नयी दिल्ली : भारत ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के दश्त-ए-बारची स्थित शिक्षण संस्थान पर हुए आतंकवादी हमले की शनिवार को कड़ी निंदा की।

इस हमले में 20 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी और दर्जनों अन्य घायल हुए थे।

काबुल से आई खबरों के मुताबिक काज शिक्षण केंद्र पर शुक्रवार को आत्मघाती हमला किया गया था और अधिकतर पीड़ित छात्राएं हैं।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, ‘‘हम काबुल के दश्त-ए-बारची में कल हुए आतंकवादी हमले से दुखी हैं। हमारी संवेदनाएं पीड़ितों के परिवारों के साथ है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘शिक्षण संस्थाओं के निर्दोष विद्यार्थियों को लगातर निशाना बनाए जाने की भारतीय कड़ी निंदा करते हैं।’’