साप्ताहिक राशिफल, पं. अशोक दीक्षित

दिनांक - 28 अगस्त से 03 सितम्बर 2022

यह राशिफल जन्मकालीन चंद्र राशि पर आधारित है। जिनकी जन्मकालीन राशि ज्ञात नहीं है वे नाम राशि के आधार पर पढ़ सकते हैं।

मेष - यह सप्ताह मानसिक चिन्तन और विचारों को क्रियान्वित करने हेतु उत्तम है। बाधाएँ और प्रतिस्पर्धा यद्यपि बनी रहेंगी, तथापि स्वयं को लक्ष्य केन्दि्रत कर प्रयास करेंगे तो सफल रहेंगे। अभी किसी भी क्षेत्र या विषय में बोलने, तर्क-वितर्क करने की अपेक्षा कार्य परिणिति पर अधिक ध्यान देवें। राशि स्वामी मंगल राशि से दूसरे भाव में हैं और राशि में राहु का प्रभाव अभी कायम है। अनावश्यक कार्यों व व्यक्तियों से तटस्थ रहें तो अच्छा है, ये केवल आपके समय की बर्बादी ही सिद्ध होगी। स्वास्थ्य में थोड़ा सा कोई वातावरणीय संक्रमण हो सकता है। कर्ज के मामले में कोई नूतन योजना को प्रयोग में लेना होगा। व्यावसायिक विस्तार में अभी बाधाएँ हैं, धनाभाव थोड़ा अखर सकता है, लेकिन परस्पर साझेदारी की नीति प्रयोग में लेंगे तो थोड़ी राहत मिलेगी। किसी पुराने व्यावसायिक सहयोगी से निर्णायक वार्ता संभावित है। पद-प्रतिष्ठा दाव पर रहेगी और कुछ निजी इच्छाओं या कार्यों का त्यागकर महत्त्वपूर्ण विषयों पर ध्यान देना होगा। व्यक्तिगत रिश्ते थोड़े नाराज रह सकते हैं। नौकारी में टोका-टाकी अधिक होगी।

वृषभ- यह सपताह क्रोध-आवेश और किसी भी तरह की जिद्द पर पूर्ण नियंत्रण रखने का है। यह अनावश्यक वाद-विवाद और अपयश का कारण हो सकते हैं। राशि में मंगल शत्रु प्रभाव लिए हुए हैं और राशि स्वामी शुक्र पर शनि की दृष्टि कुछ असहयोग और विरोध उत्पन्न कर सकती है। यह आत्मविश्वास के अतिरेक में या आवेश में निर्णय लेने का समय नहीं है। वक्री बृहस्पति राशि स्वामी शुक्र व पंचमेश बुध को दृष्टि सहयोग दे रहे हैं। इस समय चाहे जो करना पड़े या किसी की मान-मनुहार करनी पड़े तो करें और अपना कार्य साधने की चेष्टा करें। सप्ताहारंभ में ही पारिवारिक कोई असामंजस्य या मतभेद आपकी व्यावसायिक गति को प्रभावित कर सकता है। आपको व्यक्तिगत रिश्तों व संबंधों की गहराई या मिठास मापने का प्रयास अभी नहीं करना है, तटस्थ रहना है। दैनिक आय में थोड़ी वृद्धि होगी। मित्रों का सहयोग हितकारी होगा। संतान की तरफ से कोई शुभ सूचना प्राप्त होगी। जमीन-जायदाद के व्यापार में थोड़ी अड़चन आयेगी परंतु विवेक से काम लिया तो सफलता मिल जायेगी। महिलाओं को अभी अपनी महत्त्वाकांक्षाओं को नियंत्रित रखना होगा, अन्यथा कलह की संभावना है। नौकरीपेशा लोग अधिकारियों के मनोभावों को समझकर काम करें।

मिथुन- इस सप्ताह परिस्थिति के दबाव में न आवें, मानसिक चिंता बढ़ने न दें अपितु उपस्थित परिस्थिति पर विवेक को प्रयोग में लेकर वो समाधान निकालें, जिससे सांप भी मर जावें और लाठी भी न टूटे। परिजनों के सहयोग की विशेष आवश्यकता रहेगी। पारिवारिक माहौल को तनाव रहित करने का प्रयास करना होगा। राशि स्वामी उच्चतम स्थिति में है। किसी भी विषय पर शीघ्रता से निर्णय-अनिर्णय न करें। एक कार्य को साधने हेतु दूसरे का त्याग ही केवल मात्र समाधान नहीं होता, कोई अन्य विकल्प भी तलाशना होगा। दैनिक आय बढ़ेगी। राशि से तीसरे सूर्य के साथ चंद्रमा कोई छोटी यात्रा करवा सकते हैं। कार्य-व्यवसाय के संबंध में अपनी मूल तैयारी के प्रति सचेत रहें। अपने स्तर की व्यवस्था करने में कोई चूक न करें। राशि से अष्टम वक्री शनि यद्यपि व्यक्तिगत और व्यावसायिक कार्यों में कुछ न कुछ अवरोध या अड़चन लाएंगे परन्तु राशि स्वामी अनुकूल रहने से साहस पूर्वक प्रयास व प्रयत्न करेंगे तो सफलता मिल जायेगी। लाभ या आय की तुलना में खर्चा कुछ विशेष होगा। संतान को लेकर थोड़ी चिंता रहेगी। कुछ नया सीखने का समय है। अपनी दिनचर्या और स्वास्थ्य के प्रतिसचेत होना होगा। नौकरीपेशा हैं तो उन्नति के लिए नीति व चातुर्य को प्रयोग में लेना होगा।

कर्क - यह सप्ताह कुछ पुराने अवरुद्ध कार्यों और त्रुटियों को समायोजित करने व समाधान खोजने का है। कोई आलस्य या प्रमाद न करें और अपनी व्यक्तिगत, व्यावसायिक असंतुलन व अव्यवस्था को सुनियोजित करने की कोशिश करें, अन्यथा अब गलती रह गई तो आप संभल नहीं पायेंगे और भारी हानि उठानी पड़ेगी। राशि पर पाप ग्रहों का प्रभाव है और राशि स्वामी चन्द्रमा भी कमजोर रहेंगे इसलिए यह सप्ताह थोड़ा चुनौतिपूर्ण है। घटनाक्रम या कार्य से दूर हटना, अनदेखी करना समाधान नहीं। व्यावसायिक साथियों व सहयोगियों के द्वारा कोई छल-प्रपंच पूर्ण कार्यवाही हो सकती है, अपनी व्यक्तिगत मनोदशा और आंतरिक हलचल या कमजोरी को प्रकट न होने दें। अर्थ प्राप्ति या लाभ हेतु थोड़ा सा कठोर और व्यावसायिक होना होगा, अन्यथा परहित में अभी केवल आपका नुकसान ही होगा। व्यावसायिक वृद्धि हेतु सम्पर्क सूत्रों को प्रयोग में लेना होगा। स्वास्थ्य का स्तर मध्यम रहेगा। बुजुर्गों को अधिक कष्ट संभव है। संतान की चिंता का समाधान निकलेगा। कर्मचारियों को पुनर्निर्देशित करना होगा। नौकरीपेशा हैं तो कार्य-प्रणाली में कोई नया परिवर्तन करके लाभ ले सकते हैं।

सिंह- यह सप्ताह व्यावसायिक जीवन में कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लेने व तदनुरुप व्यक्तिगत जीवन को व्यवस्थित करने वाला है। चुनौतियों को स्वीकार करके आगे बढ़ना ही उचित मार्ग सिद्ध होगा। अवरोध व प्रतिस्पर्धा पर्याप्त मात्रा में रहेगी। स्वविवेक को प्रयोग में लें और अपनी सामर्थ्य का सटीक आकलन करके योजनाबद्ध कार्य-प्रणाली रखनी होगी। यात्राओं का व्यावसायिक लाभ लेने की कोशिश करें और यत्र-तत्र स्वयं को लाभकारी दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत करने की कोशिश करें। साधारण सी गलती या व्यक्ति के विरोध की अनदेखी न करें। आपकी राशि समृद्ध चल रही है इसलिए कुछ लोग अनावश्यक चापलूसी करके आपका सहयोग लेना चाहें तो सतर्क रहें और अपने लक्ष्य की अवहेलना न करें। रुका हुआ धन चातुर्य को प्रयोग में लेकर प्राप्त किया जा सकता है। राशि से बारहवें शुक्र अतिरिक्त खर्च का संकेत कर रहे हैं। क्यूंकि द्वादशेश चंद्रमा धन भाव को प्रभावित कर आगे बढेंगे। किसी मित्र से तीखी वार्ता संभव है। रिश्ते में थोड़ी कड़वाहट भी आ सकती है। घर के बुजुर्गों की सलाह की अवहेलना न करें। कार्यक्षेत्र की अव्यवस्था को साधकर कर्मचारियों या सहयोगियों का भ्रम दूर करना होगा। संतान की चिंता रहेगी। नौकरीपेशा हैं तो कोई प्रपंच काम में लेना होगा।

कन्या- यह सप्ताह कार्यनीति को पुष्ट व समृद्ध करने का है और इसके लिए जो भी त्याग या संयम बरतना पड़े तो पीछे न रहें। व्यक्तिगत रिश्तों की अंशाति में अभी उलझे नहीं। अनावश्यक किसी को समझाने या बडपन लेने की कोशिश न करें। अपना कार्य व अपने हित पर ही केन्दि्रत बने रहें। संतान का व्यवहार थोड़ा चिंतनीय हो सकता है। राशि में पंचम शनि व बारहवें सूर्य किसी सरकारी आक्षेप की संभावना पुष्ट कर रहे हैं। किसी भी प्रभाव या लोभ में आकर नीति और विधान की मर्यादाओं का उल्लंघन न करें। लोग अपना काम निकाल कर संकटकाल में आपको अकेला छोड़ सकते हैं। गुप्त शत्रु अभी अधिक क्रियाशील है। आपकी तरक्की और सफलता या यश प्राप्ति कुछ लोगों की पीड़ा हो सकती है। जितना कार्य-प्रणाली को योजनाबद्ध रखेंगे, उतना हितकारी होगा। कुछ पुराने प्रियजन या मित्र पुनः सम्पर्क बढ़ाने की चेष्टा कर सकते है परंतु इसमें छल की भी संभावना है। महिलाओं को सर्वविध उन्नति हेतु योग्यता वृद्धि का प्रयास करना होगा। नौकरीपेशा हैं तो आपके मत को प्रतिष्ठा मिलेगी और कार्यों की सरहना होगी।

तुला- इस सप्ताह अपनी आय वृद्धि और बचत को सुरक्षित निवेश करने हेतु भाँति-भाँति के प्रयत्न करने होंगे। खर्च का दबाव यद्यपि बना रहेगा, लेकिन लोक-लाज से मुक्त होकर अब मितव्यता अपनानी ही होगी। परिश्रम का फल सहज प्राप्त नहीं हो पायेगा, कुछ विशिष्ट लोगों की अनुशंसा और सहयोग प्राप्त करना होगा। मशीनरी कार्यों में सावधानी रखें और वाहनादि चलाने में मोबाइल का प्रयोग कम करें, अन्यथा कोई वाहन को खरोंच आ सकती है। प्रेम-संबंधों में थोड़ी कड़वाहट किसी महत्वाकांक्षा को लेकर आ सकती है। राशि में केतु हैं और राशि स्वामी शुक्र व राशि दोनों पर वक्री शनि का दृष्टि प्रभाव है। सप्ताह मध्य अत्यंत कठिन जाने वाला है। कोई निर्धारित आय का अवसर निरस्त हो सकता है और तैयारी संबंधी हानि उठानी पड़ सकती है। शीघ्रता में और तत्परता में अधिक निवेश न करें। परिवार में वृद्धजनों को स्वास्थ्य में पीड़ा हो सकती है। कोई बंधु-विवाद उत्पन्न होगा, जिसमें किसी सम्मानित की मध्यस्थता करवानी होगी। अचानक से यात्रा का कार्यक्रम बन सकता है। कर्ज के मामले में कोई अतिरिक्त समाधान खोजना होगा। किसी नये यंत्र या संयंत्र की खरीद में अब देरी न करें। नौकरीपेशा हैं तो कार्यप्रणाली में सुधार करें व सुस्पष्टता लाने की कोशिश करें। 

वृश्चिक- यह सप्ताह अत्यधिक व्यस्ततम रहेगा। व्यावसायिक ऊँच-नीच अधिक रहेगी और कार्यों की अधिकता के साथ कार्य-प्रकृति में भी भिन्नता देखने को मिलेगी। अकेले ही सब-कुछ साधने का दुस्साहस न करके अन्य विश्वसनीय लोगों का सहयोग लेने की चेष्टा करें। पारिवारिक जीवन में अति निजी विषय मन को व्यथित कर सकते हैं। जीवन साथी को कोई विषय समझाना या उन्हें उसके लिए राजी करना सरल नहीं होगा। संतान की तरफ से थोड़ा सकून मिलेगा। अधीनस्थ कर्मचायिों का कार्य प्रदर्शन अनुकूूल रहेगा। लाभ का प्रतिशत बढ़ेगा। अतिरिक्त मार्गों से भी आय होगी। शेयर आदि के व्यवसाय में लाभ होगा। सार्वजनिक रूप से कार्यों की सराहना होगी। कहीं मान-प्रतिष्ठा भी प्राप्त होगी। साझेदारी में लाभ की हिस्सेदारी पर कोई गंभीर वार्ता संभावित है। महिलाओं के लिए यह सप्ताह कुछ विशेष प्रदर्शन करके स्वयं की अहमियत को सिद्ध करने का है। नई नौकरी की तलाश पूरी हो सकती है। नौकरीपेशा हैं तो अतिरिक्त कार्यभार के संपादन में रुचि रखकर आगे बढ़ा जा सकता है।                                         

धनु - यह सप्ताह सफलतादायक है परंतु वैचारिक असंतुलन और कार्य-योजना को सुव्यवस्थित करना होगा। किसी भी व्यक्ति के प्रति नकारत्मक सोच को स्वयं पर और अपनी कार्य-प्रणाली पर प्रभावी न होने दें। कोई क्या सोचेगा और उन्हें कैसा लगेगा, इसकी परवाह न करके अपने कार्य की परिणिति पर ध्यान देवें। राशि से केन्द्र में भद्र और हंस योग बन रहे हैं। यह समय योग्यता को समुचित प्रकार से व नवाचार से प्रस्तुत करने व प्रयोग में लेने का है। विरोध व प्रतिस्पर्द्धा से घबराए नहीं, अपितु उसका सामना करेंगे तो सफल रहेंगे। लाभ यद्यपि सीमित होगा परंतु इस समय ख्याति व प्रसिद्धि अच्छी प्राप्त हो सकती है। अपने सम्पर्क सूत्रों को और अधिक समृद्ध बनाकर उनसे लाभ की सुनियोजित कार्य-प्रणाली विकसित करनी होगी। स्वास्थ्य में थोड़ी बाधा और उदर-विकार सम्भावित है। संतान संबंधी किसी उलझन के लिए धन और प्रतिष्ठा को प्रयोग में लेना होगा। किसी पुराने विवाद का अब समाधान हो सकेगा। पारिवारिक जीवन में सौहार्द्र की वृद्धि होगी। परस्पर सहयोग बढ़ेगा। महिलाओं का मान-सम्मान और ऐश्वर्य में वृद्धि होगी। नौकरीपेशा वर्ग के चातुर्य व समझदारी की प्रशंसा होगी, लाभ भी होगा।

मकर- यह सप्ताह अपेक्षाकृत थोड़ा कठिन है, एक ही प्रयास में कार्य सम्भव नहीं हो पाएगा। पद्धति परिवर्तित कर पुनः प्रयास करना होगा। स्वास्थ्य में थोड़ी बाधा और रक्तचाप के साथ घबराहट सी हो सकती है। यह विश्वास मन में रखें कि कोई भी हानि या लाभ अथवा सफलता-असफलता अंतिम नहीं होती। परिजनों के प्रति जिम्मेदार बनें परंतु भावुक होकर अंधे न बनें। एक तरफ व्यावसायिक उन्नति के अवसर सामने हैं और दूसरी तरफ मन में में अपनी अक्षमता का भय उत्पन्न हो तो आपको साहस पूर्वक आगे बढ़ना होगा। ध्यान रहें अभी जो आस-पास दिख रहा है सहयोग या असहयोग स्थायी नहीं है। राशि में राशि स्वामी शनि वक्री हैं और थोड़ी ग्लानि व निराशा उत्पन्न हो सकती है परंतु इन दिनों ईश्वर सुमिरन करके आपने आत्मबल को उन्नत करें। जीवनसाथी की कुछ समस्या और स्वास्थ्य बाधा हो सकती है परंतु बुध इन दिनों अति अनुकूल हैं, इसलिए इन दिनों भावनात्मक भंवर में न फंसकर कठोर हृदय से बुद्धि पूर्वक निर्णय करें। नौकरीपेशा हैं तो कार्यों में थोड़ी कठिनाई व असहयोग रहेगा।

कुंभ- इस सप्ताह व्यक्तिगत कुछ विषय आप पर प्रभावी रहेंगे। चाहकर भी व्यावसायिक कार्यों पर पूरा ध्यान नहीं दे सकेंगे। इस समय आपके बौद्धिक कौशल और आत्मसंयम के साथ जिम्मेदारी का परीक्षण भी प्रकृति करना चाहेगी। आपकी अनुपस्थिति साझेदारों व साथियों को मनमर्जी के निर्णय लेने को प्रेरित कर सकती है परंतु अच्छा होगा यदि आप कार्य-प्रणाली पर दूर रहकर भी दृष्टि बनाए रखें और हिसाब में अपनी दखल बनाए रखें। आपके विचारों पर विरोध और प्रतिक्रया न केवल कार्यक्षेत्र अपितु घर-परिवार में भी उत्पन्न होगी। आपको सुरक्षित विचारों का सम्मान करना ही होगा। जमीन-जायदाद के व्यापार में गति बढ़ेगी, कुछ सौदे भी हो सकते हैं। जीवनसाथी किसी बात पर आपसे नाराजगी प्रकट करेंगे, आप वाद-विवाद न करें। स्वास्थ्य में कोई छोटा सा विकार भोजन में अरुचि उत्पन्न कर सकता है। नूतन व्यवसाय के अवसर आएंगे और आपको उन्हें सफल करने का हर सम्भव प्रयास करना होगा। चाहे तो भुगतान आधारित सहयोग भी ले सकते हैं। महिलाएं कोई भी निर्णय लेने में किसी छोटी सी बात को मान-अपमान का विषय न बनने दें। नौकरीपेशा लोग समूह बनाने की कोशिश करें।

मीन- इस सप्ताह आय और व्यय का संतुलन बनाए रखना होगा। कार्यों की प्राथमिकता तय करनी होगी। योजनाबद्ध पूर्वक लोगों का सहयोग लेना होगा, लेकिन भावावेश में कोई ऐसी वचन प्रतिबद्धता न करें, जो निराधार हो। कर्ज के मामले में तात्कालिक कोई अतिरिक्त व्यवस्था करनी होगी। स्वास्थ्य का परीक्षण करवाने में लापरवाही न करें और खान-पान व आचरण में पूर्ण परहेज करें। जीवनसाथी का पूरा सहयोग और सहारा मिलेगा। संतान की थोड़ी चिंता हो सकती है। कहीं सार्वजनिक मंच पर सम्मान प्राप्त होगा। पुराना कोई छूटा व्यापार का अवसर प्राप्त होगा। साझेदारी के व्यापार में वृद्धि होगी। कोइ नई साझेदारी भी हो सकती है। इस सप्ताह चंद्रमा प्रतिकूल रहेंगे, इसलिए प्रत्येक विषय पर विविध दृष्टिकोण से विचार करना होगा, कई लोगों की सलाह लेकर ही जो उचित हो वहीं निर्णय करें। किसी विवाद में सफलता मिलेगी। महिलाएं स्वयं की बढ़ाई स्वयं करने से बचें। कोई अनावश्यक जिम्मेदारी भारी पड़ सकती है। नौकरीपेशा वर्ग व्यर्थ की भागमभाग से बचें।