अमरावती, 22 जुलाई (भाषा) आंध्र प्रदेश में वाई एस जगनमोहन रेड्डी की सरकार में बुधवार को दो विधायकों को मंत्री बनाया गया।

राज्यपाल बिश्वभूषण हरिचंदन ने विजयवाड़ा में राजभवन में हुए एक संक्षिप्त कार्यक्रम में सी श्रीनिवास वेणुगोपाल कृष्ण और सीदिरी अप्पाला राजू को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

बाद में मामूली फेरबदल में, मंत्री धरमना कृष्ण दास को उपमुख्यमंत्री का दर्जा दिया गया।

राजू को पशुपालन और मत्स्य पालन विभाग दिया गया, जबकि कृष्ण को पिछड़ा वर्ग कल्याण महकमे का जिम्मा दिया गया।

बुधवार रात सरकारी जारी सरकारी बयान में बताया गया कि पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्रालय का जिम्मा देख रहे एम शंकर नारायण का विभाग बदल दिया गया है। उन्हें सड़क एवं भवन विभाग दिया गया है।

उपमुख्यमंत्री (राजस्व) पी सुभाष चंद्र बोस और मंत्री एम वेंकट रमण राव ने राज्यसभा के लिए चुने जाने पर पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद मंत्रिमंडल में दो पद रिक्त हो गए थे।

कृष्ण और राजू पिछड़े सेत्ती बालीजा और मछुआरा समुदाय से आते हैं। इन्हीं समुदायों से क्रमशः बोस और रमण का भी संबंध है।

दोनों 2019 में पहली बार विधानसभा के लिए निर्वाचित हुए थे। कृष्ण पूर्वी गोदावरी जिले की रामचंद्रपुरम सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं जबकि राजू श्रीकाकुलम जिले की पलासा सीट से विधायक हैं।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी, विधानसभा अध्यक्ष टी सीताराम, मंत्रियों और अधिकारियों ने हिस्सा लिया।