साप्ताहिक राशिफल, पं. अशोक दीक्षित

दिनांक 13 से 19 नवम्बर, 2022

यह राशिफल जन्मकालीन चंद्र राशि पर आधारित है। जिनकी जन्मकालीन राशि ज्ञात नहीं है वे नाम राशि के आधार पर पढ़ सकते हैं।

मेष- यह सप्ताह थोड़ा उद्वेग पूर्ण है। कार्यों में अनावश्यक विलम्ब और अवरोध स्वाभाविक उग्रता कर सकते हैं परंतु जितना धैर्य रखेंगे उतनी ही हानि कम होगी। व्यर्थ की कल्पना और किसी के प्रति अनावश्यक धारणा बनाकर न रखें। परिजनों का व्यवहार कुछ विशेष रहेगा, किसी को अपना विपक्षी न मानें, अपितु अपनी कार्य-प्रणाली में कुछ विनम्रता लानी होगी। किसी ऐसे प्रस्ताव जिस पर आपने अधिक श्रम किया है, वह निरर्थक सा प्रतीत होने लगे तो तत्काल अपनी कार्य-योजना की दिशा बदल देना उचित होगा। दैनिक आमदनी की अपेक्षा खर्च कुछ विशेष होगा। आपके शब्दों का विपरीत अर्थ लिया जा सकता है, इसलिए विषय को जितना स्पष्ट रखेंगे, उतना ठीक होगा। जीवनसाथी को पर्याप्त समय देना होगा और उनकी भावना व इच्छा को नजरंदाज न करें, स्वास्थ्य की परवाह करें। साझेदारी में कोई नया काम करने में अभी शीघ्रता न करें जो चल रहा है, उसमें गम्भीरता लावें। नौकरीपेशा हैं तो किए गए कार्य का पुनर्निरीक्षण अवश्य करें।

वृषभ - यह सप्ताह कोई विशेष निर्णय लेने का है। अपनी इच्छा और योजना को मूर्तरूप देने की कोशिश करें। अनावश्यक विलम्ब हानिकारक होगा। आपके विरुद्ध हो रहे क्रियाकलाप में आत्मरक्षा हेतु प्रयास तत्काल करने होंगे। इन दिनों अपना पक्ष और तर्क निर्भय होकर रखें। पारिवारिक जीवन में थोड़ा असंतुलन सा होगा परंतु अब आप इसे सम्भाल लेंगे। यद्यपि विरोधी और ईर्ष्या भाव रखने वालों की कमी नहीं होगी, लेकिन स्वविवेक से आदर्शवादिता अपनाएंगे तो सफल रहेंगे। कोई पुरानी त्रुटि पुनः थोड़ी चिंता का कारण बनेगी परंतु अब कुछ हानि सहकर भी इससे निकलना ही बुद्धिमानी होगी। कर्ज के लेन-देन में चातुर्य प्रयोग में लेना होगा। संचित धन की सर्वथा रक्षा अवश्य करें। कंजूसी बरतनी होगी। मंगल का राशि पर उल्टा प्रभाव, किसी अनावश्यक विवाद या चोट का कारण हो सकता है, सावधानी रखनी होगी। ऐसे लोगों से दूर रहें जो आपके क्रोध का कारण बनें। संतान के संबंध में निर्णय लेने में शीघ्रता न करें। नौकरीपेशा हैं तो अपना महत्व सिद्ध अवश्य करें।

मिथुन- यह सप्ताह व्यततम रखना होगा। निर्धारित कार्यों से पीछे हटना या टालना अब उचित नहीं। यद्यपि राशि से शनि व मंगल कुछ विपरीत हैं और अरुचि सी उत्पन्न करेंगे। कुछ धनाभाव भी अनुभव होगा। लेकिन कार्य-व्यापार पर समर्पण रखेंगे तो ठीक होगा। पारिवारिक जीवन में अधिक उलझने से बचें। अन्य शहरों या देशों से व्यावसायिक संबंधों या कार्यों को अब विवेक से साधना होगा। आमदनी का कोई अवसर छूटे नहीं, इसका ध्यान रखें। स्वाभाविक अवगुणों या आदतों पर नियंत्रण लाना ही होगा। वाहनों के रख-रखाव में लापरवाही किसी चिंता का कारण् बन सकती है। किसी ऋण के भुगतान में थोड़ी तकलीफ या असुविधा रहेगी परंतु दृढ़ता से प्रयास करेंगे तो सफल रहेंगे। कहीं कुछ धन अटक रहा है तो अभी तत्परता न करें, अपना काम जैसे-तैसे निकालें। जीवनसाथी को कोई कष्ट सम्भव है। अपनी दैनिक दिनचर्या व कार्य-प्रणाली को मजबूत व लक्ष्य केन्दि्रत करना ही होगा। संतान के प्रयासों को लेकर थोड़ा असमंजस्य सा रहेगा परंतु अभी उनका केवल निरीक्षण ही करें। नौकरीपेशा हैं तो प्रतिष्ठा पर प्रश्न चिह्न का सामना करना ही होगा।

कर्क- यह सप्ताह व्यक्तिगत जीवन और व्यावसायिक क्रियाकलाप में विवेक और कौशल प्रयोग में लेने का है। अपना हित सर्वोपरि रखें। स्वहित में जो भी समझौता करना पड़े, अवश्य करें। व्यक्तिगत रूप से लोगों के प्रति मूल स्वभाव या क्रिया को प्रकट न करें। अपितु वाक्-कौशल प्रयोग में लेकर, नापसंद लोगों की भी सहायता अवश्य लेवें। किसी भी सरकारी नियम की अवहेलना उचित नहीं और सरकारी काम-काज में कोई चालाकी या तिकड़म प्रयोग में न लें। अधीनस्थ वर्ग को चतुराई से साधकर, अपना काम निकालें। संतान के लिए किए जा रहे प्रयासों में अब सकारात्मकता आने लगेगी। उन्हें कुछ कड़े निर्देश देने ही होंगे। खर्चा पर्याप्त होगा परंतु आदमनी भी ठीक होगी। कार्य-प्रणाली में धैर्य रखें, कोई छद्म मार्ग प्रयोग में न लेवें। अधिकारी या वरीष्ठ लोगों से तालमेल रखें, उनकी सहमति से ही कार्य करें। आर्थिक असंतुलन अब कुछ कम होने लगेगा। व्यावसायिक यात्रा संतुष्टिप्रद रहेगी। परिजनों में किसी को स्वास्थ्य बाधा हो सकती है। नौकरीपेशा हैं तो आपका महत्व बढ़ेगा, यह पुनः प्रतिष्ठा बढाने का समय है।

सिंह - यह सप्ताह सामान्य प्रयासों और संकल्पों से ऊपर उठकर कुछ बड़ा करने का मानस बनाना होगा। कार्य-प्रणाली को श्रेष्ठ और व्यवस्थित करना होगा। तकनीकी प्रयोग में पीछे न रहें। आर्थिक प्रबंध के लिए बैठे न रहें, एक के ही आश्रित न रहें अपितु प्रयास बढ़ावें और अपना काम जैसे भी सम्भव हो आगे बढ़ावें। राशि स्वामी सूर्य अब शनि के दृष्टि प्रभाव से निकलकर मंगल के दृष्टि प्रभाव में आयेंगे। चंद्रमा भी अधिक प्रभावशाली रहेंगे। अपने सम्पर्कों व संबंधों को पुनः जीवित करने और उनका लाभ लेने की कोशिश करनी होगी। इस सप्ताह ग्रहों का बड़ा परिवर्तन आपके लिए नूतन अवसरों व प्रस्तावों को आमंत्रित करेगा। आपको सजगता से इनका पूर्ण लाभ लेना होगा। प्रतिस्पर्धा को अब चुनौती के रूप में लेवें। व्यक्तिगत जीवन की बाधाएँ अब कम होने लगेंगी। पारिवारिक जीवन में भी सौहार्द्र बढ़ेगा। प्रियजनों का विश्वास आपकी ताकत बनेगा। स्वयं को व्यर्थ की नकारात्मकता से दूर रखना आवश्यक है। किसी निवेश से आर्थिक लाभ होगा, जो आपकी आवश्यकता में सहायक होगा। प्रतिष्ठा बढ़ेगी। नौकरीपेशा हैं तो साथी वर्ग को साधने व सहयोगी बनाने की कोशिश करें।

कन्या - यह सप्ताह पूर्व निर्धारित योजनाओं और क्रियाकलापों में नूतन प्रयोग करने का है। नई तकनीकी व विचारधारा में स्वयं को समयोजित करने में पीछे न रहें। अपनी योग्यता को बढ़ाने का हरसंभव प्रयास करें। कार्य-व्यापार में खर्च करने या निवेश बढ़ाने में लोभ न करें, इसका लाभ अवश्य मिलेगा। नये व्यावसायिक संबंधों को गंभीरता से लेवें। राशि स्वामी यद्यपि अभी अस्त हैं और मंगल से दृष्ट हैं, इसलिए अपने मित्रवर्ग में उन लोगों का परीक्षण करें, जिन पर भरोसा करते हैं। साझेदारी के कार्य में योजनागत कुछ सुधार करने होंगे। कार्य-प्रणाली को समय पर प्रतिबंधित करना होगा। अभी निजी और व्यक्तिगत अभिलाषाओं को व्यापार-व्यवसाय पर प्रभावी न होने दें। किसी भी स्थिति में असत्य का सहारा न लें, पकड़े जा सकते हैं। पिता या वरीष्ठ अधिकारी की कोई पूछताछ आपसे हो सकती है। दैनिक हिसाब को लिपिबद्ध अवश्य रखें, कोई भूल हानिप्रद हो सकती है। नई नौकरी के लिए कुछ प्रस्ताव आ सकते हैं। नौकरीपेशा हैं तो कार्य-भार की कठिनता रहेगी। कोई नया प्रयोग करना ही होगा।

तुला - यह सप्ताह विवेक और धैर्यपूर्वक उपस्थित परिस्थितियों को साधने और पर्याप्त लाभ लेने वाला है। अवसरों और व्यावसायिक प्रस्तावों की अधिकता रहेगी। अवसर चयन में और प्राथमिकता तय करने में योग्यता का परिचय देना होगा। यह ध्यान रखें कि राशि से छठे,सातवें व आठवें वक्री ग्रह उपस्थित हैं, इसलिए बाधाएँ और प्रतिस्पर्धा के साथ आर्थिक असंतुलन भी पर्याप्त रहेगा परन्तु यदि लक्ष्य पर दृढ़ता रखी तो सफलता भी मिलेगी। चन्द्रमा इस सप्ताह अनुकूल रहेंगे और राशि स्वामी शुक्र भी अनुकूलता की तरफ बढ़ रहे हैं, इसलिए निराशा को बढ़ने न देवें। परिश्रम थोड़ा अधिक रहेगा। पारिवारिक मामलों से अभी तटस्थ रहें। परिजनों की संतुष्टि को लक्ष्य न बनावें, अपितु आप न्यायोचित कार्य करें, चाहे कोई इससे सहमत हो न हो। क्रियाकलाप में कानून की अवहेलना न करें। स्वास्थ्य संबंधित थोड़ी बाधा रहेगी, जिसका निदान भी संभव है। कोई व्यावसायिक ऋण प्रबंध करना पड़ेगा। नये व्यवसायी संबंधों में वाणी का जादू दिखाना होगा। नौकरीपेशा हैं तो अतिरिक्त कार्यभार से पीछे न हटें।

वृश्चिक - यह सप्ताह परस्पर साठ-गांठ करके और कूटनीति प्रयोग में लेकर अपना कार्य-साधन करने का है। अपनी इच्छा अभिलाषा या राय को इस तरह प्रस्तुत करें, जिसमें आपका गंतव्य गुप्त रहे, ऐसा लगे कि आप भी औरों के हित में बात कर रहे हैं। अभी ऋण के मामलों में अधिक न उलझें, कोई रिश्ता प्रभावित हो सकता है। साथियों की उपेक्षा कदापि न करें, उन्हीं में से कोई आपका प्रतिद्वन्द्वी भी हो सकता है। देश-परदेश की व्यापारिक संभावनाओं को गंभीरता से लेना होगा। साझेदारी में कोई काम करते हैं तो धैर्य से काम लेवें, कभी-कभी जैसा दिखता हो, वैसा घटनाक्रम होता नहीं। किसी के उकसाने या प्रेरणा से कोई निवेश न करें। नई नौकरी की तलाश में कुछ राहत के संकेत मिलने लगेंगे। कहीं से सकारात्मक जवाब आने लगेंगे। अपने कार्य-व्यवसाय के प्रचार-प्रसार में गति बढ़ावें। जीवन साथी के प्रति थोड़ा अधिक समर्पित होना होगा। उनकी मनोभावना का सम्मान करें। नौकरीपेशा हैं तो अधिकारी वर्ग की बातों को लिखकर रखें और उन पर अमल करें।

धनु- यह सप्ताह थोड़ा खर्चीला और व्यस्ततम रहने वाला है। विविध प्रकार के लोगों से मेलजोल होगा। कुछ निजी और कुछ व्यावसायिक यात्रा संभव है। राशि पर मंगल की दृष्टि अब हट रही है। स्वभाविक उग्रता में कमी आयेगी और कुछ निर्णय अब सहजता से ले सकेंगे। अभी मेहनत से भागने की कोशिश न करें। मशीनरी कार्यों में सावधानी रखें। वाहन की गति पर नियंत्रण अवश्य रखें। आर्थिक लाभ हेतु हिसाब की स्पष्टता रखनी होगी। आवश्यक कार्यों के लिए धन सुरक्षित रखना अनिवार्य है। अभी अपनी योग्यता को अपने लिए प्रयोग में लेंवे। संतान के व्यवहार से थोड़ी चिंता हो सकती है। उनके स्वास्थ्य का परीक्षण भी करवाना पड़ सकता है। राशि स्वामी गुरु अब सिंह नवांश में हैं और अब आप अपनी भावी संभावनाओं को तलाशने की कोशिश करेंगे। पारिवारिक जीवन में कुछ सुधार आने लगेगा। आपकी बात समझने की कोशिश होगी। इस सप्ताह हो रहा ग्रहों को परिवर्तन आपकी जीवनचर्या को प्रभावित करेगा। कुछ लोगों के व्यवहार में सहज परिवर्तन देखेंगे। नौकरीपेशा हैं तो कार्यों की अधिकता को साधने की कोशिश करें।

मकर- यह सप्ताह आपके धैर्य और विवेक के साथ योग्यता का भी परीक्षण कराने वाला है। प्रतिस्पर्धा उच्च दर्जे की रहेगी। आर्थिक गणित पर पूरी निगरानी रखें। ऋण के लेन-देन में शर्तों पर ध्यान केन्दि्रत अवश्य करें। साझेदारी के नूतन प्रस्तावों में अपनी सामर्थ्य की अनदेखी करेंगे तो बाध्यता सी होने लगेगी। नौकरी परिवर्तन की इच्छा पर नियंत्रण रखें, यह अभी उचित समाधान नहीं। जीवनसाथी के स्वास्थ्य और प्रसन्नता हेतु कुछ विशेष करेंगे। यह सप्ताह कुछ कठिनाई पूर्ण है। अनपेक्षित अवरोधों का सामना करना पड़ सकता है। अभी कोई बड़ा परिवर्तन या निर्णय न करें। शेयर-सट्टे का काम करते हैं तो किसी सौदे की खरीद-बेचान में शीघ्रता न करें। कर्मचारियों से क्रोध की अपेक्षा बुद्धि से अपना काम निकालें। किसी के भरोसे कोई आर्थिक जोखिम न लें। मानसिक भय और निराशा को स्वयं पर प्रभावी न होने दें। व्यर्थ विवाद से दूर रहें। संतान को कोई असुविधा या कष्ट हो सकता है। आपकी प्रतिष्ठा पर कोई प्रश्न चिह्न आ सकता है, जिसे तत्काल समाप्त करना होगा।

कुंभ- इस सप्ताह कार्य योजना और कार्य-पद्धति में कुछ परिवर्तन करने होंगे। लोगों से अपना काम निकालने हेतु कुछ नीति प्रयोग और वाक्-कौशल प्रयोग में लेना होगा। अपनी योग्यता व व्यावसायिक सामर्थ्य के विकास और उन्नति हेतु अतिरिक्त प्रयास करने होंगे। विद्यार्थियों के लिए समय चुनौतिपूर्ण है। व्यापारी वर्ग को लाभ वृद्धि हेतु कुछ नये विषयों में रुचि बढ़ानी होगी और व्यापार में नवीनता लाने हेतु कुछ नये प्रयोग करने होंगे। प्रतिस्पर्धा उच्च दर्जे की रहेगी, लेकिन आप इसमें न ही उलझें तो ठीक है। ऋण प्रबंध में कुछ बाधाएं रहेंगी, आसानी से काम नहीं होगा। साझेदारी में काम करते हैं तो कार्य-विस्तार और विषय वस्तु की वृद्धि के साथ किसी नई योजना को क्रियान्वित करने का प्रयास करेंगे। राशि से दशम के कई ग्रहों का गोचर योग्यता व सामर्थ्य के नये प्रयोगों के लिए प्रेरित करेगा। सप्ताह मध्य अतिविशेष रहेगा, कुछ महत्वपूर्ण मंत्रणा संभावित है। आपकी योजना जितनी मजबूत होगी, सफलता व लाभ भी उतना ही होगा। नौकरी करते हैं तो प्रतिष्ठा व पद रक्षा हेतु अतिरिक्त योग्यता प्रदर्शन आवश्यक है।

मीन- यह सप्ताह चुनौतिपूर्ण है। आपके स्वभाव और समझदारी का परीक्षण होगा। किसी भी विवाद अथवा व्यर्थ के तर्क-विर्तक से दूर रहना होगा। आवेश पर नियंत्रण रखें और ध्यान रहे अभी किसी भी तरह का विवाद या कलह आपके लिए हानिकारक ही रहेगा। परिजनों में सामंजस्य बनाना होगा। किसी एक का पक्षपात आपके लिए भी दुःखदाई होगा। संतान के संबंध में शांतिवार्ता को अपनावें, जबर्दस्ती का निर्देश अनुचित रहेगा। मित्रों में किसी से नाराजगी रहेगी। कोई मित्र या साथी आपको उलझाने या किसी मामले में फँसाने की कोशिश कर सकता है।  राशि पर शनि का प्रभाव अभी शक्तिशाली है, इसलिए कार्य को टालने या दूसरों के भरोसे छोड़ना अत्यंत हानिकारक हो सकता है, लेकिन नूतन व्यावसायिक संभावनाओं व प्रस्तावों पर सकारात्मक निर्णय लेना उचित सिद्ध होगा। अप्राप्त की चिंता करने की अपेक्षा जो प्राप्त हो रहा है, ऐसे अवसरों का लाभ लेवें। नौकरी में विरोध का समाना करेंगे।