अमरावती, 21 अगस्त (भाषा) आंध्र प्रदेश के पुतालापट्टू निर्वाचन क्षेत्र में एक निजी कृषि उत्पाद कम्पनी की डेयरी में बृहस्पतिवार देर रात अमोनिया गैस के रिसाव से कम से कम 20 कर्मचारी बीमार पड़ गए। इनमें अधिकतर महिलाएं हैं।

पुलिस ने बताया कि तीन पीड़ितों को तिरुपति के रुइया अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं पांच पड़ोसी राज्य तमिलनाडु के वेल्लोर स्थित सीएमसी अस्पताल में भर्ती हैं।

उन्होंने बताया कि बाकी मरीजों का इलाज चित्तूर के सरकारी अस्पताल में चल रहा है।

चित्तूर के जिलाधिकारी नारायण भारत गुप्ता और पुलिस अधीक्षक सेंथिल कुमार ने डेयरी का दौरा किया और बचाव अभियान का निरीक्षण किया।

गुप्ता के अनुसार गैस रिसाव उस समय हुआ जब वहां वेल्डिंग का कुछ काम चल रहा था।

उन्होंने कहा, ‘‘ हमने जांच के आदेश दे दिए हैं और उसके बाद ही हादसे का सही कारण पता चल पाएगा। संभावित मानवीय लापरवाही के दृष्टिकोण से भी जांच की जाएगी।’’

उन्होंने बताया कि बीमार पड़े कर्मचारियों की हालत स्थिर है।