आइजोल: मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरमथंगा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा है कि भारत को उथल-पुथल का सामना कर रहे पड़ोसी देश म्यांमा में शांति बहाल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने बुधवार को नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री से मुलाकात कर म्यांमा राजनीतिक संकट समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

बैठक के दौरान जोरमथंगा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि भारत को म्यांमा में शांति बहाल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए।

अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार पड़ोसी देश में शांति बहाल करने के लिए प्रयास करेगी।

म्यांमा की सेना ने पिछले साल फरवरी में लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित आंग सान सू ची की सरकार का तख्तापलट करके सत्ता पर नियंत्रण कर लिया था, जिसके बाद से म्यांमा के 30 हजार से अधिक लोग मिजोरम में शरण ले चुके हैं।