साप्ताहिक राशिफल, पं. अशोक दीक्षित

दिनांक - 25 सितम्बर से 1 अक्टूबर, 2022

यह राशिफल जन्मकालीन चंद्र राशि पर आधारित है। जिनकी जन्मकालीन राशि ज्ञात नहीं है वे नाम राशि के आधार पर पढ़ सकते हैं।

मेष- सप्ताह संघर्ष और प्रतिस्पर्द्धा वाला है। राशि से छठे चार ग्रहों की उपस्थिति सप्ताहारंभ से ही कुछ चुनौतियाँ प्रकट करेंगी। लोगों से तालमेल बनाए रखने एवं कार्य सम्पादन में विशेष विवेक और कौशल अपनाना होगा। अपने वक्तव्य और प्रस्तुतिकरण में ऐसी गोपनीयता रखें जिससे सामने वाला आपकी मजबूरी या मनोभावों को समझ न पावें। कार्य-विस्तार में अभी कुछ बाधाएं रहेंगी। आर्थिक प्रबंध और कर्ज के लेन-देन में अपनी आवश्यकताओं की अनदेखी न करें। उच्च के बुध व नीच के शुक्र की युति है और वे अस्तंगत भी हैं। अनावश्यक ही किसी तीसरे के कारण घरेलु व दाम्पत्य जीवन में अशांति हो सकती है। आप असत्य का सहारा कतई न लेवें। कोई धार्मिक आयोजन करने की सोचेंगे। संतान के लिए धैर्य पूर्वक कोई निर्णय लेना होगा। भाई-बंधुओं व सार्थियों के मन में व्यर्थ ही अविश्वास सा होगा। कहीं किसी कार्य या घटना का स्पष्टीकरण देना भारी पड़ सकता है। अपनी दैनिक आय-व्यय लिपिबद्ध रखें। महिलाओं को थोड़ी कड़वी बातें सुनने को मिलेंगी। नौकरीपेशा वर्ग एकाग्रता के लिए थोड़ा मंत्र जाप बढ़ावें और पराई बातों से अप्रभावित होकर कार्यों पर ध्यान दें।

वृषभ- यह सप्ताह अपनी पद-प्रतिष्ठा व मान-सम्मान हेतु चुनौतियों के प्रति अधिक सतर्क व सचेत रहने वाला है। आय वृद्धि हेतु कुछ नए निर्णय लेंगे या कार्य नीति में परिवर्तन करेंगे। आपके लिए लोग कहीं-कहीं मतलबी होने का आक्षेप लगाएंगे, आप इन सब में से परे अपने हित के पक्ष में ही रहें। परिजनों को भी अधिक स्पष्टिकरण देने में ऊर्जा व समय बर्बाद न करें। यह समय कार्य-व्यवसाय को व्यवस्थित करने, कमियों को दूर करने एवं नए कुशल लोगों से भुगतान परक सहयोग लेने का है। विद्यार्थी वर्ग को पुनः अपने हित में कठोर निर्णय लेने होंगे। कार्य विस्तार में अभी थोड़ी आर्थिक विषमता सी रहेगी, कहीं से विवेक पूर्वक उधार लेकर अपना काम की निरंतरता बनाने की कोशिश करें। घरेलु जीवन में कुछ नए प्रस्तावों पर भावुक न बनें। नीति पूर्वक जो हो सके, उसी पर सहमति देवें। दाम्पत्य जीवन में व्याप्त नीरसता को मिटाने की कोशिश करेंगे। गोपनीय रिश्ते कुछ गड़बड़ से रहेंगे। साझेदारी में थोड़ा और काम करने की आवश्यकता रहेगी। नौकरी पेशा वर्ग है तो अभी अपने दम पर जो हो सके उसी की जिम्मेदारी लेवें।

मिथुन- यह सप्ताह धैर्य पूर्वक परिस्थितियों को साधने वाला है। किसी भी व्यक्तिगत जीवन के असंतुलन से घबराए नहीं। पारिवारिक लोगों के प्रति थोड़ी चिंता सी हो सकती है और कुछ कारणों से थोड़ी अशांति हो सकती है, जिसे आपको नियंत्रित करना होगा। अज्ञात भय से मुक्त रहना होगा। आय सीमित होगी, फिर भी कार्यों में समर्पित रहना होगा। परिश्रम की अधिकता रहेगी, चिड़¸ने के बजाय काम को प्राथमिकता देवें। दूसरों की मदद में अपना सुकून खोजें। कुछ ऐसा होगा, जिससे लगेगा कि आपकी सोच के विपरीत हो रहा है। राशि स्वामी कमजोर हैं परंतु वक्री गुरु से दृष्ट होने से बिगड़ता हुआ काम भी ईश्वर कृपा से सुधर ही जाएगा परंतु आप स्वयं कोई गड़बड़ न करें। अपनी सोच व चिंतन को विराट रखें। साझेदारी में कुछ नया सोचना होगा। कार्य-व्यापार में नूतन सम्भावनाओं की खोज व प्राप्ति करनी होगी। महत्वपूर्ण लोगों से मंत्रणा को व्यर्थ न जाने दें। अपनी राय या मत को प्रकट करने का तरीका बदलना होगा। महिलाओं को घरेलु व निजी जीवन में अपनी श्रेष्ठता व उपयोगिता सिद्ध करनी होगी। नौकरीपेशा हैं तो कार्य की गति बढ़ाकर अतिरिक्त कार्य भार को साधना होगा।

कर्क- यह सप्ताह कार्य-व्यवसाय की गति को बनाए रखने के साथ-साथ स्वास्थ्य की अनुकूलता भी रखनी होगी। दैहिक व मानसिक सुख-शांति के लिए कुछ विशेष करना होगा। पूजा-पाठ करते हुए, ईश्वर पर भरोसा बढ़ावे। मित्रों के साथ सीमित व्यवहार रखें, समय का ध्यान रखें और अपना हित साधने हेतु उचित परामर्श व सहयोग की चेष्टा रखें। मानसिक नकारात्मकता से पहले स्वयं को मुक्त होना होगा। आयात-निर्यात के व्यापार में छल-प्रपंच को समझना होगा। यात्राओं को व्यावसायिक रूप देकर थोड़ा लाभ ले सकते हैं। परिवार में किसी की नाराजगी सहनी पड़ेगी। संतान की समस्या का समाधान हो सकेगा। कहीं आपके व्यवहार व समझ को सम्मान भी मिलेगा परंतु इसका आर्थिक फायदा लेने हेतु योजना तैयार रखनी होगी। घर में किसी युवा या युवती को कष्ट सम्भावित है। अधिकारी वर्ग के मनोभावों को समझने में कष्ट का अनुभव होगा। अपनी योग्यता वृद्धि हेतु निर्णय लेना होगा। नौकरीपेशा हैं तो व्यर्थ की उलझनों का असर काम पर न आने देवें।

सिंह- इस सप्ताह जितनी चतुराई और नीति को अपनाकर काम करेंगे उतनी सफलता मिलेगी। संकोच या संदेह में उलझकर अपनी हानि न होने दें। अर्थ का उचित प्रबंध और धन का सुनियोजित निवेश और उपयोग करने में कौशल प्रकट करना होगा। परिजनों की खुशी व मनोरंजन हेतु अनावश्यक खर्च का बोझ आ सकता है। राशि से दूसरे भाव में चार ग्रहों का सूर्य से प्रभावित होना दर्शा रहा है कि यदि आप अपना और सबका भला चाहते हैं और कार्य-व्यवसाय में तरक्की व उन्नति चाहते हैं तो नीति प्रयोग करें, किसी अन्य की संतुष्टि या प्रसन्नता के लिए काम बिगड़ने न दें। सहकर्मियों व अधीनस्थों को जोड़े रखने व उचित कार्य निष्पादन हेतु, उन्हें अतिरिक्त लाभ के लिए प्रोत्साहित करने का प्रयास करें। अपनी मनमर्जी भी न करें। कोई योग्य व श्रेष्ठ सलाहकार या विशेष का मार्गदर्शन अवश्य लेवें। बाहरी शत्रुओं की अधिक चिंता न करें परंतु मानसिक भय को नियंत्रित अवश्य रखें। आपके किसी गोपनीय प्रयास में अन्य लोगों द्वारा बिगाड़ सम्भव है। आर्थिक सुव्यवस्था हेतु कुछ अतिरिक्त साधन व मार्ग अपनाने होंगे। नौकरी करते हैं तो जिद्द या द्वेष से प्रभावित न होवें और कोई भी काम लेने या छोड़ने में जल्दबाजी न करें।

कन्या - यह सप्ताह थोड़ा खर्चीला और भांति-भांति के प्रयोग व प्रयत्न कराने वाला है। आत्म सम्मान का अहंकार न बनने दें। किसी पर भी नाराजगी का असर अपने काम-काज पर न आने दें। बाहरी व्यावसायिक अवसरों या प्रस्तावों को गम्भीरता से लेना होगा। साझेदारी में छोटी सी बात को बढ़ावा न दें। अपितु दूरदर्शिता से आगामी योजनाओं को भी ध्यान में रखें। कर्ज प्राप्ति में अभी कुछ अड़चन सी बनी रहेगी। सरकारी कार्यों में अवरोध से रहेंगे और अधिकारी वर्ग आसानी से आपकी बात नहीं सुनेंगे, कोई महत्वपूर्ण और प्रभावशाली व्यक्ति की मदद लेनी होगी। इन दिनों कोई साक्ष्य न छिपावें और असत्य के सहारे कोई काम न करें, अन्यथा आक्षेप और हानि सहनी होगी। परिजनों के लिए दौड़-भाग भी अधिक करनी होगी। अधिक परिश्रम के बाद भी कार्य इच्छानुरूप नहीं होगी, थोड़ा संतोष करना ही होगा। अनावश्यक व्यक्तियों व प्रस्तावों के प्रति अधिक आकर्षित न होवें। एक साथ अनेक कार्यों में गति बनानी होगी। नौकरीपेशा हैं तो योजना तैयार करने में श्रम अधिक करें।

तुला- यह सप्ताह आर्थिक संतुलन बनाए रखने हेतु आय-व्यय का उचित निरीक्षण और सुव्यवस्था पर ध्यान देना होगा। एक साथ कई कार्य उपस्थित होंगे। अनेकों प्रस्ताव और विविध लोगों से मिलना जुलना पड़ सकता है। इन दिनों दैनिक आमदनी की अपेक्षा खर्च कुछ विशेष होगा। कार्यतंत्र की श्रेष्ठता व विकास हेतु साधनों व सुविधाओं की वृद्धि करने की सोच सकते हैं। यात्राएं आवश्यक हों तो करें, अन्यथा अधिकांश समय आत्म निरीक्षण व दैनिक कार्यों को समय सीमा में लाने की कोशिश करें। मित्र वर्ग के साथ भावुक न बनें, धन और मान दोनों की हानि हो सकती है। प्रतिस्पर्द्धा को या चुनौती को सामान्य न समझें। व्यक्तिगत व घरेलु मामलों में आर-पार की नीति की अपेक्षा समझदारी दिखावें ऐसी जिससे सांप भी मरे और लाठी भी न टूटे। सरकारी कार्यो में आ रही बाधा को हल करने में जो सम्भव हो प्रयास करें। नए व्यावसायिक अवसर खर्चीले हो सकते हैं। कार्यतंत्र की कमजोरी को पालने की गलती न करें। नौकरीपेशा हैं तो अधिकारी वर्ग के मनोभावों को समझें।

वृश्चिक- यह सप्ताह परिवर्तनपरक है। अपनी जीवन-पद्धति सोच और कार्य-प्रणाली में संशोधन करने में पीछे न रहें। समझ के साथ नवाचार को स्वीकार करें। नए साथियों की सलाह और राय को गम्भीरता से लेवें। आय का कोई भी अवसर छूटे नहीं इसका ध्यान रखें, परिश्रम में पीछे न रहें। दैहिक श्रम की अपेक्षा मानसिक चिंतन और सशक्त योजना निर्माण की कोशिश करें। पारिवारिक माहौल में समाधान का कोई मार्ग दिखाई देगा। संतान के हित में आ रही बाधा का निवारण होने लगेगा। कार्य वृद्धि हेतु सम्पर्क सूत्रों को बढ़ाना होगा। कुछ नए संयंत्रों के विषय में भी विचार करेंगे। दैनिक आय बढ़ेगी, कुछ नए कार्यों को भी प्रारम्भ  कर सकते हैं। लापरवाही या शीघ्रता के कारण कहीं कोई नुकसान या यांत्रिक खराबी सम्भावित है, कोई सरकारी जुर्माना भरना पड़ सकता है। किसी प्रियजन की नाराजगी सहनी पड़ सकती है। महिलाएं छोटी-मोटी बातों को प्रतिष्ठा से न जोडें। नौकरीपेशा हैं तो कार्य-प्रणाली में सुधार कर श्रेष्ठता लानी होगी।

धनु- इस सप्ताह कार्य-व्यवसाय की उन्नति व विस्तार हेतु कोई सशक्त योजना बनाएंगे और सम्पर्क सूत्रों का लाभ लेने की कोशिश करेंगे। घर-परिवार के माहौल में सकारात्मकता आने लगेगी। शत्रु और विरोधियों पर अब आप भारी पड़ सकते हैं, यदि अपनी कार्य-प्रणाली में नियमितता बनाए रखेंगे। कहीं अपेक्षित आमदनी को लेकर शंका सी रहेगी परंतु इससे अपनी कार्य परायणता में कमी न आने दें। इन दिनों सोच में व्यावसायिकता लानी होगी और लाभ प्राप्ति की हर सम्भावना पर क्रियाशील रहना होगा। किसी बुजुर्ग के स्वास्थ्य का परीक्षण करवाना पड़ सकता है। सामाजिक रूप से कहीं कोई जिम्मेदारी मिल सकती है। वरीष्ठजनों को अपनी बात या राय खुलकर समझानी होगी और उसके लिए आप को भी पर्याप्त तैयारी करनी होगी। सप्ताहांत के दिन थोड़े कठिन से रहेंगे। प्रतिस्पर्द्धा उच्च दर्जे की रहेगी। कहीं कुछ वाद-विवाद भी सम्भावित है। कार्यों को टालें नहीं, अचानक से मजबूरीवश कोई आपकी कार्य-योजना में विघ्न उत्पन्न कर सकते हैं। जीवनसाथी से रिश्तों में सुधार होगा। नौकरीपेशा लोगों की प्रसन्नता बढ़ेगी।

मकर- यह सप्ताह समझदारी और चतुराई से अपना काम निकालने की कोशिश करें। व्यर्थ ही अहंकार से प्रेरित होकर कोई अवसर न छोड़े। कोई नया काम प्रस्तुत होगा। जिसमें आय सीमित होगी  परंतु प्रतिष्ठा अधिक प्राप्त होगी। अन्य ग्रह विपरीत हैं परंतु चंद्रमा  इस सप्ताह अनुकूल रहेंगे। व्यक्तिगत जीवन की कठिनाई बनी रहेगी लेकिन स्वयं की मानसिकता व सोच को सकारात्मक रखकर व्यावसायिक लाभ लिया जा सकता है। परिजनों के व्यवहार से थोड़े आहत रहेंगे, लेकिन अभी इन सब पर चिंतित रहने का समय नहीं है। संतान को जो भी दिशा-निर्देश दें उसमें उनकी पसंद और मानसिकता को महत्व अवश्य दें। कर्मचारियों की कार्य प्रणाली में कमी को ठीक करवाना उचित होगा, बजाये इसके कि आप उनको हटाकर नए रखें। दैनिक यात्रा व व्यवहार और मंत्रणाओं का व निजी लाभ लेने में पीछे न रहें। राशि से अष्टम भाव पर मंगल की दृष्टि कोई उदर विकार उत्पन्न कर सकती है। महिलाएं अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। नौकरी पेशा लोग अपने काम-काज में दैनिक परीक्षण व निरीक्षण की नीति प्रयोग में लेवें।

कुंभ- यह सप्ताह सामान्य से थोड़ा कठिन रहेगा। व्यावसायिक उतार चढ़ाव अधिक रहेंगे, साथ ही स्वास्थ्य में थी थोड़ी नरमी सी रहेगी। कुछ निर्णयों को लेकर असहयोग और असुरक्षा का भय सा उत्पन्न होगा। किसी भी परिस्थिति में वाणी का स्तर कमजोर न होने दें। जमीन जायदाद के क्रय-विक्रय में लेन-देन की शर्तों पर ध्यान अधिक देवें। पुरानी कोई मशीन या वाहन लेना चाह रहे हैं तो अभी धैर्य से प्रतीक्षा करें। राशि से दूसरे व बारहवें वक्री ग्रह हैं और अष्टम में ग्रहों की चौकड़ी भावानात्मक उद्वेग उत्पन्न कर सकती है। कोई ऐसा निर्णय न करें और न ही उसमें शामिल होवें, जिससे आपका व्यक्तिगत जीवनचक्र प्रभावित हो। अभी न तो कोई बड़ी उधार लेवें और न ही देवें। कोई भी व्यावसायिक या पारिवारिक निर्णय लेने में जल्दबाजी न करें, अपितु योग्य व विद्वानों से सलाह लेकर काम करें। भाई-बहनों या साथियों से थोड़ा मतभेद हो सकता है। विद्यार्थी वर्ग को अपने दैनिक जीवन में सुधार करना होगा। महिलाएं निजी कारणों से थोड़ा परेशान सी रहेंगी। नौकरीपेशा वर्ग को लोगों का चतुराई से सहयोग लेना होगा।

मीन- यह सप्ताह कार्य-प्रणाली को समय-सीमा के बंधन में लेना होगा। व्यावसायिक यात्रा लाभकारी रहेगी। साझेदारी में कोई नया प्रयोग करने की कोशिश करेंगे। आर्थिक विसंगति को विवेक से साधना होगा। स्वयं को मानसिक रूप से थका हुआ महसूस न करें। वरीष्ठजनों या बुजुर्गों को अपनी कहानी पूरी व ईमानदारी से कहेंगे तभी वे आपकी मदद व सहयोग करेंगे। कुछ लोगों के प्रति अपनी अवधारणा अब आपको बदलनी पड़ेगी। जीवनसाथी के लिए कुछ विशेष करने का समय है। उनकी निजी समस्याओं को अब आपको पूरा ध्यान देकर उन्हें मानसिक विश्वास दिलाना होगा। व्यापार वृद्धि के प्रयास की अपेक्षा जो कार्य अभी हाथ में हैं, उसमें बचत करने की कोशिश करें। संतान को लेकर थोड़ी चिंता सी रहेगी। महिलाओं को अब पुरानी बातों को भूलकर तात्कालिक समरसत्ता में सहयोग करना होगा। नौकरीपेशा वर्ग को कुछ विशेष योग्यता का प्रदर्शन कर, उन्नति का अवसर अपने लिए प्राप्त करना होगा।