अगरतला, : त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने 23 जून को होने वाले उपचुनाव में 95 प्रतिशत मत प्राप्त कर जीत हासिल करने की उम्मीद जतायी है। इसके साथ ही उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री व भारतीय जनता पार्टी नेता पुष्कर सिंह धामी का रिकॉर्ड तोड़ने की उम्मीद जतायी जिन्हें हाल में हुए उपचुनाव में 93 प्रतिशत वोट मिले थे।

राज्यसभा सदस्य साहा को अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले, मई में बिप्लब कुमार देब की जगह मुख्यमंत्री बनाया गया। वह टाउन बरडोवाली क्षेत्र से उपचुनाव लड़ रहे हैं।

साहा ने मंगलवार रात चुनाव अभियान के दौरान कहा, 'उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को उपचुनाव में 93 प्रतिशत वोट मिले। घर-घर जाने के अभियान के दौरान मुझे मतदाताओं से जो जानकारी मिल रही है, उसके हिसाब से मुझे 95 प्रतिशत वोट मिलेंगे।'

उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें 95 प्रतिशत वोट मिलने की उम्मीद क्यों है।

साहा ने कहा, 'भाजपा साल भर से जनता के लिए काम कर रही है। ऐसे में, वे हमें वोट क्यों नहीं देंगे?”