उमेश पाल हत्याकांड में कई दिनों से फरार चल रहे माफिया अतीक अहमद के बेटे असद को आज पुलिस की STF टीम ने झांसी में मार गिराया। वह उमेशपाल हत्याकांड में फरार चल रहा था।

असद के साथ STF ने अन्य शूटर गुलाम को भी ढेर कर दिया। एनकाउंटर करने वाली टीम में कुल 12 पुलिसकर्मी शामिल थे। टीम का नेतृत्व STF के DSP नवेंदु कुमार और DSP विमल कुमार सिंह कर रहे थे। इस मामले पर अब यूपी पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही है। इस बाबत पुलिस ने बताया कि असद और गुलाम अतीक अहमद और अशरफ को हमला कर छुड़ाना चाहते थे। 

इस एनकाउंटर को लेकर यूपी पुलिस के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि असद अतीक अहमद और अशरफ के काफिले पर हमला कर छुड़ाना चाहता था। इस कारण नियमों के मुताबिक कार्रवाई की गई। पुलिस द्वारा जवाबी कार्रवाई में असद और गुलाम की मौत हो गई। प्रशांत कुमार ने कहा कि आगे भी पुलिस द्वारा अपराध के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस ने बताया कि एनकाउंटर में मारे गए अपराधियों के पास से विदेशी हथियार बरामद किया गया है।