साप्ताहिक राशिफल, पं. अशोक दीक्षित

दिनांक 06 से 12 नवम्बर, 2022

यह राशिफल जन्मकालीन चंद्र राशि पर आधारित है। जिनकी जन्मकालीन राशि ज्ञात नहीं है वे नाम राशि के आधार पर पढ़ सकते हैं।

मेष- इस सप्ताह व्यावहारिक और व्यावसायिक गतिविधियाँ तेज रहेंगी। धन का आवागमन भी तेजी से होगा। कुछ पारिवारिक उलझने प्रक्रिया में अजीब सी बाधा उत्पन्न करने की चेष्टा करेंगी। जीवनसाथी के स्वास्थ्य और स्वभाव में थोड़ा वैपरीत्य देखने को मिलेगा। संतान को लेकर कोई निर्णय लेने में अचानक से अवरोध सा आ सकता है। पुनः विचार करके प्रयास करेंगे तो कोई नई राह मिल सकती है। कोई धार्मिक आयोजन में शामिल हो सकते हैं। व्यक्तिगत रूप से किसी पारिवारिक मामले में निर्णय लेने में संशय सा उत्पन्न होगा और निर्णय दूसरों पर छोड़ना पड़ सकता है। शनिदेव अब मार्गी हैं परंतु वक्री मंगल के दृष्टि प्रभाव में हैं। कार्यक्षेत्र में आस-पास विरोध और टीका-टिप्पणी का माहौल सा रहेगा। आप स्वभाव पर नियंत्रण रखें। आवेश या द्वेष से परे स्व-सुधार के लिए प्रेरित होना होगा। किसी मामले को अनावश्यक टाल रहे हैं या विलम्ब कर रहे हैं, तो यह उचित नहीं। तत्काल अटके या रूके कार्य को गति देना आवश्यक है। नौकरी करते हैं तो अपने कार्यों को दो बार परीक्षण अवश्य करें।

वृषभ- यह सप्ताह आर्थिक संतुलन बनाये रखने का है। कार्य-व्यवहार में व्यक्ति विशेष के चरित्र और महत्व को वरीयता देनी होगी। राशि स्वामी शुक्र अस्त भी हैं और विपरीत भाव में शत्रु ग्रहों के साथ हैं। यह समय जैसे-तैसे अपना काम निकालने का है। किसी भी बड़े जोखिम या आर्थिक निवेश से बचकर रहें। प्रतिस्पर्द्धा में उलझने की गलती न करें और किसी भी तरह संभावित नुकसान को रोक पाये तो यही आपकी बचत भी सिद्ध होगी। कर्ज के लेन-देन में अत्यधिक सावधानी रखें अन्यथा ऋण को लेकर कोई रिश्ता खटास में आ सकता है। वाणी पर पूर्ण नियंत्रण रखें। भावावेश में कोई में कोई ऐसी वचन-बद्धता न करें जो आप पर ही भारी पड़े। आपकी राशि के केन्द्र-त्रिकोण खाली है। केवल शनि देव कुछ अनुकूल हो गये हैं पंरतु वह भी मंगल से प्रभावित हैं। इस समय अनेक बाधा और विरोध के बावजूद कठिन परिश्रम ही आपका सहारा हो सकता है। इस समय तो दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु स्वास्थ्य को भी नजरंदाज करना होगा। पारिवारिक जीवन में ज्यादा न उलझे, परिजनों को अनावश्यक मार्गदर्शन या सलाह न दें। नौकरी करते हैं तो अपनी संपूर्ण कौशल और श्रेष्ठता को प्रयोग में लेवें।

मिथुन- यह सप्ताह कार्य-व्यवसाय में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। अपनी बौद्धिक क्षमताओं को विवेक के साथ प्रयोग में लेना होगा। छोटी-मोटी बातों और व्यवहार को अपनी प्रतिष्ठा का विषय न बनने दें। आर्थिक लाभ का कोई नूतन अवसर प्राप्त हो सकता है। किसी अवसर या प्रस्ताव के निकल जाने का अफसोस न करें, अपितु जो भी आगे संभावना हो उन पर सकारात्मक बने रहें। कार्य-व्यवहार में सावधानी रखें, चोट-खरोंच की संभावना है। संतान के संबंध में थोड़ा और सकारात्मक होना होगा। व्यक्तिगत रूप से निर्णय लेने में जल्दबाजी से बचें। अभी राशि पर मंगल का प्रभाव है, आप चाहेंगे कि तेजी से काम पूरा कर लें परंतु आस-पास के साधन और संसाधनों की उपलब्धता व सामर्थ्य की अनदेखी न करें। बाहरी आर्थिक संभावनाओं को अब अधिक टालने की कोशिश न करें। व्यक्तिगत कामनाओं या अभिलासाओं से ऊपर उठकर व्यावसायिक गति को बनाने या साधने की चेष्टा करें। आपकी पद-प्रतिष्ठा पर कोई बात अनावश्यक आ सकती है। वरीष्ठजनों का कोई उलाहना आ सकता है।

कर्क- यह सप्ताह अति व्यस्थतम जाने वाला है। आपको कार्यों की प्राथमिकता और समय प्रबंधन में संतुलन बनाना ही होगा। व्यक्तिगत और पारिवारिक जीवन की बाधाओं या अभावों पर अभी अधिक ध्यान न देवें, अपितु कार्य-व्यवसाय की वृद्धि व सकुशल संपादन के लिए समर्पित रहें, जो भी आवश्यक साधन या संसाधन अथवा यांत्रिक आवश्यकता हो तो उसे अवश्य पूरा करें। जीवनसाथी की मनोस्थिति को समझकर ही व्यवहार करें। घर-परिवार में रख-रखाव पर और कुछ परिजनों पर खर्चा प्रस्तावित हो सकता है। राशि से बारहवें वक्री मंगल अनावश्यक वाहनों की गति बढ़ा सकते हैं, नियंत्रण रखें, ध्यान रखें अन्यथा नुकसान हो सकता है। कोई पुराना विवाद अब तेजी में आ सकता है। विरोधियों के साथ अवेवित होने की अपेक्षा विवेक से काम लेवें। कोई आर्थिक प्रस्ताव आपके लोभ का परीक्षण करने वाला हो सकता है। लालच में न पड़ें, लाभ की जगह उलझन गले पड़ सकती है। कार्यक्षेत्र की किसी कमी या कमजोरी को खोजकर दूर करना ही होगा। नौकरी करते हैं तो सामने वाले की दोहरी अर्थ वाली बातों का रहस्य जानने की कोशिश करें।

सिंह- यह सप्ताह कार्य-व्यवसाय के प्रति अधिक प्रयत्नशील होने का है। महत्वपूर्ण सम्पर्कों को उपयोग में लेने की सशक्त योजना बनानी होगी। सप्ताहारंभ में राशि स्वामी सूर्य उच्च नवांश में रहेंगे। बिगड़ती हुई कोई बात या कार्य आप साध लेंगे। मित्रों का सहयोग लेना पड़ सकता है। अभी कोई संकोच या संशच अपनी कार्य-प्रणाली में बाधक न बनने दें। अपने पूर्वजों या गुरु तुल्य लोगों की सीख या सलाह को याद कर उन पर अमल करने की कोशिश करें। स्वास्थ्य में सुधार होगा, कोई बड़ी स्वास्थ्य चिंता का समाधान होने लगेगा। संतान के लिए कुछ नया सोचना होगा, अपनी बात उन्हें उनकी भाषा में समझानी होगी। प्रतिस्पर्द्धा के मामले में भय से मुक्त रहें और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें। व्यावसायिक यात्राओं को व्यर्थ न जाने दें, अपितु योजना बनाकर प्रस्तावों का लेन-देन करें। किसी सम्पत्ति का या सम्पत्ति से कोई लाभ प्राप्त हो सकता है। नई नौकरी की तलाश हो तो अभी थोड़ा और प्रयत्न करना होगा। कार्यभार से व्यथित या परेशान न होवें और दूसरों के बहकावे में न आवें।

कन्या- यह सप्ताह कार्य-व्यवहार में सावधानी रखने का है। राशि स्वामी अति कमजोर स्थिति में हैं, इसलिए यदि चतुराई पूर्वक प्रयास करेंगे तो पर्याप्त से भी अधिक लाभ सुरक्षित कर सकेंगे। साझेदारी या साथ मिलकर काम करने जैसी बातों को गम्भीरता से व दूरदर्शिता के साथ विचार करना होगा। कोई पुराना भुगतान सशर्त प्राप्त होगा। नए लोगों को व्यापार वृद्धि हेतु खोजना भी होगा और सम्पर्कों को व्यावसायिकता में परिवर्तित करना होगा। कार्यक्षेत्र में संसाधनों की देखभाल व संशोधन में अब लापरवाही न करें। संतान को कोई कष्ट सम्भावित है। आपकी किसी कमजोरी या कमी को लक्ष्य करके, आपकी प्रतिष्ठा को प्रभावित किया जा सकता है, इसलिए कार्यों में गोपनीयता अवश्य रखें। किसी पुरानी समस्या को मन का बोझ न बनावें। खान-पान पर नियंत्रण रखें, कोई उदर विकार प्रभावित कर सकता है। जीवनसाथी के मन में आपकी कोई बात ग्लानि पैदा कर सकती है। पुरानी बातों को भूलकर रिश्तों की नवीनता को स्वीकार करने की कोशिश करें। हर बात का आवेश समाधान नहीं होता। नौकरी करते हैं तो तालमेल बनाकर रखें।

तुला- इस सप्ताह जोड़-तोड़ की नीति अपनानी होगी। कुछ पूर्व निर्धारित योजनाओं या प्रस्तावों से मन हटाना होगा और उपस्थित नूतन कार्यावसरों पर ध्यान केन्दि्रत करना होगा। आवश्यक अर्थ प्रबंध करना होगा। किसी सम्पत्ति या सुरक्षित धन राशि को प्रयोग में लेने से पूर्व योजना निर्माण पर पर्याप्त विवेक लगाना होगा। साझेदारी या किसी को साथ लेकर कोई कार्य-व्यवसाय करना चाहते हैं तो सामने वाले के गंतव्य को समझना होगा। आपके सामने इन दिनों अवसरों की विविधता रहेगी परंतु जो अधिक निकट और सहज अवसर हो उसकी उपेक्षा नहीं करें, अन्यथा पूरी रोटी के चक्कर में आधी भी हाथ से निकल जाएगी। स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। कोई प्रस्तावित जांच करवा लेंगे तो भय दूर हो जाएगा। व्यापारिक किसी मामले में संशय और भय उत्पन्न हो तो किसी विश्वासपात्र की सलाह अवश्य लेवें। घर-परिवार में माहौल थोड़ा विपरीत सा रहेगा। किसी पुराने विषय को लेकर असामंजस्य सा रहेगा। जमीन-जायदाद का व्यापार करते हैं तो शीघ्रता में निर्णय करें, कागजों की शुद्धता व सत्यता का परीक्षण अवश्य करें। अभी यात्रा को स्थगित करना ही उचित होगा। नौकरी करते हैं तो दूसरों की हां में हां मिलाकर काम न करें।

वृश्चिक- यह सप्ताह कुछ विशेष घटनाक्रम लेकर आ रहा है। स्वास्थ्य संबंधित किसी चिंता का अब आपको पूर्ण समाधान खोजना होगा। अभी खर्चे से आप बच नहीं सकते। धर्म-पुण्य और दान करेंगे तो अशुभ दिशा में अनैच्छिक खर्च से बच जाएंगे। राशि से छठे और आठवें पाप ग्रह है और बारहवें कई महत्वपूर्ण ग्रह उपस्थित हैं। अभी कोई मनमर्जी करने की गलती न करें। विद्वानों व विशेषज्ञों की राज को वरीयता देनी होगी। अपनी कार्य-प्रणाली के दोषों को दूर करने का प्रयास करें। कुछ उपेक्षित या नाराज से चल रहे लोगों को मनाने का प्रयास करें और पुरानी गलतियों का यथोचित प्रायश्चित कर लेना उत्तम होगा। दैनिक कार्य-व्यापार में प्रतिस्पर्द्धा कुछ अधिक रहेगी। सामने वाला अपने नुकसान की परवाह न करके, आपकी होनी होवें, बस यही चाहेगा। आप इस प्रपंच में न ही उलझें तो ठीक है। कभी-कभी पीछे हटना भी बुद्धिमानी होती है। महिलाओं को आपसी रिश्तों को गम्भीरता से लेना होगा। नौकरी करते हैं तो कार्य-भार की अतिरिक्तता से पीछे न हटें।

धनु- यह सप्ताह कुछ नए अनुभव और अवसरों की प्राप्ति का है। किसी भी व्यावसायिक और व्यावहारिक अवसर को सहजता से लेंगे तो पर्याप्त लाभ नहीं मिलेगा, अपितु आय-वृद्धि और लाभ वृद्धि की सम्पूर्ण सम्भावनाओं के प्रति जागरूक होना होगा। यात्राएं वे ही करें जो आपके हित में हो। पराए मामलों में समय नष्ट न करें। साझेदारी को त्यागने या परिवर्तित करने की अपेक्षा, व्यावस्था में सुधार व नवीनता लाने का प्रयास करें। संतान की किसी समस्या से आहत हो सकते है और आपको उन्हें भी समझाना होगा और स्वयं की इच्छा को भी नियंत्रित करना होगा। पारिवारिक रूप से परिजनों के मध्य संतुलन और सामंजस्य बनाना होगा। राशि स्वामी गुरु अभी भी वक्री ही हैं, आपके विरुद्ध या विपरीत विचार रखने वाले अभी अपना पूरा प्रयास करेंगे। आप आवेश से परे नीति व चतुराई से काम लेवें। आय के अतिरिक्त कुछ गोपनीय अवसरों का लाभ मिल सकता है। कहीं तात्कालिक निवेश कर तत्काल लाभ भी मिल सकता है। अपने ग्राहकों की भावनाओं का सम्मान अवश्य करें। नौकरी करते हैं तो अपनी महत्ता व उपयोगिता को सिद्ध करने का प्रयास करें।

मकर- यह सप्ताह व्याक्तिगत भावनाओं और आवश्यकताओं से ऊपर उठकर निर्णय लेने होंगे। व्यावसायिक प्रतिस्पर्द्धा को चुनौती के रूप में लेना होगा। शत्रु और विरोधियों को जीतने या दूर हटने की अपेक्षा उन्हें विवेक पूर्वक साधने का प्रयास करें। स्वास्थ्य के प्रति कोई लापरवाही न बरतें, जो आपके लिए उचित नहीं, ऐसे खान-पान और लोगों से दूर रहें। कुछ परिजन आपकी भावनाओ का उपहास सा करने लगें तो चिढ़ने की अपेक्षा उनकी राजी में राजी होने की कोशिश करें। किसी जमीन-जायदाद के सौदे में छल-प्रपंच सम्भावित है। कार्य-व्यापार में नूतन अवसरों व साधनों के बारे में विचार करना होगा। कर्ज के लेन-देन में थोड़ी विषमता सी आ सकती है। अपने साथी वर्ग से आगे निकलने या अपनी उन्नति हेतु थोड़ी चतुराई प्रयोग में लेनी ही होगी। इस सप्ताह चंद्रमा राहु और मंगल के प्रभाव में रहेंगे। राशि से चौथे ग्रह भी होगा। घर-परिवार में किसी बात पर बवाल सा हो सकता है, आपको अभी ईश्वर पर भरोसा करके ही रहना होगा। भावावेश में कोई अनुचित प्रयोग न करें। नौकरी करते हैं तो अपनी सर्वविध योग्यता का प्रदर्शन करना होगा।

कुंभ- यह सप्ताह आपके विवेक और धैर्य का परीक्षण करने वाला है। अभी की तात्कालिक परिस्थिति को साधने हेतु, किसी सुरक्षित या संचित निधि को प्रयोग में लेने में संकोच न करें। यात्रा को अभी टालना ही उत्तम है। यदि कोई आवश्यक यात्रा करनी पड़े तो सावधानी रखें, कोई चोट-खरोंच आ सकती है। अपने वरीष्ठ और बुजुर्ग लोगों की सेवा में सानिध्य प्राप्त करने में संकोच न करें, कुछ न कुछ लाभ अवश्य मिलेगा। किसी मित्र या साथी के व्यवहार में, मन में क्षम सा हो सकता है। अभी आपकी कार्य-प्रणाली में और व्यवहार में कमी लोग निकालेंगे परंतु आप यह ध्यान रखें। सभी को संतुष्ट कर पाना सम्भव नहीं, इसलिए जो सर्वथा उचित हो वही निर्णय करें, अन्य की परवाह न करें। आय वृद्धि हेतु नैतिक मार्गों का चयन आवश्यक है। जरा सी चूक या लोभ आपकी प्रतिष्ठा को खतरा उत्पन्न कर सकता है। कार्य-व्यापार में चल रही अव्यवस्था को सुधारने की कोशिश करनी होगी। नई नौकरी की तलाश अभी बनी रहेगी। महिलाओं को अपनी भावनाओं व इच्छाओं पर अभी नियंत्रण रखना होगा। नौकरीपेशा हैं तो कार्य में लापरवाही न करें।

मीन- यह सप्ताह आवश्यकता और परिस्थिति अनुरूप निर्णय लेने का है। व्यर्थ की मर्यादाओं में उलझकर, अवसरों को छोड़ना बुद्धिमानी नहीं होती। राशि से चौथे चल रहे मंगल चाहते हैं कि आप अपना धैर्य बनाए रखें। इच्छाओं का अतिरेक नुकसानदायक ही होता है। ग्रह अभी विपरीत चल रहे हैं। इसलिए आस-पास के माहौल में स्वयं को बनाए रखना है, उचित होगा। अपना हित सर्वोपरि रखें। लाभ-प्राप्ति का छोटा सा भी अवसर न छोड़े। धन को लेकर अभी कोई संबंध खराब न होने दें। कोई उदर विकार परेशान कर सकता है। कोई पूर्व में किया गया प्रयास या सम्पर्क अवसर के रूप में प्राप्त हो तो तत्काल लाभ लेने की कोशिश करें। जमीन-जायदाद के व्यापार में परिश्रम अधिक करना होगा। अपने पद और प्रतिष्ठा का किसी अन्य हेतु दुरुपयोग न होने दें। जीवनसाथी की इच्छा का अभी सम्मान करना होगा। उनकी उपेक्षा अभी कलह का कारण बन सकती है। अपनी योग्यता और सामर्थ्य को बढ़ाने की कोशिश अवश्य करें। अपनी मानसिकता को विराट करके काम करें। अभी नए कार्यों की प्रतीक्षा या लालसा में चल रहे कामों के प्रति लापरवाही न करें। नौकरी करते हैं तो व्यर्थ विवाद में न उलझें।