उत्तर प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान प्रदेश के 38 जिलों में जारी है। प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने शाहजहांपुर में सुबह सबसे पहले मतदान किया। वोट डालने के बाद उन्होंने दावा किया कि इस चुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चित है।

शहर के प्रताप इन्क्लेव कालोनी स्थित बूथ पर मतदान के बाद सुरेश खन्ना ने कहा कि जनता ने विकास का साथ देने का मन बना लिया है। ऐसे में नगरीय निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवारों की जीत तय है।

गौरतलब है कि शाहजहांपुर अब नगर निगम हो गया है। ऐसे में महापौर के लिए यहां पहली बार चुनाव हो रहा है और प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने भी सुबह सबसे पहले मतदान करके सभी मतदाताओं से वोट डालने की अपील की।