिवार अपराह्न सिलीगुड़ी में सभा करेंगे। उस मंच पर अभिजीत गांगुली भी नजर आएंगे। वह सुबह उत्तर बंगाल के लिए रवाना हो गये हैं।



अभिजीत गांगुली शनिवार सुबह करीब 11:15 बजे बागडोगरा में उतरे। उत्तर बंगाल के भाजपा नेता शंकर घोष ने उन्हें हवाई अड्डे पर स्वागत किया। अभिजीत ने कहा कि वह पहले कभी प्रधानमंत्री से आमने-सामने नहीं मिले हैं इसलिए वह सिलीगुड़ी में सभा को लेकर उत्साहित हैं। पूर्व जज के शब्दों में, ''मैं अभिभूत हूं। यह पहली बार है जब मैं उन्हें करीब से देखूंगा।'' क्या होगी मोदी से बात? अभिजीत ने कहा कि बेशक मैं बात करने की कोशिश करूंगा। जिस तरह से भाजपा ने मुझे अपने साथ लिया है उससे मैं अभिभूत हूं।'' भाजपा की नीति के बारे में बात करते हुए अभिजीत ने कहा, ''कई लोग कहते हैं कि भाजपा धार्मिक ध्रुवीकरण की राजनीति करती है। यह सही नहीं है। मैं इसे सैद्धांतिक रूप से समझाऊंगा।''



उल्लेखनीय है कि जस्टिस गांगुली को तमलुक से लोकसभा उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चा चल रही है।

हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश /गंगा