अमरावती, 22 अगस्त (भाषा) आंध्र प्रदेश में 13 दिन के अंतराल के बाद पुनः एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 10,000 से अधिक मामले सामने आए जिससे शनिवार को संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,45,216 हो गई।

राज्य के चार जिलों में संक्रमण के हजार से अधिक मामले आए जिससे राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में 10,276 नए मामले सामने आए।

इसके अलावा, शनिवार की सुबह नौ बजे तक पिछले चौबीस घंटों में कोविड-19 से 97 और लोगों की मौत हो गई।

राज्य में अब तक कोविड-19 के 3,189 मरीजों की मौत हो चुकी है।

ताजा बुलेटिन में कहा गया कि पिछले चौबीस घंटे में कोविड-19 के 8,593 मरीज ठीक हो गए।

राज्य में अभी 89,389 मरीजों का इलाज चल रहा है और अब तक 2,52,638 मरीज ठीक हो चुके हैं।