नयी दिल्ली : जम्मू-कश्मीर में अगले साल विधानसभा चुनाव हो सकते हैं। सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

जम्मू-कश्मीर की अंतिम मतदाता सूची 25 नवंबर को प्रकाशित हुई थी, जिससे चुनावों का मार्ग प्रशस्त हुआ था। साल 2019 में संविधान का अनुच्छेद 370 निष्प्रभावी करके जम्मू-कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित किए जाने बाद यह पहला विधानसभा चुनाव होगा।

सूत्रों ने कहा कि अगले साल गर्मी में सुरक्षा परिदृश्य को ध्यान में रखते हुए चुनाव हो सकते हैं।