साप्ताहिक राशिफल, पं. अशोक दीक्षित

दिनांक - 21 से 27 अगस्त, 2022

यह राशिफल जन्मकालीन चंद्र राशि पर आधारित है। जिनकी जन्मकालीन राशि ज्ञात नहीं है वे नाम राशि के आधार पर पढ़ सकते हैं।

मेष - यह सप्ताह स्वाभाविक अरुचि और आस-पास उपस्थित असुविधाओं पर विजय पाने का है। अपने मनोबल और साहस को बढ़ाना होगा। आप अकेले ही सब-कुछ सम्हाल लेंगे या कर लेंगे और संकोचवश सहयोग नहीं लेना है, ऐसी गलत धारणा न बनावें। अभी किसी का अहसान भी लेना पड़े तो पीछे न रहें। सूर्य अब अनुकूल हैं और शनि के दृष्टि क्षेत्र से बाहर हैं। आपका महत्त्व बढ़ने लगेगा और आपकी सलाह और मत को समर्थन मिलेगा। किसी भी व्यक्ति या घटनाक्रम के प्रति नकारात्मक दृष्टिकोण न रखें। वाणी का स्तर उच्च रखें। खान-पान पर नियंत्रण रखें, कोई छोटा-मोटा उदर विकार संभावित है। किसी कार्य या वस्तु के पसंद -नापसंद को लेकर पारिवारिक कोई मतभेद से रहेंगे। महिलाओं को अवसर मिलेगा और उन्हें अपनी श्रेष्ठता को सिद्ध करना होगा। विद्यार्थी वर्ग को नई दिशा और लक्ष्य प्राप्त होगा। दैनिक व्यापार में ऊँच-नीच अधिक रहेगी, लाभ भले कम हो या न हो परन्तु सकल हानि न हो इस पर ध्यान दें। नौकरीपेशा वर्ग कार्यभार से थोड़ा हताश सा रहेगा।

वृषभ - इस सप्ताह अपनी कार्य-कुशलता व व्यावहारिक योग्यता को पर्याप्त उपयोग में लेना होगा। अपने स्वभाव व आवेश पर नियंत्रण रखें और अपनी तरफ से कोई बिगाड़ न होने दे। रुका हुआ धन प्राप्त होगा। मित्रों के सहयोग से लाभ वृद्धि होगी। नये लोगों से व्यावसायिक रिश्तों की स्थापना में विवेक और आयकारी नीति को प्रयोग में लेना होगा। संतान की तरफ से कोई उत्तम समाचार प्राप्त होगा। कोई पारिवारिक या कौटुम्बिक विवाद किसी संपत्ति को लेकर हो सकता है। राशि से चौथे सूर्य पर मंगल की चौथी दृष्टि इस सप्ताह को अत्यधिक ऊर्जा सम्पन्न और क्रियाशील बना रही है। अभी अपनी थकान या दोहरा परिश्रम का दोष किसी पर न डालें। राशि स्वामी शुक्र पर गुरु व शनि की पूर्ण दृष्टि बनी हुई है। लाभ के लिए अनुचित साधन प्रयोग में न लेवें। कुछ गुप्त शत्रुओं ने आपके विरोध में षड़यंत्र का जाल बिछा रखा है। किसी की चालाकीपूर्ण मीठे वचनों से मोहित होने से बचें। महिलाएँ क्रोध पर काबू रखें। नौकरीपेशा वर्ग अनावश्यक कार्यों व घटनाओं से स्वयं को दूर रखें।

मिथुन - यह सप्ताह उच्च स्तरीय योजना निर्माण और तदनुरूप क्रियान्वयन की दृष्टि से अच्छा है। कार्य-व्यापार में लोभ-लालच से मुक्त रहकर व्यवसाय की सुचारू व्यवस्था पर कुछ-विशेष ध्यान देना होगा। कोई महत्त्वपूर्ण कार्य आरंभ करने हेतु उत्तम समय है। राशि से आठवें शनि और बारहवें मंगल चल रहे हैं। स्वाभाविक आलस्य व प्रमाद पर विजयी होकर, कार्य-प्रणाली को बहुत दिनों बाद ठीक करने का अवसर मिलेगा। बाहरी व पराए प्रपंचों से जितना दूर रहेंगे, उतना अच्छा। साझेदारी हेतु अतिरिक्त प्रयास करेंगे और कोई नई संधि कर सकते हैं। खर्च के मामले में मितव्ययता को उपयोग में लेवें। रिश्तेदारी में विवेक व धैर्य से काम लेना होगा। परिश्रम दैनिक रूप से थोड़ा अधिक रहेगा। आगामी कोई योजना बनाने में विलंब न करें। स्वास्थ्य में  सुधार होगा परन्तु मानसिक विभ्रम से बाहर आना ही होगा। महिलाएँ अब सकारात्मक होने लगेंगी और अपने लिए कुछ अच्छा साचेंगी। नौकरीपेशा वर्ग को कार्यकुशलता अधिक प्रदर्शित करनी होगी।

कर्क- यह सप्ताह अत्यधिक सावधान रहने का है। व्यक्तिगत निर्णय लेने में तत्परता या अधीरता न करें। खर्च कुछ विशेष होगा परन्तु आमदनी भी होगी। अपनी कुछ इच्छाओं को अभी नियंत्रित करने में ही भलाई है। निजी रिश्तों में कहीं कुछ कड़वाहट सहन करनी होगी। आपकी कही बात का विपरीत अर्थ लिया जा सकता है। व्यवसाय के क्षेत्र में लाभ सुरक्षित रखने हेतु नीति-कौशल अपनाना होगा। यात्रा संभावित है, इसे व्यावसायिक रूप देंगे तो और अच्छा होगा। अपने मित्र वर्ग और पुराने परिचितों से सम्पर्क बढ़ायेंगे तो कुछ लाभ की भी वृद्धि हो सकेगी। किसी भी कार्य को टालने की कोशिश अपयशकारी होगी। स्वास्थ्य में कुछ थकान और बी.पी. या शुगर की वृद्धि हो सकती है। दैनिक व्यवहार को मनोरंजक रखने की चेष्टा करें। महिलाएँ कुछ पुरानी बातों या घटनाक्रम से व्यथित रह सकती है। विद्यार्थियों को अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित करने की कोशिश करनी होगी। नौकरीपेशा वर्ग थोड़ा असामंजस्य और असहयोग महसूस करेंगे।

सिंह- यह सप्ताह कुछ विशेष निर्णय लेने व तदनुरूप अपने स्वभाव और कार्य प्रणाली को सुव्यवस्थित करानेवाला है। आपको स्वयं के प्रयत्नों और प्रयासों में तालमेल लाना होगा। तत्परता की अपेक्षा धैर्यपूर्वक कार्य-प्रणाली को विकसित रखना होगा। जितना काम करेंगे उतना लाभ भी होगा। शत्रु विवाद अब समाधान की तरफ बढ़ेंगे। किसी गोपनीय मार्ग से आय होगी, जिससे उपस्थित अतिरिक्त खर्च वहन करने में तकलीफ नहीं होगी। वाक्-कौशल को प्रयोग में लेकर लाभ वृद्धि कर सकेंगे। राशि से छठे व आठवें शनि व गुरु वक्री चल रहे हैं। बाधा रहित कोई भी मार्ग नहीं है ध्यान रखें, इसलिए दूरदर्शिता से जिसमें अधिक समर्थता महसूस करें, उस कार्य को आरंभ कर ही देंवे। आगे बढ़ेंगे तो आवश्यक सहयोग व सुविधा मिल ही जायेगी। पारिवारिक कुछ लोगों के असंतोष को अभी सहन करना होगा। महिलाएं अभी कोई भी जिद्द या इच्छा को बलवती न होने दें। सुनी-सुनाई बातों पर प्रतिक्रिया न करें। नौकरीपेशा वर्ग इन दिनों समूह को जोड़कर काम कराने का प्रयास करें।

कन्या- इस सप्ताह उच्च बुद्धि-कौशल और व्यावसायिक नीति से काम करने का है। प्रिय रिश्तेदार के स्वास्थ्य की चिंता हो सकती है, इस सब के बाद भी आपको व्यापारिक कार्यों में शिथिलता नहीं लानी है। केवल सोचने से काम नहीं होगा, प्रयत्न भी आवयश्क होते हैं, यह ध्यान रखें। संतान की तरफ से थोड़ा असंतोष हो सकता है। सरकारी बाधा को साधारण न समझें, प्रमुखता से इसका समाधान करके आगे बढ़ें। कार्य-व्यापार के नये अवसर प्राप्त हो सकते हैं। व्यावसायिक यात्रा फायदेमंद रहेगी। कोई उत्सव या समारोह आयोजित कर धार्मिक लाभ भी लेने की कोशिश करेंगे। लाभ और खर्च दोनों की अधिकता रहेगी। परिजनों को किसी बात के लिए मनाने में चातुर्य भी प्रयोग में लेना होगा। अपनी रीति-नीति जितनी गोपनीय रखेंगे उतना अच्छा होगा। महिलाएं अपनी कार्य कुशलता और योग्यता बढ़ाकर श्रेष्ठता की आस रखेंगी। नौकरीपेशा वर्ग को लाभ होगा, कार्यभार रहेगा, यश भी मिलेगा।

तुला- यह सप्ताह सावधानी व सतर्कता बरतने का है। आपको पता ही नहीं चलेगा कि कब वाहन की गति बढ़ गई। वो शब्द मुंह से निकल सकते हैं, जो आपकी सोच में भी नहीं। राशि से आठवें मंगल एक अजीब सा असंतोष और अशांति उत्पन्न करते हैं जो दिखाई नहीं देती परंतु उसका असर आस-पास के वातावरण पर पड़ता है। इन दिनों घर-परिवार में भी आप थोड़े अलग-थलग रहने की कोशिश करेंगे। दैनिक व्यापार में आय के मामले में थोड़े कठोर से हो जाएंगे। नूतन कार्यावसरों की संख्या बढ़ाने की अपेक्षा श्रेष्ठ कार्य सम्पादन को प्राथमिकता देवें। इस समय राशि और राशि स्वामी शुक्र शनि के दृष्टि क्षेत्र में हैं और आठवें मंगल भी हैं। इन दिनों आय के अनुचित साधनों व मार्गों से दूर रहें, कोई आपको परेशानी में डाल सकता है। चंद्रमा व सूर्य यद्यपि इस सप्ताह अनुकूल हैं, इसलिए परिस्थिति कुछ उलझी हुई और बाधित सी रहेगी परंतु आप सम्हाल लेंगे। मित्र वर्ग के भरोसे न रहें, अपनी तरफ से कार्य-व्यापार संबंधी प्रयास बनाए रखें। नौकरीपेशा हैं तो अभी केवल आदेशों की पालना के प्रति समर्पित रहें।

वृश्चिक - यह सप्ताह व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन में गति बढ़ाने वाला है। एक साथ कई कार्यों को साधना होगा। बहुत से लोगों से अनेक प्रकार की वचन-प्रतिबद्धता करेंगे, अच्छा होगा यदि सौदे संबंधी बातों को निजी डायरी में लिखकर सुरक्षित रखें। जीवनसाथी का मिजाज अभी ऊंचा रहेगा, उनकी हां में हां मिलाकर समय पास करें, जैसा वो करना चाहें, उसमें सहयोग करें। संतान के लिए कोई विशेष प्रयास या किसी का सहयोग लेना पड़ सकता है। स्वयं के स्वास्थ्य में थोड़ी नरमी रहेगी परंतु एक अज्ञात सा भय मन में व्याप्त होगा। इस समय आपको प्राणायाम पूर्वक ईष्ट देव की आराधना करनी चाहिए, जिससे उचित निर्णय हो सकें। व्यर्थ की या छोटी सी त्रुटि का बवंडर बनाने की गलती न करें। अपने साथी लोगों को प्रोत्साहित कर उनसे श्रेष्ठ कार्य प्रदर्शन करवाने की नीति प्रयोग में लेवें। व्यावसाय में कोई नया विषय जोड़ लेने की सोच रहे हैं तो समय अनुकूल है। साझेदारी व्यापार में लाभ विभाजन पर बात करनी होगी। महिलाओं को कुछ बातों को नजरंदाज करना होगा। नौकरीपेशा हैं तो योजनाबद्ध कार्य प्रणाली बनाए रखें।

धनु- यह सप्ताह व्यावसायिक समस्त योग्यता व कौशल को प्रयोग मे लेने का है। कोई भी क्षण व्यावसायिक चिंतन रहित न हो और किसी भी व्यक्ति से मेल-जोल में व्यावसायिक मंत्रणा ही करने की कोशिश करें। चल रहे व्यापार के अतिरिक्त कोई आय का मार्ग खोजने या प्राप्त करने का समय है। अच्छे साथियों को अपने साथ जोड़कर समूह को मजबूत करें। विवादित मामले अब सुलझाये जा सकते हैं। संतान की चिंता का कोई समाधान निकलने लगेगा। जीवनसाथी की नाराजगी दूर हो सकेगी। वरीष्ठजनों का सहयोग और समर्थन मिलने लगेगा। किसी बात पर बुजुर्गों की रोक-टोक भी संभव है और आपको इसका सम्मान करना होगा। स्वास्थ्य में सुधार होगा, परंतु थोड़े से उदर विकार रह सकते हैं। किसी प्रियजन की बात मन में चुभ सकती है, परंतु अभी आप इसे अनदेखी करें। दैनिक आय में बाधा तो रहेगी परंतु फिर भी वृद्धि होगी। महिलाएं प्रसन्नता का अनुभव करेंगी लेकिन इसकी इच्छा या खर्चे में कटौती होगी। नौकरीपेशा वर्ग का मान-सम्मान बढ़ेगा, कार्य सम्पादन में सुधार होगा।

मकर- यह सप्ताह संघर्ष और परिश्रम से परिपूर्ण है। थकान सी बनी रहेगी, फिर भी काम करते रहेंगे। लाभ के साथ प्रतिष्ठा भी दाव पर लगी रहेगी। दो तरफा व्यस्तता रहेगी। व्यावसायिक कार्यों में भी थोड़ा समय अधिक लगेगा साथ ही कुछ घरेलू परिस्थिति भी विपरीत होगी, किसी बुजुर्ग की तबीयत प्रतिकूल हो सकती है। संतान कोई जिद्द करेगी और हो सकता है कि वे आपकी आज्ञा का उल्लंघन कर दे, इसलिए बुद्धि-चातुर्य से काम लेवें। भाग्य वृद्धि का समय है परंतु बाधाएं भी पर्याप्त हैं। विस्तार में कुछ नयी दिशा में प्रयास करेंगे तो बेहतर होगा। कार्य-प्रणाली में और दैनिक दिनचर्या में आलस्य को नियंत्रित करें। व्यक्तिगत रिश्तों के प्रति अभी तटस्थता रखें तो उचित है। राशि में शनि वक्री हैं और आठवें सूर्य हैं। यह समय सरकारी मामलों में पूर्ण रूप से नीति निर्वाह का है। किसी भी मद में कानून का उल्लंघन न करें। महिलाएं मानसिक नकारात्मकता से दूर रहें। नौकरीपेशा वर्ग जो भी निर्णय करें या सोचें तो गंभीरता बनाये रखें।   

कुंभ- यह सप्ताह आपके धैर्य और विवेक का परीक्षण कराने वाला है। आपको उत्साहित कर किसी विपरीत कार्य के लिए प्रेरित किया सकता है। पुराने साथियों या व्यापारिक गतिविधियों पर जरा सी त्रुटि के कारण बड़ा निर्णय न करें। राशि से केन्द्र में मंगल और सूर्य का प्रभाव थोड़ी उग्रता उत्पन्न करने वाला है। क्रोधावेश और वाणी पर नियंत्रण रखें। कर्ज संबंधी थोड़ी असुविधा रहेगी परंतु एक-दो दिन में उसका समाधान खोज लेंगे। संतान की कोई समस्या हो तो हल होने लगेगी। कहीं सम्मान प्राप्ति में बाधा आएगी, लेकिन चतुराई रखी तो बात आपके पक्ष में हो जाएगी। व्यापार विस्तार की अपेक्षा जो चल रहा है उसमें खर्चा कम करके, कार्य-परिणिति की तरफ विचार करें। कोई बड़ा कार्यावसर हाथ में आ सकता है, लेकिन अपनी तैयारी में कोई चूक न करें। सहयोगी लोगों का चयन सावधानी से करें। महिलाएं अकारण ही अशांत सी रहेंगी, अच्छा होगा कि वे पतिदेव के साथ किसी मंदिर आदि में जावें। नौकरीपेशा लोग कार्यभार की अधिकता का दबाव अनुभव करेंगे।

मीन- सप्ताह का आरम्भ किसी अप्रिय समाचार से होगा, लेकिन आपको आगामी समय को लेकर सकारात्मकता मन में रखनी होगी। आस-पास के लोग थोड़ी आपकी उपेक्षा सी करेंगे, लेकिन आप अपने कार्य-व्यवसाय में ध्यान देकर अपनी पूरी क्षमता को प्रयोग में लेने की कोशिश करें। नए साझेदारों के प्रति अधिक ध्यान देवें। व्यापार में नए विषय जोड़ने की दिशा में प्रयास करें। नौकरी की तलाश है या नौकरी परिवर्तन की सोच रहे हैं तो प्रयास कर सकते हैं। कर्ज संबंधी समस्या का कोई समाधान निकलने लगेगा। अधिक चतुराई की अपेक्षा कार्य-सम्पादन की श्रेष्ठता पर ध्यान देवें। संतान के स्वास्थ्य में कोई बाधा रहेगी, जिसका समाधान भी हो जाएगा। सार्वजनिक रूप से कोई कार्य पद-प्रतिष्ठा का विषय बन जाएगा और आप पूरी सामर्थ्य से उसका मुकाबला करेंगे। महिलाएं घर के माहौल को मनोरंजक बनाने का प्रयास करेंगी। नौकरीपेशा वर्ग को अपनी योग्यता भी बढ़ानी होगी और उन्नति के लिए तिकड़म भी लगानी होगी।