रांची। राजधानी रांची के बाजार होली के रंगों में रंगने लगे हैं। लोगों ने होली की तैयारियां शुरू कर दी है। दुकानें सज-धज कर तैयार है, जहां अनेकों तरह के मुखोटा और तरह-तरह के गुलाल दिख रहे हैं।

बच्चों को लुभाने के लिए होली के बाजारों में स्पाइडर मैन करेक्टर वाले गन, मोनो फिश वाटर टैंक, पब्जी गन, कैप्टेन अमेरिका और मेजिकल गन दिख रहे हैं। इसके अलावे छोटे और बड़े पिचकारी भी बाजार में उपलब्ध हैं। बाजार में मौजूद इन पिचकारी की कीमत 40 से 1600 रुपयों के बीच है। बाजार में थंडर मटका गुलाल भी मौजूद है, जिसकी कीमत 1300 रूपए से शुरू होता है।

इस मटके को दबाने पर कलरफूल गुलाल निकलते हैं। मेजिक गन गुलाल की कीमत 300 रूपए है। इसके साथ ही कलर स्मोक हैंड पायरो गन की कीमत 1100 रूपए से शुरू है। लोगों की डिमांड पर डरवाने मास्क और मलिंगा बाल भी बाजार में उतारे गए हैं। जबकि होली है और बुरा ना मानो होली है लिखे हुए टी-शर्ट 100 रुपये में मिल रहे हैं।

बाजार में इस साल नेचुरल और हर्बल गुलाल का क्रेज भी काफी ज्यादा है। होली के आते ही लोग अपने स्किन को लेकर काफी सतर्क हो जाते है। इस वजह से भी हर्बल गुलाल की डिमांड काफी बढ़ी है। रंग-बिरंगे गुलाल की बात करें तो ये सिंगल पैकेट के साथ-साथ पांच पिस के सेट में बिक रहे हैं। मार्केट में हरा, गुलाबी-पीला, लाल, नीला, पर्पल जैसे अनेकों रंग मिल रहे हैं और इनकी कीमत 100 से 500 के बीच है।