तिरूपति : आंध्र प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता एन चंद्रबाबू नायडू सोमवार को यहां रेनिगुंटा स्थित हवाई अड्डे के आगमन लाउंज में सोमवार को धरने पर बैठ गये क्योंकि पुलिस ने उन्हें यहां रोक लिया और मंदिरों के शहर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी ।

तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के अध्यक्ष ने इस दौरान पुलिस अधिकारियों के साथ बहस की और यह जानना चाहा कि उन्हें तिरूपति और चित्तूर जाने से क्यों रोका जा रहा है?

नायडू हैदाराबाद से यहां के हवाई अड्डे पर पहुंचे थे और उन्हें तिरूपति में एक विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेना था जो स्थानीय निकाय विभाग के उच्च अधिकारियों के खिलाफ आयोजित किया गया था ।

पुलिस ने शहरी स्थानीय निकाय चुनावों के कारण लागू आदर्श आचार संहिता एवं कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति का हवाला देते हुये इस प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी थी ।

रविवार को तिरूपति नगर निगम के अधिकारियों ने एक चाय की दुकान में कथित रूप से तोड़ फोड़ की थी, जो तेदेपा नेता की है और उसकी पत्नी दस मार्च को होने वाले निकाय चुनावों में उम्मीदवार है।

यह आरोप लगाया गया है कि सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस चाहती है कि तेदेपा उम्मीदवार चुनाव मैदान से हट जाये लेकिन उम्मीदवार ने इससे इंकार कर दिया और इसके बाद उसके पति की चाय की दुकान क्षतिग्रस्त कर दी गयी ।

इसके विरोध में तेदेपा ने नायडू के नेतृत्व में एक विरोध प्रदर्शन की योजना बनायी थी । इस प्रदर्शन के लिये अनुमति देने से इंकार करने के बाद तिरूपति शहर की पुलिस ने पार्टी अध्यक्ष को हवाई अड्डे पर ही रोकने का प्रयास किया ।

नायडू ने पुलिस अधिकारियों से यह कहते हुये हवाई अड्डा लाउंज में धरने पर बैठ गये कि, ‘‘मैं 14 साल तक मुख्यमंत्री रहा हूं और अब मैं विपक्ष का नेता हूं । मेरे पास क्या प्रदर्शन करने का अधिकार नहीं है। मैं जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से क्यों नहीं मिल सकता हूं ।’’

दूसरी ओर तिरूपति एचं चित्तूर जिले की पुलिस ने नायडू के आने से पहले तेदेपा के शीर्ष नेताओं को उनके घर में नजरबंद कर दिया था ।

तेदेपा पोलित ब्यूरो के सदस्य वाई रामकृष्णुडू ने पुलिस कार्रवाई की निंदा करते हुये कहा कि इससे वाई एस जगनमोहन रेड्डी की सरकार के दमनकारी कानून उजागर हो गये हैं ।

उन्होंने बयान जारी कर कहा, ‘‘विपक्ष के नेता को रोकना, नागरिक स्वतंत्रता को रौंदने के अलावा और कुछ नहीं है । आंध्र प्रदेश में क्या कानून का कोई शासन है ।’’

इस बीच तेदेपा प्रवक्ता एन बी सुधाकर रेड्डी ने पीटीआई भाषा से बातचीत में पूरे जिले में तेदेपा नेताओं को घर में नजरबंद किये जाने की निंदा की ।

रेड्डी ने बताया कि हवाई अड्डे पर अपने लंबे प्रदर्शन के दौरान नायडू ने एक ग्लास पानी तक नहीं पिया। आज रात को उनके हैदराबाद वापस लौटने की संभावना है ।

इस बीच तिरूपति के पुलिस अधीक्षक सी वेंकट अपला नायडू ने अपने कार्यालय में संवाददादता सम्मेलन में बताया कि स्थानीय निकाय चुनावों के लिये लगी आदर्श आचार संहिता, कोविड-19 के मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी एवं श्रद्धालुओं की आवक के बीच नायडू के प्रदर्शन को अनुमति नहीं दी गयी ।