मेदिनीनगर (झारखंड), :झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार सूखा प्रभावित प्रखंडों में किसानों को फसल राहत योजना का लाभ मुहैया कराने के लिए उनकी पहचान शुरू करने को पूरी तरह तैयार है।

उन्होंने पलामू जिले में खतियानी जौहर यात्रा के दूसरे दिन एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने इस साल राज्य के 22 जिलों में 226 प्रखंडों को सूखाग्रस्त घोषित किया है।

उन्होंने कहा, ‘‘लगभग 30 लाख पंजीकृत किसानों को जल्द फसल राहत योजना के तहत लाभ प्रदान किया जाएगा। योजना के लिए पलामू जिले में 1.13 लाख किसानों की पहचान की जा चुकी है।’’

उन्होंने स्थानीय शिवाजी मैदान में झारखंड मुक्ति मोर्चा द्वारा आयोजित जनसभा में कहा कि पशुधन ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और पुलिस को पशुपालन विभाग के साथ मिलकर पशु तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।