साप्ताहिक राशिफल, पं. अशोक दीक्षित

दिनांक 27 नवम्बर से 3 दिसम्बर, 2022

यह राशिफल जन्मकालीन चंद्र राशि पर आधारित है। जिनकी जन्मकालीन राशि ज्ञात नहीं है वे नाम राशि के आधार पर पढ़ सकते हैं।

मेष- यह सप्ताह व्यस्तता और असुविधाओं में भी और व्यस्तता बढ़ाने वाला है। धन और प्रतिष्ठा का लोभ अधिक काम करने को प्रेरित करेगा। कहां क्या बोलना है और क्या बोल रहे हैं, इसमें पूर्ण सावधानी रखें। कार्य-व्यवसाय का कोई पुराना अवसर लौट कर आएगा और कुछ नया भी प्राप्त होगा। नौकरी परिवर्तन या कार्य-परिवर्तन कर उसमें नया कुछ जोड़ने की प्रवृत्ति बढ़ने लगेगी। आर्थिक प्रबंधन में कुछ कठिनाई सी रहेगी और किसी अवसर पर आत्म-सम्मान भी प्रभावित हो सकता है। अभी आपको उचित यही है कि सब बातों को छोड़कर कार्य-सिद्धि पर ध्यान केन्दि्रत करें। पारिवारिक रूप से किसी विषय को लेकर अजीब सी दूरी परस्पर बनी रहेगी, एक-दूसरे को समय नहीं दे पाएंगे। अभी आपके मन में चल रही शंकाओं या संदेह का कोई समाधान नहीं, इसलिए इनसे तटस्थ रहें तो ही उचित है। दैनिक लाभ बढ़ेगा। नौकरीपेशा हैं तो अतिरिक्त कार्य-भार लेना ही होगा।

वृषभ- यह सप्ताह संघर्ष और परिश्रम वाला है। कुछ कार्य क्षेत्र में विषमताएं रहेंगी, लोगों से तालमेल में कठिनाई सी रहेगी। लोग आपके वास्तविक गंतव्य को न समझकर, आपके प्रयासों का उल्टा मतलब निकालने की कोशिश करेंगे। आप सुरिक्षत तभी तक है, जब तक कि क्रोध व आवेश से दूर हैं। परिजनों से अधिक अपेक्षाएं अभी न रखें। जीवनसाथी को और उनकी आवश्यकता या सलाह की अनदेखी, कलह या किसी विवाद और मतभेद का कारण बन सकती है। उनके स्वास्थ्य के प्रति गंभीर होना होगा। अर्थ लाभ के नूतन अवसर प्राप्त होंगे। कुछ नए लोगों से मिलना होगा और वर्तमान की अपेक्षा भावी लाभी के प्रयास करने होंगे। उत्तम सफलता और अर्थ लाभ की वृद्धि हेतु योजना में कुछ परिस्थिति अनुरूप परिवर्तन करने में संकोच न करें। शैक्षिक तैयारियों में स्वयं को दृढ़ निश्चयी बनाना होगा। केवल सोचने या बातों से परीक्षा पास नहीं होती। साझेदारी के मामलों में विवेक प्रयोग करें। नौकरीपेशा हैं तो अनुकूलता महसूस होने लगेगी।

मिथुन - यह सप्ताह कठिनाई और परिश्रम से परिपूर्ण रहेगा। व्यय-खर्च की पीड़ा सी मन में रहेगी। बचना चाहेंगे परन्तु असंभव सा रहेगा। मेहनत के अनुरूप परिणाम या लाभ न हो पाने का मलाल सा रहेगा। राशि से बाहरवें वक्री मंगल किसी यांत्रिक या वाहन संबंधी नुकसान या असुविधा का संकेत दे रहे हैं। इसी समय राशि स्वामी बुध भी राशि से छठे चल रहे हैं। अपना आत्म-आंकलन कर उचित दिशा में दृढ़-निश्चयी होना होगा। स्वास्थ्य वृद्धि हेतु औषधि प्रयोग में अब आलस्य न करें। अपनी कार्य-कुशलता और योग्यता को बढ़ाने और सदुपयोग पर ध्यान देना होगा। व्यर्थ के कार्यों व प्रपंचों से स्वयं को दूर करने की कोशिश करें। कुछ वरीष्ठतम और माननीय लोगों के सहयोग से कोई महत्त्वपूर्ण अवसर प्राप्त हो सकता है। परिजनों से मिलने और किसी उत्सव या आयोजन में शामिल हो सकते है। प्रतियोगी तैयारी कर रहे हैं तो मन थोड़ा अशांत सा रहेगा, पूजा-पाठ बढ़ावें न कि मौज-मस्ती। नौकरीपेशा हैं तो टोका-टोकी अधिक रहेगी।

कर्क - यह सप्ताह आपकी चतुराई और भावनाओं में संतुलन बनाये रखने वाला है। साझेदारी संबंधी कोई भी निर्णय अंध विश्वासी होकर न लेवें। पद-प्रतिष्ठा पर प्रश्न-चिह्न या कोई चुनौती सी उत्पन्न होगी। विरोधियों के मध्य स्वयं की उपयोगिता व श्रेष्ठता को सिद्ध करना होगा। अपनी किसी भी प्रकार की कमजोरी या अभाव को प्रकट करने की अपेक्षा स्वयं को मजबूत करें। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो मित्रवर्ग से थोडी दूरी रखें और लक्ष्य-केन्दि्रत होने की कोशिश करें। लाभ वृद्धि है। कुछ नया सीखने की इच्छा बलवती होने लगेगी। परिजनों को लेकर थोड़ी चिंता सी रहेगी। किसी के स्वास्थ्य में पीड़ा हो सकती है। व्यापार-व्यवसाय के नैतिक मार्गों का किसी भी हाल में त्याग न करें। पुराने सम्पर्कों को और अधिक मजबूत करके कार्य विस्तार की कोशिश करें। राशि से केन्द्र में पाप ग्रहों का प्रभाव है, ध्यान रखें आपके आस-पास सच्चे हितैषियों का अभी अभाव है। नौकरीपेशा हैं तो मानसिक नकारात्मकता से दूर रहें।

सिंह- यह सप्ताह अपनी सम्पूर्ण सामर्थ्य और योग्यता को प्रयोग में लेकर उपस्थित कार्यावसरों का पर्याप्त लाभ लेने का समय है। कार्य-क्षेत्र में कर्मचारियों व सहयोगियों को लेकर थोड़ी असुविधा सी रहेगी। कुछ मशीनों या तकनीकी उपकरणों में नवीनता का प्रयास करेंगे। आर्थिक लेन-देन और ऋण संबंधी कुछ अवरोध से रहेंगे, जिनका समाधान थोड़ा कठिनाई से होगा। प्रतिस्पर्धा का दौर सा रहेगा। आपकी तुलना अन्य से होने लगेगी। अपनी सोच व कार्य-प्रणाली में कुछ संशोधन करने में पीछे न रहें। पारिवारिक रूप से समय खर्चीला है। परिजनों में और उनकी महत्वाकाक्षांओं में सामंजस्य बनाना होगा। राशि से दशम स्थित वक्री मंगल संकेत दे रहे हैं कि हर उस क्षेत्र और कार्य पर पूरी दृष्टि रखें, जिसमें आपका नाम जुड़ा हुआ है। नौकरी परिवर्तन की इच्छा है तो कुछ नये अवसर प्राप्त हो सकते हैं। कर्ज लेना चाहते हैं तो भावुक न बनें और मनमर्जी के नियमों पर अपनी स्वीकृति न दें। नौकरीपेशा हैं तो आस-पास के साथी भी हितैषी होने का मिथ्या व्यवहार करेंगे।

कन्या - यह सप्ताह कार्य-योजना और कार्य प्रणाली को समृद्ध और सुव्यवस्थित करने वाला है। योग्य और विशेषज्ञों की न केवल राय लेना आवश्यक है अपितु तदनुरूप प्रयत्न भी करने होंगे। पद-प्र्रतिष्ठा को कोई चुनौती सी प्राप्त होगी। संतान के विषय में कुछ संदेह से रहेंगे और उनका निवारण तत्काल आवश्यक भी होगा। मित्रों का सहयोग और मदद से कोई समस्या सुलझाई जा सकती है। राशि स्वामी बुध भी अस्त चल रहे हैं। स्वयं पर स्वयं का ही नियंत्रण भंग हो रहा है। इसे ठीक करें और अपनी तकलीफ और असुविधा का कारण अन्य को मानने का भ्रम न रखें। भाग्य स्थान में उपस्थित मंगल बाधाओं का संकेत दे रहे हैं। जो भी कार्य करेंगे उसमें बाधा अवश्य रहेगी परन्तु प्रयास करेंगे तो सफल भी रहेंगे। धन का प्रयोग कुछ विशेष होगा, जरूरत पूरी करने हेतु कोई अल्पकालिक प्रबंध करने में बुराई नहीं। परिजनों का व्यवहार थोड़ा कड़वा सा रहेगा। कोई नया साझेदारी या साथ मिलकर काम करने का प्रस्ताव आ सकता है। नौकरीपेशा हैं तो कार्य-परिणिति पर ध्यान दें, चाहे जो करना पड़े।

तुला- यह सप्ताह योजनाओं व विचारों को मूर्तरूप देने वाला है। कार्य-सम्पादन हेतु विविध साधन और सुविधाओं को खोजना होगा। विचारों की संकीर्णता को त्यागकर कार्य सिद्धि हेतु जहां-जिससे सहयोग या मदद लेनी पड़े तो संकोच न करें। महत्वपूर्ण कार्यों या मंत्रणाओं से स्वयं को दूर न होने दें। कोई आपकी चुगलखोरी कर सकता है। परिजनों की व्यर्थ चेष्टाओं से स्वयं को दूर रखें। कर्ज प्राप्ति का कोई प्रयास चल रहा है तो सफलता मिल सकती है। वरीष्ठजनों के कुछ सख्त निर्देश मिल सकते हैं। राशि से दूसरे सूर्य-बुध व शुक्र की उपस्थिति धनार्जन हेतु अतिरिक्त उपायों को प्रेरित कर रही है, इसे सकारात्मक रूप से लेवें। कार्यालयी व्यवसाय हैं तो प्रतिस्पर्द्धा बढ़ेगी, आपको परिश्रम के साथ चातुर्य भी प्रयोग में लेना होगा। स्वास्थ्य में सुधार होने लगेगा। आत्मविश्वस पुनः मजबूत होने लगेगा। अपने शत्रुओं या विरोधियों से भी सीख लेने की कोशिश करें। नौकरीपेशा हैं तो कार्यों में समय की पालना करें।

वृश्चिक- यह सप्ताह व्यापार और व्यवसाय को विस्तार देवें, उत्तम है। यात्राएं बढ़ेंगी और यदि अपने हित में चातुर्य प्रयोग लिया तो अनुकूल परिणाम प्राप्त होंगे। साझेदारी के कार्यों से परस्पर जिम्मेदारी तय करने व निभाने की आवश्यकता रहेगी। अपनी इच्छा और तात्कालिक परिवेश में सामंजस्य स्थापित करना होगा। लाभ वृद्धि हेतु कुछ नए विषयों व लोगों की तलाश करनी होगी। रुका हुआ पैसा आने लगेगा परंतु इसे सुरक्षित रखने की अपेक्षा सुरक्षित निवेश करना बेहतर होगा। नकारात्मक सलाह अथवा मार्ग से भटकाने वाले मित्रों से बचकर रहें। मानसिक योजना को यत्र-तत्र प्रकट न करें। प्रतियोगी तैयारीरत लोगों को लक्ष्य अनुरूप स्वयं को समय प्रतिबंधित कर एकाकी होना होगा। पारिवारिक जीवन में थोड़ी खटास-मिठास सी रहेगी। जीवनसाथी किसी बड़े और मीठे खर्च को प्रेरित कर सकते हैं। सातवें मंगल व बारहवें केतु प्रेम संबंधों के लिए हानिप्रद हैं, सावधान रहें। नौकरीपेशा हैं तो अधिकारी वर्ग से तालमेल बढ़ावें।

धनु- इस सप्ताह विवेक पूर्वक परिस्थितियों को साधना होगा। आर्थिक विषमता को साधने की कोशिश करें, लेकिन चलते हुए कार्य को रुकने न देवें। विविध रूपों में खर्चा बढ़ेगा, लेकिन प्रयास किए तो आमदनी भी बढ़ेगी। अपने उच्च सम्पर्कों को प्रयोग में लेने में संकोच न करें। प्रतिस्पर्द्धा में पीछे न रहें और अपना सर्वविध कौशल प्रकट करें। चुनौतियाँ भी बड़ी होंगी तो सफलता का लाभ भी उतना ही होगा। हिम्मत बढ़ानी ही होगी। ईश्वर आराधना का समय बढ़ावें और विशेषत मंगल के मंत्रों का जाप करें। जिससे किसी भी तरह का आवेग आप पर हावी न हो। बाहरी अवसरों को नजरंदाज न करें, यात्रा व दौड़-भाग में आलस्य न करें। पारिवारिक जीवन में सुख-शांति बढ़ेगी। किसी सम्पत्ति के विषय में उचित निर्णय ले सकेंगे। किसी भी मद में किसी भी कार्य में विलम्ब हानिकारक ही होगा। साझेदारी के काम में खर्च की मांग बढ़ेगी। विद्यार्थी वर्ग कुछ निजी कारणों से व्यथित होंगे परंतु स्वाभाविक रूप से कुछ कठोर होना होगा। नौकरीपेशा हैं तो अपने हित का कोई अवसर छूटने न दें।

मकर- यह सप्ताह थकान और परिश्रम की अधिकता वाला है, मन से मजबूत रहें। तात्कालिक हानि-लाभ से प्रभावित न होवें। अपितु अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर भावी सम्भावनाओं को पुष्ट व सुरक्षित करने का प्रयास करें। व्यावसायिक गति को अवरुद्ध करने वाली कोई पारिवारिक घटना उत्पन्न हो सकती है परंतु धैर्यपूर्वक सम्हाले और व्यापार को प्रभावित न होने दें। नए साथी या कर्मचारियों का चयन करना पड़ सकता है। संतान पक्ष के कुछ निर्णय आपको चिंतित कर सकते हैं। उनमें मध्यस्थ कोई मार्ग निकाला जा सकता है। सप्ताह मध्य के उपरांत लाभ भाव और धन भाव समृद्ध हो रहे हैं और अच्छा लाभ हो सकता है कि कहीं निवेश कर रखा है तो सप्ताह मध्य के बाद मूल्यों में सुधार होगा। अपने साथियों व कर्मचारियों को योजना पुनः समझाकर समूह को मजबूत करने का प्रयास करें। भावुकता में नौकरी क्षेत्र में अपनी सोच से अपनी हानि न करें।

कुम्भ - इस सप्ताह व्यावसायिक गतिविधियाँ तेज रहेंगी। हानि-लाभ में भी निरन्तरता सी रहेगी। कहीं से लाभ होगा तो कहीं प्रयास व्यर्थ हो जायेगा। योजना के क्रियान्वयन में सुविधा व साधनों की जितनी सुनिश्चितता रहेगी, उतना सफल रहेंगे। कुछ मामलों में दोहरे प्रयास करने होंगे। कहीं कलह या विवाद का भी सामना करना पड़ सकता है। किसी सम्पत्ति के रूपांतरण या विक्रय की योजना बन सकती है। कार्यक्षेत्र में कुछ नये संसाधनों की खरीद कर सकते हैं। महत्त्वपूर्ण कार्यों को यदि सप्ताहांत तक स्थगित रख सके तो कुछ अनुकूलता महसूस होगी। उन लोगों से वार्ता संभव है, जिसके प्रयास लम्बे समय से कर रहे हैं। कार्य की सुनिश्चितता किये बिना यात्रा व्यर्थ का खर्चा सिद्ध होगी। व्यावसायिक प्रस्तावों को सरलता में न लेवें अपितु इसमें निहित ंगभीरता का परीक्षण अवश्य करें। महिलाओं के लिये यह सप्ताह चुनौतिपूर्ण है। पारिवारिक और व्यावसायिक जीवन में कठिनता रहेगी। नौकरीपेशा लोग अपनी अतिरिक्त क्षमता का प्रदर्शन करेंगे, तभी आक्षेप से बचेंगे।

मीन - यह सप्ताह अपने संपर्को व व्यावहारिक माहौल को सुधारने वाला है। नाराज चल रहे या बाधित व्यावसायिक मामलों में विवेक व चतुराई से अपना हित साधन करें। किसी भी प्रयास में अहंकार को बीच में न आने दें। मित्रों की गलती का भुगतान आपको करना पड़ सकता है। इसलिए परिवेश और संगति की शुद्धि अवश्य रखें। प्रेम-सम्बन्ध में कुछ ऊँच-नीच का सामना करना पड़ेगा। किसी तीसरे के कारण कुछ खटास आ सकती है। किसी गुप्त मार्ग से आय का अवसर व्यर्थ न जाने देवें। आगे की चिंता न करें, वर्तमान को सम्हालें। कार्य सिद्धि में वाणी का चमत्कार अवश्य दिखावें। साझेदारी का कोई प्रस्ताव आवे तो अपनी भूमिका व लाभ को प्रारम्भ से ही स्पष्ट करके बढ़ें। प्रतिस्पर्धा में मूल्यों में संशोधन समय की माँग है। इसे स्वीकार करें। महिलाओं को ध्यान रखना होगा कि गुप्त विचार किनके सामने प्रकट करें। कोई छल हो सकता है। नौकरीपेशा वर्ग तालमेल बढ़ाने का प्रयास करें।