साप्ताहिक राशिफल, पं. अशोक दीक्षित

दिनांक 25 से 31 दिसम्बर,  2022

यह राशिफल जन्मकालीन चंद्र राशि पर आधारित है। जिनकी जन्मकालीन राशि ज्ञात नहीं है वे नाम राशि के आधार पर पढ़ सकते हैं।

मेष - इस सप्ताह कार्य-व्यवसाय में उतार-चढ़ाव होंगे और व्यवसाय की गतिशीलता व लाभ की सुनिश्चितता हेतु कुछ नये समीकरण बनाने होंगे। अवसर परस्त हुए बिना अभी आप पिछड़ सकते हैं। अपनी बारी की प्रतीक्षा की अपेक्षा लघु मार्ग खोजना होगा। परिश्रम की अधिकता रहेगी। कुछ नये लोगों को साथ लेकर कार्य वृद्धि की कोई योजना बना रहे हैं तो शीघ्रता न करें। लोगों का परीक्षण धैर्यपूर्वक करें, कुछ लोगों का मानस बदल सकता है। दैनिक आय बढ़ेगी। व्यावसायिक यात्रा सुखद रहेगी, यद्यपि थोड़ी खर्चीली भी होगी। स्वास्थ्य में सामान्य सी बाधाएँ रहेंगी, किसी से नाराजगी के कारण अनिद्रा और पित्ताधिक्य की समस्या हो सकती है। कर्ज के लेन-देन में अभी भी थोड़ी सावधानी बरतनी आवश्यक है। नाम बढ़ाई के चक्कर में आर्थिक नुकसान से बचना होगा। कोई धार्मिक कार्य कर सकते हैं। परिजनों के साथ किसी संत या गुरु का मार्गदर्शन मिल सकता है। कहीं यदि निवेश किया है तो मूल्यों में ऊँच-नीच से व्यथित ना होवें, थोड़ी प्रतीक्षा करें। नौकरीपेशा वर्ग को अपनी कार्य-पद्धति सुधारनी होगी।

वृषभ - यह सप्ताह जोखिम पूर्ण है और कार्यों में भी कुछ कठिनाई अनुभव होगी। राशि से आठवें तीन ग्रह हैं और इस अति निकट लोग भी आपकी चिंता का कारण बन सकते हैं। आर्थिक संतुलन बनाये रखने हेतु व्यवसाय व साथ-साथ व्यवहार में भी थोड़ा कठोर होना होगा। स्वास्थ्य में थोड़ी कमजोरी महसूस होगी और दवाओं के साथ अपनी दिनचर्या को भी समृद्ध करने की कोशिश करेंगे। घर के बुजुर्गों की तरफ से थोड़ी चिंता सी रहेगी। नये कार्यावरसर प्राप्त होंगे, परन्तु लोग आपकी मजबूरी का फायदा लेने की भी कोशिश करेंगे। जमीन-जायदाद का क्रय-विक्रय सावधानी से करें और विषय-वस्तु की शुद्धता की जाँच अवश्य करें। महिलाओं के लिए सप्ताह थोड़ा कठिन है और वे अपनी जिम्मेदारी और कर्तव्य को आसानी से नहीं कर पाएंगी, कुछ न कुछ व्यक्तिगत और व्यावहारिक बाध्यता सी बनी रहेगी। प्रतियोगी परीक्षारत युवाओं को मन को मजबूत करना होगा और किसी भी उल्हाने को दिल से ना लगावें। यह समय कार्य-प्रणाली व स्व-स्वभाव में सामंजसय स्थापित करने का है। नौकरी पेशा वर्ग को अपनी उन्नति व प्रतिष्ठा हेतु कुछ नया सोचना होगा।

मिथुन - यह सप्ताह आत्ममंथन करने का है। समस्या को लेकर बैठे रहने की अपेक्षा उसके निवारण और क्रियान्वयन को श्रेष्ठ करना उचित होगा। कोई चुनौतिपूर्ण निर्णय लेना होगा। मानसिक रूप से असामाजिक अक्षमता को बोझ ना बनने दें। कुछ मामलों में चाहे व्यक्तिगत हो चाहे व्यावसायिक हो, आपको नये सिरे से सोचना होगा। अपनी ऊर्जा व समय के बिखराव को रोके। कार्यों की विविधता में न उलझें अपितु किसी श्रेष्ठ व मनोनुकूल मार्ग का चयन करें। लोगों की तरफ से संतुष्टिप्रद कार्य प्रदर्शन जब तक नहीं होगा तब कि आप स्वयं उन्हें पूरी तरह निर्देशित नहीं करेंगे। साझेदारी के कामकाज में नवीनता लानी होगी और नये असरों की सकारात्मक रूप से लेना होगा। कार्य-प्रणाली की नियमितता को साधने में प्रमाद न करें अन्यथा अब कार्यावसर मानसिक भाव व अवसाद का कारण बन सकते हैं। अपने रक्तचाप को नियंत्रित रखें। दैनिक व्यवसाय और ईश्वर सुमिरण आपके लिए आवश्यक है। नौकरीपेशा वर्ग को योग्यता बढ़ानी होगी।

कर्क - यह सप्ताह धैर्यपूर्वक परिस्थितियों का आकलन व परीक्षण का है। तात्कालिक हानि-लाभ या मान-सम्मान से प्रभावित होकर न कोई बड़ा निर्णय लेवें औंर न ही कोई परिवर्तन करें। व्यावसायिक कार्यों में अभी आपको थोड़ा नजरांदाज किया जा सकता है। साथ ही जिन लोगों की आपने मदद या सहयोग किया, वे भी प्रतिद्वंद्वी के समान आचरण कर सकते हैं। पारिवारिक माहौल में थोड़ी अशांति या मतभेद से हो सकते हैं। ऋण प्रबंध में कठिनाई नया रूप लेगी और पुनः कोई साक्ष्य प्रस्तुत करने होंगे। मित्रों के साथ सौहार्द्र में थोड़ी कमी देखने को मिलेगी। गोपनीय रिश्ते चिंता का कारण बन सकते हैं। साझेदारी में कोई नया विषय जोड़ने हेतु नीतियों पर पुनर्विचार आवश्यक होगा। महिलाओं को एकांकी चिंतन-मनन की अपेक्षा अपनी भावनाओं व विचारों को परस्पर साझा करना होगा। युवाओं को अपने परिश्रम को व्यवस्थित दिशा देनी होगी। स्वास्थ्य मध्यम रहेगा और किसी के नाराज होने या किसी गोपनीय रहस्य को उगार होने का भय सा रहेगा। पिता या गुरु की सलाह उपयोगी सिद्ध होगी। नौकरी पेशा वर्ग अपने मन में व्यर्थ की कल्पना न बनावें, अपितु यथार्थ को महत्त्व दें।

सिंह - यह सप्ताह क्रियाशील और परिश्रमपूर्ण है। कार्यों को शीघ्र संपादित करने की मजबूरी सी रहेगी। राशि से पंचम में तीन ग्रह घर-प्रतिष्ठा को चुनौती उत्पन्न करेंगे। आपने आत्म-सम्मान की रक्षा हेतु सभी संभावित साधनों व व्यक्तियों का उपयेाग में लेना होगा। अपनी हित की बात या अपनी कमजोरी या अक्षमता को छिपाने की अपेक्षा निर्भीकता से उसे सामने लाकर दूर करने का प्रयास करना होगा। संस्थागत रूप से आपसे अपेक्षाएँ बढ़ जाऐंगी और कुछ बड़ी व महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारियाँ प्राप्त होंगी। अपनी निजी जीवन में कुछ त्याग व समझौते करने होंगे। नूतन कार्यावसरों की प्राप्ति हेतु साठ-गाँठ की नीति अपनानी होगी। आपके खिलाफ चल रहे षड़यंत्रों का निराकरण होने लगेगा। आपकी वास्ताविकता भी लोगों को समझ में आने लगेगी। धन-उगाही में विलंब न करें करें, कोई अचानक से उत्पन्न घटनाक्रम आपके लाभ में कटौती का कारण बन सकता है। महिलाएँ अब अधिक व्यावहारिक होने लगेंगी और उन्हें अपनी भावनाओं के प्रति कठोर होना होगा। नौकरीपेशा वर्ग व्यर्थ के विवादों व कार्यों से स्वयं को दूर रखें।

कन्या - इस सप्ताह जिससे भी मिलें या जो भी करें, उसमें स्वविचारों को ही महत्त्व देंगे। कोई संगति दोष से या मित्र की सलाह से समस्या आ सकती है। परिजनों के परस्पर विचारों में संतुलन व सामंजस्य बनाये रखना होगा। संतान को पुनःनिर्देशिक करना होगा। अधीनस्थ लोग थोड़ी मनमानी या लापहवाही कर सकते हैं, उन्हें निरस्कृत करने की अपेक्षा प्रलोभन देना अधिक उचित होगा। दैनिक व्यापार व कार्यों में प्रतिस्पर्द्धा अधिक रहेगी। आपकी सुरक्षा व संरक्षा हेतु सीमित लाभ से संतुष्ट होना होगा। साझेदारी का नया प्रस्ताव आ सकता है। व्यापार विस्तार हेतु कोई नया प्रयोग करने की सोचेंगे। आपसे किसी सहयोगी या साथी को  कोई भड़काने की चेष्टा कर सकता है। आपको उन्हें अपनी योजना खुलकर समझाकर, विश्वास में लेकर रखना होगा। राशि से पंचम भाव अब समृद्ध हो रहा है। अपनी सर्वविध योग्यता बढ़ानी होगी। संतान के संबंध में विवेक प्रयोग में लेना होगा। स्वास्थ्य मध्यम रहेगा। जीवनसाथी से कोई नीतिगत मतभेद रह सकता है। नौकरीपेशा वर्ग की कठिनता का सामना करना पड़ सकता है।

तुला - इस सप्ताह शांति से परिस्थितियों का साधने का प्रयास करना होगा। किसी को वक्तव्य देने या सहमति और असहयोग प्रकट करने में जल्दबाजी न करें। समय चक्र दूरदर्शिता से काम करने का है। स्वास्थ्य की रक्षा हेतु स्वयं किसी न किसी कार्य में उलझे रहें और यथासम्भव ध्यान पूर्वक ईश्वर सुमिरण करिये। आपका उत्साह वृद्धि करने वाले लोगों की संगति फायदेमंद रहेगी, कार्य-व्यवसाय पर व्यक्तिगत ध्यान देकर विसंगति को सम्हालना होगा। राशि से चौथे कई ग्रहों की स्थिति जीवन में हलचल सी उत्पन्न करेगी। एक जगह मन नहीं लगेगा। जमीन-जायदाद के संबंध में या क्रय-विक्रय की योजना में गतिशीलता आएगी। स्वाभाविक रूप से अपनी आवश्यकता या मजबूरी को बाहर न आने दें। नए लोगों से मेल-जोल बढ़ेगा, उन्हें आकर्षित करना ही होगा। महिलाओं को स्वास्थ्य पर ध्यान देना होगा। पुराने घटनाक्रमों को याद करके, आज को प्रभावित न करें। नौकरीपेशा लोग कार्यों की विविधत व अधिकता से आहत रहेंगी।

वृश्चिक - यह सप्ताह जीवनचर्या को नई व सुरक्षित दिशा देने का है। अंतर्मन में चल रहे दुविधा पूर्ण युद्ध को त्याग पूर्वक विवेक से साधना होगा। जीवनसाथी का तर्क आपके लिए चिंताजनक हो सकता है। मित्रों से मेल-जोल सीमित व संयमित रखना होगी। यह केवल व्यर्थ खर्च व समय की बर्बादी सिद्ध होगा। आप यदि यह सोच रहे हैं कि तथ्यों को छिपाकर कार्य सिद्धि हो सकती है तो आप गलत सिद्ध होंगे। इन दिनों विद्वानों व वरीष्ठजनों की सलाह की अनदेखी न करें। व्यक्तिगत पारिवारिक रिश्तों में थोड़ी गर्मी सी रहेगी। अपना निर्णय थोपने की गलती न करें। कार्य-व्यवसाय में नयी सम्भावनाओं पर सकारात्मक ढंग से सोचना होगा। संतान के लिए कोई उचित समाधान प्राप्त हो सकेगा। महिलाएं अपनी इच्छा पर नियंत्रण रखें। सब कुछ वैसा हो जैसा आप चाहती हैं, यह सम्भव नहीं समझौता करें। नौकरीपेशा हैं तो चतुराई पूर्वक अपना काम निकालने की कोशिश करें।

धनु- यह सप्ताह नई सम्भावनाओं वाला है। आपको अपनी सोच व विचारों में नवीनता व परिस्थिति अनुरूप परिवर्तन के लिए तैयार होना होगा। कार्य-व्यवसाय के विस्तार व लाभ वृद्धि हेतु तात्कालिक परिवेश का पूरा निरीक्षण करना आवश्यक है। स्वास्थ्य में सुधार होगा। आर्थिक असंतुलन को नियंत्रण करने में सफलता मिलने लगेगी। इच्छानुरूप लाभ व प्रतिष्ठा के लिए यथावसर वाणी का जादू दिखाना होगा। राशि से पंचम राहु का राशि में स्थित सूर्य पर प्रभाव किसी सरकारी गलती या जुर्माना का कारण बन सकता है। धन के लेन-देन में शुद्धता कम न होने दें। परिजनों के साथ कहीं पैतृक जगह या ऐतिहासिक स्थान पर घुमने जा सकते हैं। जीवनसाथी की प्रसन्नता बढ़ेगी। महिलाएं बाहरी वातावरण में स्वयं को समायोजित करने का प्रयास करें। भूतकाल की समृतियों से बाहर आने का प्रयास करें। विद्यार्थी वर्ग अपनी कमजोरी या संशय निवारण हेतु कोई संकोच न करें। नौकरीपेशा वर्ग अपने अधूरे कार्यों का निरीक्षण कर लेवें।

मकर- यह सप्ताह अपनी कार्य-प्रणाली और जीवनचर्या में सुधार  करने वाला है। अब लोग आपको समय देने लगेंगे। खर्च पर नियंत्रण या कोई पर्याप्त प्रबंधन होने की राह दिखाई देने लगेगी। मित्रों के माध्यम और पुराने परिचितों के माध्यम से व्यवसाय के नए अवसर प्राप्त किए जा सकते हैं। साझेदारी में लाभ होगा और किसी नए प्रस्ताव पर बात आगे बढ़ सकती है। घर में माहौल को खुश करने हेतु कोई आयोजन कर सकते हैं। अपनी सुख-सुविधा में वृद्धि करेंगे। बहुत दिनों किसी यंत्र या उपकरण के बारे में सोच रहे हैं तो अब निर्णय हो सकता है। वाहनादि चलाने में सावधानी रखें, कोई चोट-खरोंच आ सकती है। महिलाओं को लगेगा जैसे अब उनका महत्व समझा जा रहा है। स्वास्थ्य नरम रहेगा। राशि से बारहवें सूर्य अब राहु व मंगल से प्रभावित हैं, कोई पेट संबंधी विकार परेशान कर सकता है। विद्यार्थियों के लिए समय कठिन है, उन्हें व्यर्थ की चीजों से स्वयं को दूर रखना होगा। नौकरीपेशा वर्ग की राह थोड़ी आसान होगी परंतु वरिष्ठों का दबाव रहेगा।

कुंभ - इस सप्ताह धन का पर्याप्त प्रबंध रखना होगा। खर्चा अपेक्षा से अधिक होगा। व्यर्थ यश प्राप्ति की अपेक्षा मितव्यता के साथ कार्य संपादन की अधिक सोचें। अचानक से कोई यात्रा प्रस्तावित हो सकती है। राशि से चौथे मंगल व ग्यारहवें सूर्य अतिरिक्त मार्गों या गोपनीय कार्यों से आय का संकेत कर रहे हैं। जमीन-जायदाद की मध्यस्थता से लाभ हो सकता है। कोई पुरानी गलती या त्रुटि अब बाधा के रूप में उपस्थित हो सकती है। घरेलु सदस्यों में परस्पर विचार-संघर्ष को अधिक न बढ़ने दें। साझेदारी के कार्यों में लाभ होगा। बेकार बैठने की अपेक्षा किसी के साथ मिलकर जो मिले उसके बारे में सोचना होगा। यह समय कार्य-पद्धति को व्यवस्थित करने का है, आवश्यक सहयोग प्राप्ति के लिए प्रयास बढ़ाने होंगे। महिलाएं खर्चा अधिक करेंगी, लेकिन दूसरों को लेकर थोड़ी स्वार्थी भी होने की कोशिश करेंगी, विद्यार्थी वर्ग को लक्ष्य से भटकने से बचना होगा। नौकरीपेशा वर्ग को थोड़ा प्रभावी ढंग से अपने कार्यों को आगे बढ़ाना होगा।

मीन - यह सप्ताह चतुराई पूर्वक सहयोग का आदान-प्रदान कर अपनी कार्य-सिद्धि पर केन्दि्रत रहना होगा। वरीष्ठजनों के कुछ असहमति पूर्वक कठिन दिशा निर्देश प्राप्त हो सकते हैं। कोई हिसाब को लेकर संशय या आप पर आक्षेप आ सकते हैं। इसलिए हिसाब लिपीबद्ध अवश्य रखें। किसी मामले में सरकारी पूछताछ हो सकती है। इन दिनों किसी की गवाही या पक्ष-विपक्ष के चक्कर में न ही पड़े तो बेहतर होगा। आप कोई अवसर छोटा न समझें। परिश्रम से डरे नहीं और प्रयास करें कि अपेक्षा से अधिक लाभ मिलेगा। परिवार में अनावश्यक कोई बाधा उत्पन्न हो सकती है। आप अभी तटस्थ रहें तो अच्छा है, कुछ बातों को जीवनसाथी पर छोड़ दें तो बेहतर होगा। महिलाओं का मान-सम्मान बढ़ेगा। उनकी प्रसन्नता के लिए कोई विशेष प्रबंध होते देखेंगी। विद्यार्थी वर्ग संयमित रहें, कोई अनावश्यक आक्षेप का शिकार हो सकते हैं। नौकरीपेशा वर्ग अपने अधिकारी वर्ग से तालमेल न बिगड़ने दें।