अमरावती (आंध्र प्रदेश) : आंध्र प्रदेश में शनिवार सुबह नौ बजे समाप्त हुए 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 2,053 नए मामले आए, जबकि 23 मरीजों की मौत दर्ज की गई।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में इसके साथ ही अबतक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 19,66,175 हो गई है, जिनमें से 19,31,618 संक्रमण मुक्त हो चुके हैं जबकि 13,377 लोगों की मौत हुई है। विभाग के मुताबिक, इस समय राज्य में 21,180 मरीज उपचाराधीन हैं।

बुलेटिन के मुताबिक, पूर्वी गोदावरी जिले में सबसे अधिक 364 नए मामले आए जबकि कृष्णा में 325, चित्तूर में 284, प्रकाशम में 242, गुंटुर में 182, एसपीएस नेल्लोर में 173, कडपा में 140 और पश्चिम गोदावरी में 127 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि गत 24 घंटे के दौरान हुई।

विभाग ने बताया कि इस अवधि में चित्तूर में पांच, कृष्णा में चार, प्रकाशम और एसपीएस नेल्लोर में तीन-तीन, पूर्वी गोदावरी-गुंटूर-कुर्नूल में दो-दो और श्रीकाकुलम-विशाखापत्तनम में एक-एक मरीज की मौत हुई।