अमरावती (आंध्र प्रदेश), आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 458 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही, राज्य में इस वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 8,77,806 हो गई।


राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक शुक्रवार सुबह नौ बजे तक 24 घंटे की अवधि के दौरान 534 मरीज संक्रमण मुक्त हुए। इस तरह स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 8,66,359 हो गई।

बुलेटिन के मुताबिक कई महीनों के बाद पहली बार ऐसा हुआ है, जब 24 घंटे में केवल एक व्यक्ति की मौत संक्रमण की वजह से हुई है।

विभाग ने बताया कि अबतक राज्य में महामारी से 7,070 लोगों की मौत हो चुकी है।

बुलेटिन के मुताबिक राज्य में इस समय 4,377 मरीज उपचाराधीन हैं।

विभाग ने बताया कि चित्तूर जिल में सबसे अधिक 98 नए मामले सामने आए हैं, जबकि कृष्णा और पूर्वी गोदावरी जिले में क्रमश: 78 और 54 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। शेष 10 जिलों में नए मामलों की संख्या 50 से कम रही।

बुलेटिन के मुताबिक गत 24 घंटे में केवल गुंटूर जिले में कोविड-19 के एक मरीज की मौत हुई।

गौरतलब है कि राज्य में अबतक 1.11 करोड़ नमूनों की जांच की गई है, जिनमें 7.88 प्रतिशत नमूनों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।