जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह राजौरी के बुद्ध खनारी गांव पहुंचे। उन्होंने कहा, "इस पूरी घटना को रेकी के बाद अंजाम दिया गया है। उनका कोई नेटवर्क होगा जिससे गांड़ी की गतिविधि की जानकारी उनके पास थी। उन लोगों ने बारिश के बावजूद भी घटना को अंजाम दिया। हमे इसमें 3-5 लोगों के शामिल होने की आशंका है। हम लोकल सपोर्ट की निशानदेही कर रहे हैं।"

आतंकवादियों का समर्थन करने और उन्हें शरण देने के आरोप में 221 लोगों को हिरासत में लिया गया और 6 को गिरफ्तार किया गया है। सेना के ट्रक हमले और डांगरी हमले में भी चीनी हथियारों का इस्तेमाल हुआ था: दिलबाग सिंह, DGP जम्मू-कश्मीर