गुवाहाटी, नौ दिसंबर (भाषा) हॉकी विश्व कप की ट्रॉफी अपने देशव्यापी दौरे के तहत असम के सबसे बड़े शहर गुवाहाटी पहुंची । ट्रॉफी की यात्रा मेजबान ओडिशा से शुरू होकर वहीं खत्म होगी ।

ट्रॉफी यहां मणिपुर की राजधानी इम्फाल से बृहस्पतिवार को पहुंची और इसे शहर में घुमाया गया ।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार शीर्ष सरकारी अधिकारियों और असम हॉकी के महासचिव तपन कुमार दास ने ट्रॉफी का स्वागत किया। ट्रॉफी का काफिला जैसे ही गुवाहाटी यूनिवर्सिटी के पास से गुजरा , छात्रों और शिक्षकों ने उसका स्वागत किया ।

इसके बाद ट्रॉफी भेटापारा स्थित हॉकी स्टेडियम पहुंची जहां खिलाड़ियों और अधिकारियों ने इसकी अगवानी की ।

बाद में कामख्या मंदिर परिसर में ट्रॉफी को झारखंड हॉकी अधिकारियों को सौंपा गया जो इसे झारखंड ले जायेंगे ।

ओडिशा में पुरूष हॉकी विश्व कप 13 से 29 जनवरी तक होना है । ट्रॉफी 21 दिन के सफर में 13 राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश से गुजरेगी ।