अमरावती : आंध्र प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,068 नए मामले सामने आने के साथ ही प्रदेश में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 19,64,117 तक पहुंच गई।

स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान आंध्र प्रदेश में 2,127 मरीज संक्रमणमुक्त हुए, जिसके साथ ही अब तक 19,29,565 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं, इसी अवधि में कोविड-19 के 22 मरीजों ने दम तोड़ दिया। प्रदेश में अब तक 13,354 लोग इस घातक वायरस के चलते जान गंवा चुके हैं।

बुलेटिन के मुताबिक, प्रदेश में फिलहाल 21,198 मरीज उपचाराधीन हैं।

इस बीच, प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) अनिल कुमार सिंघल ने संक्रमण के मामलों को देखते हुए राज्य में कोविड रात्रि कफ्र्यू की अवधि को 14 अगस्त तक विस्तार दिए जाने का आदेश जारी किया है।