प्रधानमंत्री ने (NDA सांसदों की बैठक के दौरान) यह भी कहा कि UPA का नाम छिपाने के लिए I.N.D.I.A का गठन किया गया है क्योंकि 2G, कॉमनवेल्थ समेत कई घोटाले UPA के नाम से जुड़े हैं। I.N.D.I.A का गठन लोगों को गुमराह करने के लिए किया गया है: भाजपा सांसद और पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष

आज झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के NDA सांसदों की बैठक हुई। बैठक में हर राज्य से जुड़े दो-दो वीडियो दिखाए गए, एक वीडियो में केंद्र सरकार द्वारा इन राज्यों में किए गए विकास कार्यों को दिखाया गया और दूसरे वीडियो में इन राज्यों में यहां की सरकारों द्वारा किए गए भ्रष्टाचार को…