साप्ताहिक राशिफलपं. अशोक दीक्षित

दिनांक 20 से 26 नवम्बर, 2022

यह राशिफल जन्मकालीन चंद्र राशि पर आधारित है। जिनकी जन्मकालीन राशि ज्ञात नहीं है वे नाम राशि के आधार पर पढ़ सकते हैं।

मेष- इस सप्ताह प्रतिस्पर्धात्मक और चुनौतिपूर्ण रहेगा। अनावश्यक छोटी सी बात या घटनाक्रम को बृहद रूप में देखेंगे। किसी व्यावसायिक सौदे में व्याप्त उलझनों में अधिक उलझने की अपेक्षा उससे मुँह मोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश करेंगे। आर्थिक गणित थोड़ी असंतुलित सी होने लगेगी। किसी भुगतान को लेकर भारी संशय मन में उत्पन्न हो सकते हैं। स्वास्थ्य का स्तर मध्यम रहेगा। राशि से अष्टम में स्थित सूर्य बुध और शुक्र कोई तात्कालिक रोग का संकेत दे रहे हैं। जिसका निदान भी थोड़ा बिलंव से होगा। पारिवारिक संबंधों में अनावश्यक विरोध किसी गलत फहमी के कारण हो सकता है। नई नौकरी के लिए अभी थोड़ी प्रतीक्षा करना उचित होगा। नूतन कार्यावसर के लिए थोड़ा आपको अपने व्यहार और क्रिया-कलाप में परिवर्तन लाना होगा। कुछ लोगों की अतिरिक्त प्रसंशा करनी होगी। राशि से दूसरे और बारहवें वक्री ग्रहों का गोचर इस सप्ताह को विशिष्ट बना रहा है। धन के खर्च या उपयोग के मामले में भावनाओं से ऊपर उठकर मितथ्यतता से काम लेना होगा। वहीं दूसरी तरफ अपनी वाक-क्षमता को समृद्ध रखने की आवश्यकता है, अन्यथा कहना कुछ चाहेंगे, पर मुँह से कुछ और ही निकलेगा और बेमतलब किसी की नाराजगी सहनी पड़ सकती है। गुप्त शत्रु जनित बाधा आ सकती है। अपनी योजना को गुप्त रखें। नौकरीपैशा हैं तो व्यक्तिगत समस्या से ऊपर उठकर कार्य को प्राथमिकता देवें।

वृषभ- यह सप्ताह आपकी योग्यता और धैर्य की परीक्षा लेने वाला है। कम से कम घर-परिवार में तो हँसने और खुश रहने की कोशिश करनी होगी। अच्छा रहेगा यदि आप परिजनों या प्रिय मित्रों के साथ मनोरंजक समय व्यतीत करें। जीवनसाथी की बातों और भावनाओं की अनदेखी न करें। किसी तीसरे रिश्ते को लेकर उनकी नजरों से देखेंगे तो उनके और आपके दोनों के लिए उत्तम होगा। यदि कोई यांत्रिक कार्य करते हैं या वाहनादि चलाते हैं तो सावधानी अवश्य रखें। आमदनी की प्राप्ति या उगाही में वणिक-कौशल अपनाना होगा। अपनी मजबूरी प्रकट करने में लज्जा न करें। बाहरी अवसरों और लाभ की संभावनाओं को गंभीरता से लेवें। व्यावसायिक यात्रा यदि योजनाबद्ध करेंगे तो  उचित होगा। व्यर्थ के लोगों व कार्यों से स्वयं को दूर रखें, अन्यथा दुनिया के घरों में दीप जलेंगे परंतु आपके घर में अंधेरा होगा। यदि कोई साझेदारी में कार्य करते हैं तो दैनिक आय-व्यय और विक्रय पद्धति में संशोधन करना आवश्यक है। आपके लिए चंद्रमा इस सप्ताह थोड़े कठिन रहेंगे। काम आसानी से या सहज प्रयास से नहीं हो पाएंगे, कुछ अतिरिक्त प्रयास और चतुराई प्रयोग में लेनी होगी। राशि स्वामी अब उदित होने वाले हैं इसलिए व्यक्तिगत प्रमाद और लापरवाही से स्वयं को मुक्त करने की कोशिश करें। अपनी दैनिक दिनचर्या को न केवल व्यावसायिक अपितु स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से भी उत्तम करना आवश्यक है। सप्तहारंभ में धन लाभ होगा। किसी निवेश का पर्याप्त फायदा भी लिया जा सकता है। उन रिश्तों और संबंधों में नीति प्रयोग की आवश्यकता है। जिनमें कृतहनता की संभावना है। नौकरीपैशा हैं तो अपनी अहमियत सिद्ध करने हेतु कुछ विशेष करना होगा।

मिथुन- यह सप्ताह आपकी उन्नति और भावी संभावनाओं पर सकारात्मक विचार और चिंतन करने का है। राशि स्वामी बुध अभी भी सूर्य के प्रभाव में हैं। समय आपको चेतावनी और संकेत दे रहा है कि आप अपनी जीवनचर्या और कार्य पद्धति में आवश्यक संशोधन करेंगे। ऐसे लोगों से दूरी न रखें जो आपकी अर्थ-लाभ और व्यवसायिक वृद्धि में सहायक हो सकते हैं। पारिवारिक रूप से माहौल सामान्य रहेगा परंतु जीवनसाथी से किसी सामान्य से विशेष पर नाराजगी का दौर एक-दो दिन रह सकता है। कार्य प्रणाली में थोड़ा नवाचार को बढ़ाना होगा। राशि से अष्टम शनि  व बाहरवें वक्री मंगल स्वास्थ्य संबंधी थोड़ी सी चिंता दे सकते हैं और आपको आवश्यक चिकित्सा जांच करवाकर का संशय दूर करना होगा। संतान के कार्य प्रदर्शन को लेकर थोड़ा सा उद्वेग हो सकता है परंतु आपकी ईश्वर भरोसे कुछ बातों को छोड़कर अन्य दिशा में सोचकर आगे निकलना होगा। अपने बैंक खातों को सुव्यवस्थित करने में लापरवाही न करें कहीं योग्यता संबंधी किसी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ सकता है। अनावश्यक या अतिरिक्त खर्च परहेज करना ही उचित होगा। विवेक पूर्वक सभी अवसरों व कार्यों को साधना होगा। इन दिनों लाभ के प्रतिशत की अपेक्षा कार्य संपादन में अधिक रुचि रखें, यश प्राप्ति का अभी यही तरीका है। कहीं कोई ऋण प्राप्ति का प्रयास चल रहा है तो सफलता मिल सकती है। नौकरी करते हैं तो कार्य संपादन के साथ प्रदर्शन पर भी ध्यान देना होगा।

कर्क- यह सप्ताह व्यवसायिक मेलजोल बढ़ाने का है। कुछ पुराने संबंधों को भी पुनर्जीवित करना होगा। अपनी कार्यप्रणाली व कार्यतंत्र में सुधार करना होगा। अभी पारिवारिक विषयों में ना उलझें तो ही बेहतर होगा। परिजनों के मध्य एक कुशल व्यवस्था की भूमिका निभाने की कोशिश करें। आपकी पद-प्रतिष्ठा पर आवश्यक कुछ प्रश्न खड़े हो सकते हैं। आप अभी अपने कुछ सम्पर्कों को प्रयोग में लेने में कोताही ना बरतें। कार्य साधन को अधिक महत्व देना चाहें, इसके लिए किसी भी सीमा तक जाना पड़े। काम को कल पर टालने की प्रकृति घातक और हानिकारक हो सकती है। परिजनों में किसी के स्वास्थ्य की चिंता हो सकती है। संतान की बात पूरी सुनकर समझने की कोशिश करें। अपनी राय और मत को लिखित रूप में प्रस्तुत करने की कोशिश करनी होगी। नई नौकरी की तलाश है तो जो भी अवसर हो उसकी बारीकी की जांच अवश्य करें। व्यावसायिक रूप से अपने नियमित व्यवस्था को मजबूत और व्यवस्थित करना होगा। इन दिनों जो भी ग्राहक मिलेंगे थोड़े चतुर होंगे, इसलिए आप व्यवहार में भी चेतन्यता रखें। राशि से दशमस्थ राहु से चंद्रमा प्रभावित रहेंगे। कोई अनावश्यक आक्षेप आप पर आ सकता है, इसलिए अपनी क्रिया-विधि के प्रमाण और साक्ष्य सुरक्षित अवश्य रखें। किसी भी स्थिति में असत्यता का सहारा न लेवें। अधिनस्थ वर्ग के क्रिया-कलापों का निरीक्षण और आकलन करना होगा। स्वास्थ्य की थोड़ी चिंता हो सकती है। नौकरीपेशा हैं तो किसी भी घटना या व्यक्ति को सामान्य न समझे।             

सिंह- यह सप्ताह सामान्य से थोड़ा अधिक व्यस्ततम और नीति प्रयोग वाला है। अपना हित व स्वार्थ को वरीयता देवें। रूका हुआ धन प्राप्त होगा और नूतन लाभ का अवसर भी प्राप्त होगा। अपनी योग्यता का प्रसार और लाभ लेने हेतु सशक्त योजना का निर्माण व क्रियान्वयन आवश्यक है। मित्रों के भरोसे कोई बड़ा जोखिम न लेवें। शेयर-सट्टे का व्यापार करते हैं तो क्रय-विक्रय में विवेक का प्रयोग करें। कार्य-व्यवसाय में कर्मचारियों के कार्य प्रदर्शन का निरीक्षण आवश्यक है। कोई कर्मचारी की लापरवाही नुकसान का कारण बन सकती है। घर-परिवार में खर्चा बढ़ेगा। सुख-सुविधाओं का नवीनीकरण या परिवर्तन कर सकते हैं। शत्रुओं की बाधा कम होने लगेगी। कार्यक्षेत्र में प्रत्यक्ष विरोध अब कम होने लगेगा, आपका पलड़ा अब भारी पड़ने लगेगा। अपना अधिकांश समय अपने लिए ही सुरक्षित करें। व्यर्थ के कामों व लोगों से तटस्थता रखें। राशि से दशमस्थ मंगल और चौथे राशि स्वामी सूर्य आपकी सार्वजनिक और व्यावसायिक क्षेत्रों में उपयोगिता बढ़ा रहे हैं। इसका अधिकाधिक लाभ आपके बुद्धि चातुर्य पर ही निर्भर होगा। घर में नए रिश्तेदारों का आगमन होगा। अब आप उनकी सामर्थ्य से ऊपर अभिनंदन करेंगे। आगामी किसी मांगलिक आयोजन का तैयारी में समय व धन खर्च होगा। वरीष्ठ अधिकारियों द्वारा कोई नयी व महत्वपूर्ण जिम्मेदारी प्राप्त हो सकती है। जीवनसाथी की स्वास्थ्य संबंधी बाधाओं का निराकरण होने लगेगा। संतान के शिक्षा संबंधी किसी कार्य में अवरोध आ सकता है। नौकरीपेशा हैं तो परस्पर सहयोग का लेन-देन करेंगे। कार्य सिद्धि की कोशिश करें।

कन्या- यह सप्ताह सफलता और संतुष्टि देने वाला है। अर्थ प्राप्ति व लाभ हेतु सभी संभावित साधनों को प्रयोग में लेना होगा। स्वास्थ्य में सुधार होगा। जीवनसाथी के साथ संबंधों में माधुर्य बढ़ेगा। कहीं कोई पारिवारिक मनोरंजक यात्रा हो सकती है। जीवनसाथी के साथ परिवार को लेकर कोई घटनाक्रम चिंता का कारण हो सकता है अचानक से कहीं कोई निवेश की समस्या आएगी परंतु उसका कोई समाधान भी निकल आएगा पूर्व में कहीं गई बातें या वचन वर्तमान में कुछ विशेष क्रियाकलाप को प्रेरित करेगा। मित्रों के साथ मनोरंजक समय व्यतीत होगा और व्यावसायिक किसी नूतन संभावना पर विचार विमर्श होगा। बड़े बुजुर्गों की आपके किसी निर्णय पर असहमति सी रहेगी। हिसाब का लेखा-जोखा दो बार अवश्य जांचे। छोटी सी भी त्रुटि आपके लिए हानिकारक और आपकी विश्वसनीयता को प्रभावित कर सकती है। इस सप्ताह अपनी सर्वाधिक योग्यता का प्रदर्शन करना होगा। योग्यता या सामर्थ्य का ढिंढोरा न पीटे अपितु काम करके दिखाएं। समय पूर्व या असमय पर लक्ष्य का प्रकरिकरण अनावश्यक शत्रु उत्पन्न करने वाला होता है। राशि से त्रिकोण में शनि व मंगल की स्थिति साथीगणों में ईर्ष्या व द्वेष उत्पन्न कर देती है। अपनी प्रतिष्ठा या प्रतिष्ठा के गुणगान लोगों में अवश्य रखना होगा। नौकरीपेशा हैं तो चालाकी से दूसरों का मंतव्य जानने का प्रयास करें।

तुला-  इस समय व्यक्तिगत और व्यावसायिक कार्य में भावना के वशीभूत होने से बचना होगा। अतिरिक्त खर्चा अचानक से उत्पन्न होगा, उनसे बचना मुश्किल होगा परन्तु मितव्यता प्रयोग में लेकर परिस्थितियों को सम्भाला होगा। परिजनों के साथ धार्मिक यात्रा हो सकती है। राशि से अष्टम वक्री मंगल पर सूर्य आदि ग्रहों का प्रभाव उदर सम्बन्धी विकार उत्पन्न सकता है। खान-पान पर नियंत्रण रखें। व्यावसायिक मामलों में संचय ग्रहता में कोई तत्कालीन निर्णय न लेवें। कर्ज के लेनदेन की गति बड़ेगी। कार्य व्यवसाय में प्रतिस्पर्धा रहेगी, आपकी योग्यता को चुनौती मिलेगी। सप्ताह मध्य में कठिनता रहेगी। निर्णय लेने में थोड़ी कठिनाई रहेगी। सामने वाले के व्यावसायिक मनत्व को लेकर भ्रम रहेगा और आशंका रहेगी कि अमुक आपका द्वेषी है या हितैषी। इन दिनों कई मार्गों से छोटी-छोटी आय होगी, खर्चा भी प्रर्याप्त होगा। मौखिक व्यवहार की अपेक्षा लिखित व्यवहार पर भरोसा करें। आपकी किसी छोटी सी त्रुटि को विरोधी द्वारा उछालने का अवसर आ सकता है।

वृश्चिक - यह सप्ताह व्यवसाय गतिविधि बढ़ाने का है। समय का दुरुपयोग न होने दें। मीठा बोलने वाले और नये लोगों से सावधान रहें। अपने उच्च सम्पर्कों को गरिमा से लेवें और उनका सदुपयोग करने में पीछे न रहें। सन्तान के द्वारा कोई अवज्ञा पीड़ा कारक हो सकती है। दैनिक आय में गति तेज रहेगी, जीवनसाथी की इच्छा का सम्मान करना होगा और उनके लिये आपको कोई समझौता भी करना होगा। साझेदारी के व्यापार में धैर्य से काम लें। जल्दबाजी में कोई निर्णय न करें। ध्यान रहें, कभी-कभी गलती की नहीं जाती, हो जाती है। अचानक से लोग आपकी प्रशंसा करने लगेंगे जो कभी विरोधी थे। अपना हित सर्वोपरि रखें। अपनी प्रतिष्ठा का दुरुपयोग न करें और न होने दें। आप सर्वाधिक योग्यता बढ़ाने का प्रयास करें। कुछ नूतन यंत्रों व कर्मचारियों को अपने साथ जोड़ने में विलम्ब न करें। इस सप्ताह आने वाली अमावस्या किसी रिश्ते में खटास का कारण हो सकती है। राशि से पंचम में गुरु और सप्तम में वक्री मंगल का चन्द्रमा पर प्रभाव व्यक्तिगत जीवन में कोई बड़ा घटनाक्रम उत्पन्न कर सकता है। परिजनों में किसी की उपेक्षा आपको भारी पड़ सकती है। प्रेम सम्बन्धों में धैर्य व सावधानी से काम लेवें। यात्रा में सतर्क रहें, कोई चोरी व नुकसान हो सकता है। नौकरीपेशा हैं तो मान-सम्मान के साथ कार्यभार भी बढ़ेगा।

धनु- यह सप्ताह कार्य-व्यवसाय की गतिविधियों पर अधिक ध्यान देने वाला है। किसी के उकसाने या प्रेरित करने से कोई निर्णय न करें। अपनी जिम्मेदारी व अधिकृत कार्यों में समय प्रतिबद्धता का ध्यान रखें आए-व्यय के अनुपात को नियंत्रित रखना होगा नए व्यापारिक प्रस्ताव प्राप्त होंगे, दैनिक लाभ बढ़ेगा। व्यावसाय में अतिरिक्त निवेश बढ़ेगा और तात्कालिक कुछ धन प्रबंध भी करना होगा। स्वास्थ्य में सुधार होने लगेगा। सरकारी मामलों को नजर अंदाज न करें। सरकारी आपत्तियों पर विशेषज्ञों की राय अवश्य लेवें। जीवनसाथी किसी विषय पर आपको बाध्य कर सकते हैं। किन्हीं रिश्तेदारों की नाराजगी इस बात पर रहेगी कि आप उन्हें समय नहीं दे पा रहे।राशि स्वामी गुरु वक्री हंै और इस सप्ताह सिंह नवांश में रहेंगे। व्यर्थ प्रशंसा की कामना व्यक्तिगत जीवन में कष्ट या असुविधा का कारण बन सकती है। किसी श्रेष्ठ व्यक्ति का मार्गदर्शन अभी आपको लेना होगा। अपनी मानसिक उलझनों को साझा करें। नए व्यावसायिक लोगों को अपना वर्चस्व दिखाना ही होगा। राशि से बारहवें सूर्य -बुध व शुक्र आपकी बहुविधि व्यस्तता के कारण बनेंगे। किसी को हां और किस को ना करें, समझना कठिन होगा। नौकरीपेशा हैं तो योजना व नीति को गोपनीय रखें।

मकर - यह सप्ताह अपने क्रिया-कलाप और योग्यता का पर्याप्त लाभ लेने का है। लाभ वृद्धि हेतु कुछ चुनौती स्वीकार करनी होगी और जोखिम लेना होगा। राशि से पंचम मंगल पर सूर्य का दृष्टि प्रभाव संतान संबंधी किसी चिंता या तकलीफ का कारण हो सकता है। संतान को कोई सफलता मिल सकती है। राशि से केंद्र त्रिकोण में अभी पाप ग्रहों का बल अधिक है, इसलिए अनैतिक मार्गों व कार्यों से स्वयं को दूर रखें, चाहे जो भी त्याग करना या सहना पड़े। दैनिक व्यापार में मूल्य वृद्धि का लाभ मिल सकता है। पिता कि आपके किसी निर्णय या प्रस्ताव पर असहमति हो सकती है, ऐसी स्थिति में कोई दुस्साहस ना करें। अपनी वरिष्ठजनों से वैचारिक दूरी ना रखें, परस्पर संवाद में संकोच ना करें।  कोई अनुकूल प्रस्ताव प्राप्त हो सकता है। नौकरी की तलाश है तो पूरी हो सकती है। अभी जो भी मिले उसे स्वीकार कर भविष्य की तैयारी करते रहे। शुक्र अब उदित होने जा रहे हैं, इसलिए यदि कहीं कोई प्रस्ताव दे रखे हैं या कहीं कोई प्रार्थना पत्र लगा रखे हैं तो व्यवसायिक रूप से वहां से अनुकूल सूचना प्राप्त हो सकती है। राशि से तीसरे, चौथे और पांचवें भाव में वक्री ग्रह सामाजिक क्षेत्रों में कुछ चुनौती उत्पन्न करते हैं। कहीं मिथ्या आक्षेपों का भी निराकरण करना होगा। परिजनों में किसी विषय पर मतभेद उत्पन्न होंगे। आप तटस्थता रखते हुए उचित का पक्ष रखें। नौकरीपेशा हैं तो कार्यप्रणाली में एकाग्रता रखें, कोई त्रुटि आपको हताहत कर सकती है।

कुंभ - यह सप्ताह चुप बैठे रहने का नहीं है। अपनी उन्नति व लाभ वृद्धि हेतु अतिरिक्त मार्गों व संसाधनों पर ध्यान देना होगा। आपकी सामर्थ्य को बढ़ाना होगा। अच्छे साथी व सहयोगी तलाशने होंगे। नई तकनीकी का सहारा लेंगे। बाहरी और विदेशी व्यावसायिक सम्भावनाओं व अवसरों की प्राप्ति हेतु प्रयास बढ़ाने होंगे। आस पास या दाएं-बाएं के वाद-विवादों में उलझकर समय नष्ट न करें। किसी भी बात की प्रतिष्ठा का विषय न बनने दें। राशि से चौथे मंगल पर सूर्य-बुध व शुक्र का प्रभाव किसी जमीन-जायदाद में परिवर्तन या विकास  के विचार उत्पन्न कर सकते हैं। इन दिनों व्यक्तिगत रिश्तों को विवेक से साधने की कोशिश करें, भावनावश ऊंच-नीच की परवाह न करें। राशि स्वामी शनि अभी बारहवें हैं और सिंह नवांश में हैं। धैर्य बनाए रखें। छोटी सी बात से चिढ़कर अपनी हानि न होने दें। चौथे मंगल व बारहवें शनि वाहनादि के लिए झुठ नहीं होंगे। वाहनों के रख-रखाव में लापरवाही बड़ी समस्या उत्पन्न कर सकती है। सप्ताहारंभ में स्वास्थ्य थोड़ा मध्यम रहेगा, परंतु शीघ्र ही निदान भी हो जाएगा। नई नौकरी की प्राप्ति हो सकती है। दैनिक व्यापार में नवीनीकरण व नए विषयों को जोड़कर अपना लाभ बढ़ा सकते हैं। नौकरीपेशा हैं तो कौशल पूर्वक कुछ योग्यता का चमत्कार दिखाना होगा।

मीन - यह सप्ताह दोहरी व्यस्तता वाला है। व्यक्तिगत जीवन में भी कुछ घटनाक्रम आपको प्रभावित करेगा और व्यावसायिक कार्य-भार भी अधिक ही रहेगा। स्वास्थ्य थोड़ा कमजोर और किसी विषय को लेकर मानसिक भ्रम और भय व्याप्त हो सकता है। आप पुरषार्थ में पीछे न रहें अ ौर परिणाम की चिंता की अपेक्षा ईश्वर सुमिरण अधिक करें। कुछ विश्वसपात्र लोगों से वैचारिक सलाह-मशविरा कर लेना उत्तम होगा। भाई-बहिनों से थोड़ी असहमति सी रहेगी। मित्र वर्ग आपको किसी कार्य हेतु बाध्य करना चाहेंगे परंतु आप तटस्थ रहें तो ही उचित है। इन दिनों व्यापार-व्यवसाय से ऊपर कुछ भी न रखें। किसी भी स्थिति या मजबूरी में अनुचित साधन प्रयोग में न लेवें। सप्ताह मध्य थोड़ा कठिन रहेगा। कोई मिथ्या आक्षेप का सामना करना पड़ सकता है। सप्ताह का अंतिम भाग उन्नतिकारक है। कुछ अटके हुए मामले सशर्त होते हुए दिखाई देंगे। सम्भवतः अपनी कार्य योजना व कार्य-प्रणाली में आवश्यक संशोधन करने में संकोच न करें। संतान को कोई पीड़ा या कष्ट हो सकता है। प्रतिस्पर्द्धा से घबराएं नहीं और जो भी सम्भव हो वह उपाय अवश्य करें। नौकरी परिवर्तन करना चाहे रहे हैं तो प्रयास बढ़ा सकते हैं। जीवनसाथी का सहयोग बढ़ेगा। साझेदारी के विवाद में अब सकारात्मकता आने लगेगी। नौकरी करते हैं तो अपने काम को प्रस्तुत करने का तरीका और समृद्ध करना होगा।