मुंबई : शिवसेना के राज्यसभा सदस्य संजय राउत शुक्रवार को मुंबई स्थित पात्रा चॉल पुनर्विकास परियोजना से जुड़े धनशोधन के मामले में विशेष अदालत के समक्ष पेश हुए।

मामले में नौ नवंबर को जमानत मिलने के बाद राउत पहली बार विशेष न्यायाधीश आर.एन.रोकड़े के समक्ष पेश हुए।

जमानत की शर्तों के मुताबिक राउत को मामले की सुनवाई के दौरान अदालत के समक्ष पेश होना है। मौजूदा समय में आरोप तय करने के लिए निचली अदालत में सुनवाई चल रही है। अदालत ने इस मामले की सुनवाई 24 जनवरी के लिए स्थगित कर दी।

उल्लेखनीय है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मुंबई के उपनगर गोरेगांव स्थित पात्रा चॉल के पुनर्विकास परियोजना में हुई वित्तीय अनियमितता में राउत की कथित भूमिका के मद्देनजर उन्हें इस साल अगस्त में गिरफ्तार किया था।