अमरावती,: आंध्र प्रदेश सरकार ने ‘तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम’ (टीटीडी) के लिए 81 सदस्यीय बोर्ड का गठन किया है, जिसमें अध्यक्ष के अलावा 24 नियमित और चार पदेन सदस्यों के साथ साथ 52 ‘‘विशेष आमंत्रित’’ नामित किए गए हैं।

सरकार ने बुधवार देर रात इस संबंध में तीन अलग-अलग आदेश जारी किए, जिसमें कहा गया कि एक बड़े बोर्ड का गठन टीटीडी के ‘‘ सामाजिक, आर्थिक, धार्मिक और पर्यावरणीय चरित्र को संरक्षित’’ करने और तीर्थयात्रियों, श्रद्धालुओं और आम जनता के कल्याण के सिद्धांतों का पालन करने के लिए किया गया।

बोर्ड में 52 विशेष आमंत्रितों की नियुक्ति को सही ठहराते हुए, सरकार ने दावा किया कि टीटीडी के प्रशासन का दायरा विकास कार्यों, इंजीनियरिंग, वित्त एवं लेखा, विपणन, मीडिया तथा प्रकाशन, वानिकी, जल आपूर्ति और मानव संसाधन प्रबंधन के क्षेत्रों में फैला हुआ है।

राजस्व-बंदोबस्ती के प्रमुख सचिव जी वाणी मोहन द्वारा जारी आदेश में कहा गया, ‘‘ इन गतिविधियों के दायरे को देखते हुए विशेष आमंत्रितों को शामिल करने की जरूरत थी, जो विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ हैं। इसके अलावा, सरकार का उद्देश्य राज्य को राष्ट्रीय तथा विश्व स्तर पर एक पसंदीदा पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित करना है।’’