अमरावती : आंध्र प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 2,209 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19,78,350 हो गयी जबकि इस दौरान 22 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 13,490 पर पहुंच गयी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी।

बुलेटिन के मुताबिक बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 1,896 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 19,44,267 हो गयी। राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 20,593 हो गयी। बुलेटिन के मुताबिक आंध्र प्रदेश में अब तक 2.50 करोड़ नमूनों की कोविड-19 जांच हो चुकी है।

संक्रमण के नये मामलों में पूर्वी गोदावरी जिले में सर्वाधिक 438 नये मामले सामने आए। इसके बाद चित्तूर में 382, एसपीएस नेल्लोर में 307, कृष्णा में 243, प्रकाशम में 184, गुंटूर में 183, पश्चिम गोदावरी में 140 और विशाखापत्तनम में कोरोना वायरस संक्रमण के 135 नये मामले सामने आए। संक्रमण की दर 7.7 प्रतिशत है। संक्रमण से ठीक होने की दर 98.4 प्रतिशत हो गयी है जबकि मृत्यु दर 0.68 प्रतिशत बनी हुई है।