2 अक्टूबर यानी आज फिल्म आदिपुरुष का टीजर शाम 7 बजे अयोध्या में लॉन्च किया जाएगा। फिल्म के टीजर को लेकर फैंस बेहद एक्साइटेड हैं।

प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या में टीजर लॉन्च की तैयारियां जोरों पर हैं। इस इवेंट के लिए सरयू नदी तट पर खास इतजाम किए गए हैं, जिनकी फोटोज सोशल मीडिया पर सुर्खियों में हैं।

लॉन्च ईवेंट बेहद ग्रैंड लेवल पर ऑर्गेनाइज किया गया है, जिस वजह से फायर फोर्स और पुलिस के इंतजाम भी किया गया है। फायर फोर्स की टेस्टिंग चालू हो गई है।

पुल से एंट्री करेंगे VIP और स्टार कास्ट

 

भव्य लॉन्च इवेंट के लिए खास पुल तैयार कराया गया है, जिसके ऊपर से गुजरकर VIP और स्टारकास्ट एंट्री करेंगे। यह पुल खासतौर पर इस इवेंट के लिए तैयार किया गया है।

टीजर लॉन्च के लिए तैयार किया गया पुल बेहद भव्य है, जिसपर फूलों से सजावट की गई है। पुल के अलावा टीजर लॉन्च इवेंट के लिए स्टेज तैयार कराया गया है, जिस पर भव्य लाइट्स लगाई हैं।

पानी से बाहर आएगा 50 फीट का पोस्टर

 

सरयू नदी के बीचो-बीच खास पोस्टर लॉन्च की तैयारी की जा रही है। माना जा रहा है कि नदी के बीच 50 फीट का पोस्टर सेट किया जा रहा है,जो लॉन्च के टाइम नदी से बाहर निकलेगा।

जिसके लिए खास टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। 2 अक्टूबर की शाम 7 बजे फिल्म के टीजर को भव्य तरीके से 5 भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।

12 जनवरी 2023 को रिलीज होगी फिल्म

आदिपुरुष प्रोडक्शन टीम ने नवंबर 2021 में ही फिल्म की शूटिंग कंप्लीट कर ली थी। लेकिन फिल्म का फोकस विजुअल इफेक्ट्स पर था, जिस वजह से मेकर्स को फिल्म तैयार करने में लंबा समय लग गया।

पहले फिल्म को 2022 में रिलीज किया जाना था, लेकिन अब आदिपुरुष के 12 जनवरी 2023 को रिलीज किया जाएगा।

आदिपुरुष का बजट प्रभास की फिल्म बाहुबली से भी ज्यादा है, ऐसे में मेकर्स को इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं।