अमरावती : आंध्र प्रदेश में बुधवार को कोविड-19 के 348 नए मामले आए। हालांकि, साप्ताहिक संक्रमण दर नौ महीने बाद एक प्रतिशत के आंकड़े के नीचे चली गयी है। वहीं, केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 7540 नए मामले सामने आए जबकि 259 और मरीजों की मौत हुई।

आंध्र प्रदेश के चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों से पता चलता है कि संक्रमण दर नौ नवंबर को खत्म हुए सप्ताह में 1.3 प्रतिशत से कम होकर 0.8 प्रतिशत हो गयी है। संक्रमण के रोज आने वाले मामले भी कम होकर 256 हो गए हैं। स्वस्थ होने वाले लोगों की दर बढ़कर 99.20 प्रतिशत हो गयी। बुधवार को सुबह नौ बजे तक 24 घंटों में 358 मरीज संक्रमण मुक्त हुए।

आंकड़ों के अनुसार, मृत्यु दर 0.70 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में तीन मरीजों ने इस महामारी से जान गंवाई। आंध्र प्रदेश में 3,220 लोग अब भी कोविड-19 का इलाज करा रहे हैं। गुंटूर जिले में सबसे अधिक 2.2 प्रतिशत साप्ताहिक संक्रमण दर है। इसके बाद पूर्व गोदावरी और विशाखापत्तनम में साप्ताहिक संक्रमण दर 1.8 प्रतिशत है।

वहीं, केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 7540 नए मामले सामने आए जबकि 259 और मरीजों की मौत हुई। नए मामलों के साथ ही यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 5034858 जबकि मृतक संख्या बढ़कर 34621 हो गई।

संक्रमण से 7841 और लोगों के स्वस्थ होने के साथ यहां ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या 4922834 हो गई जबकि 70459 लोग फिलहाल उपचाराधीन है। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई।

विज्ञप्ति के अनुसार 259 मृतकों में से 48 मामले पिछले कुछ दिनों में हुई मौतों के हैं जबकि 211 लोगों को केंद्र और उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के अनुरूप जारी नई गाइडलाइन के तहत की गई अपील के बाद कोरोना मृतकों में शामिल किया गया है।