सियोल, छह दिसंबर (एपी) उत्तर कोरिया की सेना ने कहा कि उसने सीमावर्ती इकाइयों को अंतर्देशीय सीमा क्षेत्र में दक्षिण कोरियाई गोलीबारी के अभ्यास के जवाब में लगातार दूसरे दिन समुद्र में तोपों से फिर गोले दागने का आदेश दिया है।

उत्तर कोरिया के उसकी पश्चिमी व पूर्वी समुद्री सीमा में तोपों से करीब 130 गोले दागने के एक दिन बाद उत्तर कोरियाई पीपुल्स आर्मी जनरल स्टाफ ने यह बयान दिया है।

उत्तर कोरिया के इस कदम से दोनों पड़ोसियों के सबंध और तनावपूर्ण होने की आशंका है।

उत्तर कोरिया के एक अज्ञात सैन्य प्रवक्ता ने बताया कि उत्तर कोरिया को सीमा क्षेत्र में दक्षिण कोरियाई तोपों के अभ्यास के संकेत मिले हैं और इसलिए तोपों से मंगलवार को गोलाबारी की योजना दक्षिण कोरिया के लिए एक चेतावनी है।

तटीय शहर चीयोवान के नजदीक दक्षिण कोरिया सोमवार से बुधवार तक सैन्य अभ्यास कर रहा है, जिसके जवाब में उत्तर कोरिया की ओर से यह कार्रवाई की गई।

उत्तर कोरिया की सेना ने सोमवार को कहा कि उसने अपनी पश्चिमी व पूर्वी तटीय इकाइयों को चेतावनी के तौर पर तोपों से गोले दागने का निर्देश दिया है, क्योंकि चीयोवान क्षेत्र से दक्षिण-पूर्व में दक्षिण कोरिया के दर्जनों प्रक्षेप्य (प्रोजेक्टाइल) दिखने की बात सामने आई है।

एपी