स्पेस साइंटिस्ट बनना चाहते हैं 12वीं में टॉप करने वाले अभिक दास

Abheek das has been topper in Higher secondary


कोलकाता, 8 मई (हि.स.) । हायर सेकेंडरी परीक्षा में टाप पर रहने वाले अभिक दास का लक्ष्य स्पेस साइंटिस्ट बनना है।अलीपुरद्वार के मैकविलियम हायर सेकेंडरी स्कूल के विज्ञान के छात्र अभिक को कुल 496 (99.2 प्रतिशत) अंक प्राप्त हुए हैं। अंतरिक्ष विज्ञान में गहरी रुचि रखने वाले अभिक ने बताया कि उन्होंने परीक्षा की तैयारी के अलावा, उन्होंने परिचर्चा और प्रश्नोत्तरी का भी अभ्यास किया।



अभिक अलीपुरद्वार के पूर्वी अरविंद नगर का रहने वाले है। उनके पिता प्रवीर कुमार दास अपने बेटे की सफलता से बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा, ''''मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। शीर्ष पांच में आने की उम्मीद थी, लेकिन पहले स्थान पर आने की उम्मीद नहीं थी। वह पहले ही ज्वाइंट दे चुका है। साथ ही अखिल भारतीय स्तर की अन्य परीक्षाएं देने की भी तैयारी कर रहा है।”



अभिक के स्कूल मैकविलियम हायर सेकेंडरी के हाल ही में सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक सुधांशु विश्वास ने कहा, “अभिक का मैट्रिक में चौथा स्थान था। वह हमेशा कक्षा में एक अच्छे छात्र के रूप में जाने जाते थे। इसके अलावा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया। साथ ही विभिन्न बहसों और क्विज में भी नियमित रूप से भाग लिया और उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।”



उल्लेखनीय है कि इस साल लोकसभा चुनाव के कारण हायर सेकेंडरी की परीक्षा 16 फरवरी से शुरू होकर 29 फरवरी को संपन्न हुई। 69 दिनों के बाद, परिणाम प्रकाशित किए गए हैं। सात लाख 64 हजार 448 लोगों ने परीक्षा दी। छह लाख 79 हजार 784 उत्तीर्ण हुए। परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन लेकर प्रवेश करने पर 41 अभ्यर्थियों की परीक्षा रद्द कर दी गयी थी जबकि चार छात्रों के परिणाम अपूर्ण हैं।



हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश