पोर्ट ब्लेयर: अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में 25 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद महामारी के कुल मामले बढ़कर 7,043 हो गए हैं जबकि एक व्यक्ति की मौत होने से मृतकों की संख्या 119 पर पहुंच गई है।

एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि नए मामलों में से 20 संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के दौरान सामने आए जबकि संक्रमण के पांच मामले यात्रा करके हवाईअड्डे पर पहुंचे यात्रियों में सामने आए।

अधिकारी ने बताया कि 36 और लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं और इसके साथ ही संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या 6,781 हो गयी है।

उन्होंने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में अब भी 143 मरीज उपचाराधीन हैं। इनमें से 134 मरीज दक्षिण अंडमान जिले और नौ उत्तर तथा मध्य अंडमान जिले में हैं। निकोबार जिला अब कोरोना वायरस से मुक्त है।

प्रशासन ने अभी तक कोविड-19 के लिए 3,87,871 नमूनों की जांच की है और संक्रमण दर 1.82 प्रतिशत है।