केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के क्रियान्वयन पर तेज गति से काम हो रहा है तथा इस साल सरस्वती पूजा (जनवरी के अंतिम सप्ताह तक) तक प्रारंभिक अवस्था, बालवाटिका से दूसरी कक्षा तक और पांच साल की नई शिक्षण एवं पठन पाठन सामग्री तथा पाठ्यपुस्तक आ जायेंगी।. उन्होंने कहा कि 2047 में विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने को लेकर नई पीढ़ी को इन्हें देखना चाहिए।