हमारा प्रयास है कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को हम ज्यादा से ज्यादा रोज़गार दे पाएं, उन्हें राहत मिले, पलायन न हों। इसलिए उन्हें रोज़गार उपलब्ध कराने के लिए कई योजनाओं का निर्देश दिया है। पेंशन को भी अब एक महीने पहले देने का निर्णय लिया है: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

मुख्यमंत्री ने 1 लाख कुंआ व 1 लाख तालाब निर्माण, हर गांव में 5 योजना शुरू करने, सभी विभागों को मिलकर 2 हज़ार करोड़ से अधिक की योजना बनाने, गांव में कच्चे काम से रोक हटाने एवं पेंशन की राशि हर माह की 5 तारीख को निर्गत करने का आदेश दिया है: झारखंड CMO