अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा के बजट सत्र के पहले कांग्रेस ने अपने सचेतक, उपसचेतक समेत 4 प्रवक्ताओं के नाम घोषित किए हैं। पार्टी ने कोषाध्यक्ष की भी नियुक्ति कर अपने 17 विधायकों में से 13 को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंप दी हैं।



कांग्रेस ने बिजापुर से जीते सीजे चावडा को विधानसभा में सचेतक बनाया है। चावडा का नाम पूर्व में नेता प्रतिपक्ष के तौर पर चर्चा में था। लेकिन, पार्टी नेतृत्व ने नेता प्रतिपक्ष के तौर पर अमित चावडा और शैलेष परमार को उपनेता प्रतिपक्ष घोषित किया था।

पार्टी ने सीजे चावडा को सचेतक बनाने के साथ तीन उपसचेतक बनाए हैं। उप सचेतकों में डॉ. किरीट परमार, विमल चुडास्मा और इमरान खेडावाला के नाम शामिल हैं। इसके अलावा दिनेश ठाकोर को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। कांति खराडी को सचिव और चार प्रवक्ता बनाए गए हैं। चार प्रवक्ताओं में डॉ. तुषार चौधरी, जिग्नेश मेवाणी, गेनीबेन ठाकोर और अनंत पटेल के नाम शामिल हैं।

इस तरह कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में जीते 17 में से 13 विधायकों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंप कर जातीय और क्षेत्रीय संतुलन स्थापित करने की भरपूर कोशिश की है।