साप्ताहिक राशिफल, पं. अशोक दीक्षित

दिनांक - 24 से 30 जुलाई, 2022

यह राशिफल जन्मकालीन चंद्र राशि पर आधारित है। जिनकी जन्मकालीन राशि ज्ञात नहीं है वे नाम राशि के आधार पर पढ़ सकते हैं।

मेष- इस सप्ताह व्यावसायिक गति बनी रहेगी, आमदनी का स्तर भी बढ़ेगा परंतु पारिवारिक और व्यावसायिक रिश्तों में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। राशि से चौथे और सप्तम भावों पर मंगल व शनि का संयुक्त दृष्टि प्रभाव जीवन प्रक्रिया को कुछ उद्वेलित सा करेगा। समझ नहीं आयेगा कि किसका पक्ष लें और किसका नहीं। सरकारी क्षेत्रों व लोगों से संबंधों और व्यवहार में पारदर्शिता बनाये रखें। जमीन-जायदाद के क्रय-विक्रय में शीघ्रता न करें। जीवनसाथी की मनोस्थिति को समझने की पूर्ण चेष्टा करें। महिलाओं के लिए यह सप्ताह थोड़ा जटिलता का अहसास कराने वाला रहेगा। घर या कार्यालयी काम में मन पूरा साथ नहीं देगा, लगेगा जैसे कुछ और करना चाहेंगी। विद्यार्थियों के लिए यह सप्ताह कुछ हताशा उत्पन्न करने वाला है, उन्हें निराश न होकर भावी संभावनाओं के प्रति स्वयं को और मजबूत दृढ़ता से करना होगा। व्यापारिक संधि में कुछ परिवर्तन करने की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। नौकरी करते हैं तो व्यक्तिगत बातों का असर कार्य पर ना आने दें।

वृषभ- इस सप्ताह लापरवाही और असावधानी से कोई निर्णय या कार्य न करें तथा जोश में होश न गवाएं। अपना ध्यान अपने निजी कार्य और आमदनी पर केन्दि्रत करें, दूसरे इस बारे में क्या सोचते हैं, इसकी परवाह ना करिये। वाहन चलाने में अति सावधानी रखें, कोई अचानक आपके सामने आ सकता है। किसी मित्र से कोई कटु तर्क-विर्तक हो सकते हैं। शत्रु विवाद थोड़े से गति पकड़ सकते हैं। छोटे भाई-वहनों को कष्ट हो सकता है। परिश्रम अधिक और आमदनी सीमित में संतोष करें। सप्ताह के आखिरी दिनों में जो भी बात करें या सौदा करें, उसमें सामने वाले के मनोभावों का परीक्षण अवश्य करने की चेष्टा करें। स्वयं को ठीक लगे वहीं करें। इस समय उचित हितैषी का अभाव रहेगा।  आपकी सरलता या उदारता का दुरुपयोग हो सकता है। महिलाओं के लिए प्रसन्नता का समय है। कोई शारीरिक पुरानी बाधा को छोड़कर अन्य कोई समस्या हावी नहीं होगी। अपना रूप व सौंदर्य बढ़ाने का प्रयास करेंगी। नौकरीपेशा वर्ग को दैनिक कार्यों में विविधता व अवरोध रहेंगे।

मिथुन- यह सप्ताह थोड़ा खर्चीला और अज्ञात कारण से अंशाति सी उत्पन्न करने वाला है। संभावित आमदनी व व्यापारिक कार्य को लेकर संदेह सा उत्पन्न हो सकता है। इस समय जो प्रत्यक्ष कार्य उपस्थित है, उसी पर ध्यान देने की कोशिश करें। राशि स्वामी अभी भी अस्त हैं परंतु सूर्य से उनकी यानि बुध की दूरी बढ़ रही है। जिन कार्यों या प्रयासों के नहीं हो पाने का अफसोस चल रहा था और स्वयं भी ना चाहते हुए लापरवाही व प्रमाद से ग्रस्त हो रहे थे, उनमें अब सुधार होगा। कुछ बड़े और महत्वपूर्ण कार्यों में प्रगति देखने को मिलेगी। राशि से दशम में बृहस्पति अब वक्री हो जायेंगे। राशि से दशम-एकादश और अष्टम में वक्री ग्रहों की उपस्थिति जीवन संघर्ष को बढ़ा देगी। व्यक्तिगत दोषों को अब जीतने की कोशिश करेंगे। दैनिक आमदनी बढ़ेगी। महिलाओं के लिए सप्ताह विशेष है वे अपने स्वास्थ्य के विषय में उचित निर्णय लेकर अज्ञात भय का निवारण करेंगी। विद्यार्थी वर्ग थोड़ा भयभीत हो सकता है। नौकरीपेशा वर्ग को अतिरिक्त कार्यभार वहन करना पड़ सकता है, बचने की कोशिश न करें।

कर्क- यह सप्ताह अत्यंत विशेष है। एक तरफ तो कार्य-व्यवसाय और आमदनी में उलझने आएंगी, वहीं दूसरी तरफ स्वास्थ्य या किसी अन्य कारण से मानसिक भय उत्पन्न हो सकता है। राशि पर पाप ग्रहों का प्रभाव अधिक है, इस समय कोई भी जोखिम न लेवें, जैसा सोचेंगे वैसा कुछ भी नहीं होगा। संबंधित लोग भी अपनी मजबूरी प्रकट कर देंगे। अचानक से आए खर्च को टाल नहीं सकेंगे और इससे समस्या का भी सामना करेंगे। जहाँ से जैसे भी जितना धन प्राप्त हो उस अवसर को व्यर्थ ना जाने दें। निकटतम लोगों को संतुष्ट करने या उन्हें स्पष्टीकरण देने में अपना समय व्यर्थ ना गवाएं। महिलाओं को कहीं आत्मश्लाधा का सामना करना होगा। जिनके लिए बहुत कुछ किया, त्याग किया उन्हीं की कृतघ्नता से मन आहत हो सकता है। विद्यार्थियों व प्रतियोगी छात्रों को कुछ अति निजी पारिवारिक समस्या बाधित कर सकती है, उन्हें दृढ़ता से इनका सामना करते हुए अपने लक्ष्य पर केन्दि्रत रहना होगा। नौकरीपेशा हैं तो अनावश्यक आरोप प्रत्यारोप का सामना करेंगे।

सिंह- यह सप्ताह आपको सावधान होना होगा। अपनी अनियंत्रित कार्य प्रणाली व जीवनचर्या को नियंत्रण में लाना होगा। राशि से छठे व आठवें वक्री ग्रहों का प्रभाव बढ़ रहा है और राशि स्वामी सूर्य पर मंगल व शनि का दृष्टि प्रभाव व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन को अति संवेदनशील बना रहा है। शत्रु विवादों में घटनाक्रम बढ़ेगा, धन-हानि होगी परंतु अंतिम परिणाम आपके हित में किया जा सकता है। आय की अपेक्षा खर्च अधिक होगा। किन्हीं लोगों की मदद या सहायता भी मजबूरी में करनी पड़ सकती है। सप्ताहारंभ में प्राप्त अवसरों के प्रति अरुचि या प्रमाद न रखें। रिश्तों  के मामलों में विराट सोच-विचार रखें, संकुचित विचारधारा या नकारात्मकता केवल आपको ही हानिकारक रहेगी। तात्कालिक बाधाओं या असामर्थ्यता के डर से बड़े निर्णय छोड़ देने की गलती न करें। घर के बड़े बुजुर्गों की थोड़ी चिंता हो सकती है अथवा उनकी रोक-टोक हो सकती है। महिलाओं को चातुर्य से काम लेना होगा, हर बात, किसी के व्यवहार या घटना को हृदय से न लगावें। विद्यार्थी व छात्रों को पूर्व में की गलती का पश्चाताप सा होगा। नौकरीपेशा वर्ग को मान सम्मान हेतु कुछ विशेष योग्यता प्रदर्शन का प्रयास करना होगा।

कन्या - यह सप्ताह व्यावसायिक रूप से चुनौती लेकर आ रहा है। श्रेष्ठ कार्य सम्पादन प्रथम आवश्यकता रहेगी, संबंधित विद्वानों व विशेषज्ञों की मदद या सहायता लेने में संकोच या लोभ न करें। कार्य-सफलता हेतु जो भी सम्भव हो साधन अपनावें, अन्यथा प्रायश्चित भी नहीं कर सकेंगे। व्यापार में साझेदारी या साथियों से नियमावलियों पर पुनर्विचार की आवश्यकता पड़ सकती है। आपका कोई पुराना छूटा हुआ अवसर लौट कर आएगा। बड़े भाई से कुछ गण-विरोध या मतभेद आ सकते हैं। कहीं धन की हानि या चोरी आदि की सम्भावना है, सावधानी व सतर्कता अधिक रखें। जीवनसाथी को कोई कष्ट सम्भावित है। सप्ताह के अंत में कुछ जटिलताओं का सामना हो सकता है। आय के संबंध में प्रमाण प्रस्तुत करने पड़ सकते हैं। अनैतिक लेन-देन से दूरी रखें, ध्यान रखें आपकी छान-बीन चल रही है। महिलाओं को व्यक्तिगत हितों या इच्छा पूर्ति हेतु नीति-प्रयोग परमावश्यक है, सीधे सरलतम ढंग से आपकी बात को महत्व नहीं मिलेगा। नौकरीपेशा वर्ग स्वयं की उपयोगिता को सिद्ध करने की चेष्टा करें।

तुला- यह सप्ताह साहस और हिम्मत के साथ कुछ विशेष करने को प्रेरित करने वाला है। साधनों की उपलब्धता से तो हर कोई आगे बढ़ता है, लेकिन आगे बढ़कर जो साधनों को उत्पन्न कर दे ऐसी मानसिकता आपको रखनी होगी। आपकी योजना पर स्वयं को भरोसा रखना होगा, कुछ लोग नकारात्मकता अधिक प्रकट करेंगे परंतु आपको स्वयं पर विश्वास करना होगा। मानसिक अज्ञात भय को जीतना होगा। जो भी निर्णय लें, जल्दबाजी न करें। वरीष्ठजनों के द्वारा पूछताछ बड़ी हो सकती है, कुछ कठिन चेतावनी से भयभीत न होवें। राशि पीड़ित है, इसीलिए बाधा व अवरोध अधिक आएंगे, परंतु राशि स्वामी शुक्र अनुकूल हैं और बृहस्पति से केन्द्र में हैं, इसलिए आत्मविश्वास पूर्वक परिस्थिति को अनुकूल किया जा सकता है, यदि आप संकल्प के साथ आगे बढ़े। दैनिक आमदनी सीमित होगी। घरेलू मामलों में व परिजनों के स्वास्थ्य पर खर्चा व थोड़ी चिंता सम्भावित है। कर्ज संबंधी कुछ बाधा को किसी अतिरिक्त मार्ग से हल करना होगा। महिलाओं को मान-बढ़ाई में ठगे जाने से बचना होगा। नौकरी करते हैं तो अपनी जिम्मेदारी के प्रति मजबूती बनाए रखें।

वृश्चिक - यह सप्ताह धैर्य व साहस से काम लेना होगा। सप्ताह का आरम्भ किसी नकारात्मक समाचार से संभावित है। बुजुर्गों की चिंता रहेगी। कार्य-व्यवसाय में विपरीत परिस्थिति का साहस से मुकाबला करना होगा। दैनिक आयात-निर्यात के साथ आमद व भुगतान भी प्रभावित सा रहेगा। प्रतिस्पर्द्धा भारी रहेगी। स्वास्थ्य में अजीब सी घबराहट और अरुचि को नियंत्रित करना होगा। ईश्वर पूजा करके मनोबल और आत्मबल उच्च करें। परिणाम की चिंता मुक्त होकर अपने प्रयास पूर्ण रखेंगे तो शांत रहेंगे। पारिवारिक समस्या में उलझने की अपेक्षा दृृष्टा बनकर समाधान खोजें। कुछ सरकारी बाधाएं परिश्रम बढ़ा सकती हैं। जीवनसाथी की किसी आयोजन के संबंध में नाराजगी हो सकती है। महिलाओं को अपनी इच्छाओं पर नियंत्रण लाना होगा, कोई निर्धारित कार्यक्रम को नया स्वरूप देना होगा। विद्यार्थी  व छात्रों को कुछ पश्चाताप सा हो सकता है, कहीं कड़वी बात सुननी पड़ सकती है। नौकरीपेशा हैं तो स्वयं को व अपने कृतकार्य को सुरक्षित व गोपनीय रखें।

धनु- इस सप्ताह योग्यता व सामर्थ्य का विकास करना होगा। प्रतिस्पर्द्धा उच्च स्तर की रहेगी। अर्थ प्रबंध में उच्च स्तरीय योजनाबद्ध प्रयास करना होगा। राशि स्वामी अब वक्री हो रहे हैं, घर-परिवार में कुछ मतभेद बढ़ने लगेंगे। कुछ परिजनों के स्वभाव की थोड़ी चिंता हो सकती है। कोई सरकारी समस्या हानिकारक और अपयशकारी हो सकती है। विरोधियों की नीति आपके सुविधा क्षेत्रों को प्रभावित करेगी। नए व्यावसायिक रिश्तों पर गम्भीरता से निर्णय करना होगा। आमदनी में एकमद से थोड़ी तेजी आएगी परंतु जोखिम भी उसी स्तर का होगा, जो भी प्रतिबद्धता करें, सोच-समझकर करें। घरेलू पूंजी काम में लेनी पड़ सकती है। शेयर-सट्टे से दूर रहें या नियंत्रित प्रक्रिया अपनावें। जीवनसाथी का सहयोग और सहारा मिलेगा। कहीं मनोरंजक यात्रा प्रस्तावित हो सकती है। इन दिनों अपनी कार्य-प्रणाली व हिसाब को व्यवस्थित करने की कोशिश करें। महिलाओं की निजी समस्याओं का समाधान होने लगेगा। नौकरीपेशा वर्ग लापरवाही का शिकार हो सकता है।

मकर- यह सप्ताह अत्यंत चुनौतिपूर्ण है। ईश्वरीय कृपा व विश्वास की परम आवश्यकता रहेगी। यह ध्यान रखें कि सब कुछ आपके वश में नहीं और हर ईच्छा पूरी हो यह आवयक नहीं। त्रुटि को छोटी समझने की गलती न करें। स्वाभाविक नकारात्मकता को साधना अत्यंत कठिन होगा। व्यावसायिक रिश्तों में त्वरित कुछ भी न करें। साझेदारी में कोई नया घटनाक्रम आ सकता है, अन्य विकल्पों के बिना कोई भी परिवर्तन न करें। जमीन-जायदाद को लेकर कोई समस्या आ सकती है। जीवनसाथी को कष्ट सम्भावित है। अपको उनकी नाराजगी खेलनी पड़ सकती है। महिलाओं को अपने स्वभाव पर अतिसंयम रखना होगा, जरा सा असंयम बड़े क्लेश का कारण हो सकता है। कर्ज को लेकर कोई समस्या उत्पन्न हो सकती है। समाधान भी सरलता से नहीं होगा, इसलिए प्रयास उच्च रखें। अपने स्वार्थ को त्याग देना ही उचित होगा। विद्यार्थी वर्ग को अपने प्रयासों में परिवर्द्धन करना होगा। नौकरीपेशा हैं तो अपयश प्राप्ति की सम्भावना अधिक रहेगी।

कुंभ - इस सप्ताह कुछ गम्भीर और महत्वपूर्ण निर्णय लेने होंगे। राशि से दूसरे व बारहवें वक्री ग्रहों का प्रभाव बढ़ रहा है। आमद व खर्च की गति एकदम से बढ़ सकती है। अपने हिसाब में कोई चूक न होने दें अन्यथा कहीं नुकसान या जुर्माना भी भरना पड़ सकता है। अभी व्यर्थ की सलाह और लोगों पर ध्यान न दें। अपनी कार्य तंत्र व संसाधनों को पुष्ट करने की चेष्टा करें। कर्ज के मामले में संशोधित प्रक्रिया अपनानी होगी। प्रतिस्पर्द्धा से पीछे हटने की गलती न करें। नए व्यावसायिक रिश्ते घातक सिद्ध हो  हो सकते हैं, उन्हें चतुराई से उपयोग में लेने की कोशिश करें। जीवनसाथी की कोई समस्या परेशान कर सकती है। भाई-बहनों की कोई चिंता हो सकती है। मित्र वर्ग से अधिक अपेक्षा न रखें। महिलाओं को परिस्थिति की गम्भीरता को समझकर ही प्रतिक्रिया करनी होगी। अनावश्यक कोई भी धारण बना कर न रखें। घर या कार्यालय सर्वत्र अतिरिक्त क्षमता का प्रदर्शन करना होगा। विद्यार्थी वर्ग को कोई शुभ सूचना प्राप्त हो सकती है। नई नौकरी की तलाश है तो पूरी हो सकती है। जो नौकरीपेशा हैं उन्हें अपने कार्य सम्पादन हेतु तिकड़म लगानी ही होगी।

मीन- यह सप्ताह आपकी समझ और दूरदर्शिता की परीक्षा लेने वाला है। निकटतम लोगों के प्रति बहुत गम्भीरता से काम लेवें। घरेलू किसी समारोह या आयोजन के संबंध में मतभेद हो सकते हैं। संतान की कोई भारी चिंता धन हानि का कारण भी बन सकती है। राशि स्वामी गुरु अब वक्री हो रहे हैं, आपको अपने कार्य-व्यवसाय और रिश्तों के प्रति सावधान और सतर्क हो जाना चाहिए। परिस्थिति व समय बदल रहा है, साथ ही आपके प्रति लोगों का दृष्टिकोण भी बदल रहा है, यह शीघ्र ही दिखाई देने लगेगा। मिथ्या संभाषण से बचें, अन्यथा यह आपके ऊपर ही भारी पढ़ेगा। कहीं गुप्त मार्ग से धनागम का अवसर हाथ लग सकता है। शत्रु कहीं दूर आपसे नहीं है, यह ध्यान अवश्य रखें। महिलाओं को व्यक्तिगत जीवन में स्व-उत्कर्ष को लेकर असंतोष सा रहा सकता है। अपनी महत्वाकांक्षाओं को नियंत्रित रखें, यह अशांति का कारण हो सकता है। नौकरी करते हैं तो कार्य-प्रणाली में सुधार अपेक्षित है, साथ ही वरिष्ठजनों से नजदीकी कम न होने दें।