गोरखपुर (उप्र) : उत्‍तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने शनिवार को गरीब मरीजों को बेहद महत्वपूर्ण करार देते हुए चिकित्सकों से उनका इलाज करते समय इसे ध्यान में रखने को कहा।

स्वास्थ्य विभाग संभाल रहे उप मुख्‍यमंत्री ने समीक्षा बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आयुष्मान योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनाने की प्रक्रिया में तेजी लाने और शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के निर्देश दिए।

उन्‍होंने कहा, “गरीब मरीज हमारे लिए महत्वपूर्ण और अति विशिष्ट हैं और यह भावना सभी चिकित्सकों और कर्मचारियों को उपचार प्रदान करते समय होनी चाहिए। किसी भी मां और नवजात बच्चे को 48 घंटे से पहले छुट्टी नहीं दी जानी चाहिए।'

उप मुख्‍यमंत्री गोरखनाथ मंदिर भी गए और पूजा अर्चना की।

उन्होंने भटहट में स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया और ओपीडी रजिस्टर, दवाओं की उपलब्धता और क्षय रोगियों के उपचार का निरीक्षण किया। गुलरिहा के एक सरकारी स्‍कूल में चौपाल के दौरान पाठक ने मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ द्वारा कराये जा रहे विकास कार्यों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों की चर्चा की। उन्‍होंने कहा कि सरकार गरीबों और जरूरतमंदों के लिए काम कर रही है।