‘आमिर’ और ‘शैतान’ जैसी फिल्मों में दमदार अभिनय कर चुके राजीव खंडेलवाल का कहना है कि कहानी और माध्यम के बीच बने रहने की क्षमता स्टारडम से अधिक महत्वपूर्ण है और इसलिये उनका न तो स्टार बनने का सपना है और न ही कोई मंशा ।. राजीव ने पीटीआई-भाषा के साथ एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘मेरे शब्दकोश में ‘स्टार’ जैसा कोई शब्द नहीं है। स्टार बनने का न तो मेरा कभी सपना रहा है और न ही मेरी मंशा ।