साप्ताहिक राशिफल, पं. अशोक दीक्षित

दिनांक - 11 से 17 सितम्बर, 2022

यह राशिफल जन्मकालीन चंद्र राशि पर आधारित है। जिनकी जन्मकालीन राशि ज्ञात नहीं है वे नाम राशि के आधार पर पढ़ सकते हैं।

मेष- यह सप्ताह आर्थिक संतुलन के लिए विविध प्रयास और प्रयत्न कराने वाला है। कोई पारिवारिक आयोजन भी मजबूरी का कारण बन सकता है। व्यावसायिक विस्तार अथवा व्यापारिक किन्हीं अवसरों की पूर्ति हेतु अभी तो कुछ धन प्रबंध आपको करना ही पड़ेगा। यद्यपि दैनिक आमदनी बढ़ेगी, जिससे उत्साह बना रहेगा। कार्यक्षेत्र में कोई विसंगति या गुटबाजी सी देखने को मिलेगी परंतु आपको इस सबमें न उलझकर अपनी कार्य प्रणाली व कार्य प्रवृत्ति के प्रति अत्यधिक सचेत व सावधान रहना होगा। राशि से दूसरे मंगल व बारहवें वक्री बृहस्पति जीवन संघर्ष को बढ़ा रहे हैं। आपकी योजना कुछ और होगी, लेकिन परिस्थितिवश करना कुछ और ही पड़ेगा। मानसिक संतुलन व कार्य की श्रेष्ठ परिणति हेतु स्वयं को मजबूत करना होगा। अन्य परिजनों या प्रियगणों अथवा सहयोगियों की नाराजगी की परवाह किए बिना आप वही करें, जिससे आपकी प्रतिष्ठा व साख बनी रहे। अज्ञात भय को स्वयं पर प्रभावी न होने दें। महिलाएं तात्कालिक इच्छाओं पर निंयत्रण रखें। नौकरीपेशा वर्ग अभी कार्यस्थल पर लापरवाही न करें और छद्म लाभ से दूर रहें।

वृषभ- यह सप्ताह आपकी योग्यता का और निर्णय क्षमता के साथ नेतृत्व का परीक्षण कराने वाला है। लोगों को जोड़े रखने व उनसे यथोचित कार्य करवाने हेतु बौद्धिक शक्ति को प्रयोग में लेना होगा। कार्य-योजना के प्रस्तुतिकरण में निजी स्वार्थ को गोपनीय रखने की कोशिश करें। कार्यावसरों की संख्या बढ़ेगी। नौकरी परिवर्तन के लिए इच्छा बलवती हो जाएगी, कुछ अनुकूल प्रस्ताव भी सामने आ सकते हैं। राशि से पंचम में बुध भी अब वक्री हैं और एकादश में स्थित वक्री गुरु से दृष्ट हैं। यह योग्यता का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर अपना हित साधन करने का समय है। संतान के लिए कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेने की कोशिश करेंगे। राशि में मंगल की उपस्थिति क्रोधावेश और जल्दबाजी स्वभाव में उत्पन्न कर सकती है। अनावश्यक वाद-विवाद या तर्क-वितर्क में समय बर्बाद न करें। सब-कुछ आपने जैसा सोचा है, वैसा ही हो, यह आवश्यक नहीं, इसलिए परिस्थिति अनुरूप जो कार्य जैसा करना पड़े, उसे ही श्रेष्ठ बनावें। महिलाएं उन्नति हेतु कोई बड़ा परिवर्तन या निर्णय लेंगी। नौकरीपेशा वर्ग को लाभ व प्रतिष्ठा मिलेगी।

मिथुन- यह सप्ताह मानसिक चिंता व उद्वेग से राहत देने वाला है। सामाजिक कार्यों में व्यस्तता बढ़ेगी। सार्वजनिक रूप से प्रतिष्ठा बढ़ाने का प्रयास करेंगे। आगामी कुछ लाभ के अवसर प्राप्त होंगे। हर प्रतिष्ठा दैनिक जिम्मेदारी भी बढ़ाती है, इसका ध्यान रखें और स्वयं को मानसिक रूप से अधिक श्रम के लिए तैयार रखें। यह सप्ताह स्वयं को नियंत्रित व व्यवस्थित करने का है। राशि से अष्टम शनि अवरोध और दुविधा उत्पन्न करते रहेंगे परंतु तात्कालिक कार्यों को प्राथमिकता देकर निर्णय करेंगे तो ठीक होगा। कहीं कुछ वरीष्ठ या गुरु तुल्य लोगों का दर्शन और आशीर्वाद प्राप्त होगा। अपना प्रदर्शन निःस्वार्थ और सर्वश्रेष्ठ रखना होगा। इस समय तन और मन का एकीकरण व स्थीतिकरण बनाए रखें। जहां हैं वहीं अपना ध्यान केन्दि्रत करें, दूसरे कार्यों से मुक्त रहें, अन्यथा अवसर का पर्याप्त लाभ नहीं मिलेगा। परिजनों के लिए अतिरिक्त समय और धन को उपयोग में लेना होगा। महिलाएं मानसिक शांति व सफलता हेतु स्वयं के आचरण व व्यवहार में अनुकूल परिवर्तन करेंगी। नौकरीपेशा लोग अग्रिम योजना बनाएंगे।

कर्क- यह सप्ताह राहत देने वाला है। आर्थिक विषमता और असंतुलन में सुधार होगा। स्वास्थ्य में सुधार होगा। किसी योजना के क्रियान्वयन में अब गति आएगी। इन दिनों विविध कार्यावसर प्राप्त होंगे। आप उन्हीं का चयन करें जो सुरक्षित हो और मान हानि की सम्भावना से मुक्त हो। इन दिनों मित्रों व परिचितों से सम्पर्क बढ़ाने का समय है। कुछ न कुछ लाभ का अवसर अवश्य प्राप्त होगा। पारिवारिक रूप से थोड़ी शांति मिलेगी। परिजनों के स्वास्थ्य में सुधार होने लगेगा। सहयोगियों व कर्मचारियों से संबंधित परेशानी का समाधान होने लगेगा। राशि स्वामी चंद्रमा अब शुभ ग्रहों व भावों की तरफ बढ़ रहे हैं। आप प्रयत्न रहित रहकर भाग्य-भरोसे न रहें। अपनी उन्नति व लाभ हेतु अच्छी कार्य-योजना बनाकर चलें। दैनिक लाभ बढ़ेगा। नई नौकरी लेने या नौकरी परिवर्तन में जल्दबाजी न करें। कहीं से रुका हुआ धन प्राप्त होगा। कहीं आपको विशेष रूप से आमंत्रित किया जा सकता है। नौकरी पेशा वर्ग नए परिचितों या लोगों पर अधिक भरोसा न करें।

सिंह- यह सप्ताह आपकी बौद्धिक सामर्थ्य और प्रतिकूल परिस्थिति में भी उचित निर्णण लेने को प्रेरित करेगा। किन्हीं योग्य और विद्वान लोगों की सलाह लेनी पड़ सकती है। इस समय राशि में सूर्य के साथ शुक्र की उपस्थिति है। अपनी कार्य-प्रणाली में किसी भी व्यक्तिगत कारण या बाधा को व्यवसाय पर प्रभाव न होने दें। प्रतिस्पर्धा उच्च दर्जे की रहेगी। आप पूर्णतः सजग व सावधान रहेंगे तो कोई डर नहीं परंतु कार्य-व्यवसाय और कार्यालयी कार्यों में किंचित भी प्रमाद आपकी विफलता व अपयश का कारण बन सकता है। प्रतिस्पर्धा की दौड़ में आप पिछड़ सकते हैं। किसी नये कार्य आरंभ करने से पूर्व आवश्यक तैयारी कर लेंगे तो उचित होगा। जमीन-जायदाद के क्रय-विक्रय में शीघ्रता न करें। कोई उदर-विकार थोड़ा परेशान कर सकता है। यदि कहीं से धन प्राप्ति की उम्मीद है तो वहाँ से आधा ही प्राप्त होगा, आधे का प्रबंध कहीं और से करना होगा। रिश्तों के मध्य सेतु की भूमिका निभानी होगी। जीवन-साथी की नाराजगी रहेगी, उनकी इच्छा के विपरीत आपको कुछ लोगों का सहयोग करना पड़ेगा। बुजुर्गों से कोई मतभेद हो सकते हैं। नौकरीपेशा हैं तो चतुराई से काम निकालना होगा।

कन्या- इस सप्ताह व्यक्तिगत हित-अहित और स्वाभिमान से ऊपर उठकर कार्यों को साधना होगा। इस समय पुरानी बातों को भूलकर विरोधियों से भी सहयोग लेने का कौशल अपनावें। जितनी परस्पर साठ-गांठ कर सकें उतना उचित होगा। साझेदारी के नये प्रस्ताव आ सकते हैं। साझेदारी या समझौता करने में दूरदर्शिता व व्यक्ति परीक्षण अवश्य करें। अचानक से स्वास्थ्य में कोई संक्रमण हो सकता है। परिजनों व साथियों को विश्वास में लेकर चलें। संतान की समस्या का कोई समाधान होने लगेगा। पिता से कोई मतभेद या उनके कठोर निर्देश मिल सकते हैं। नई नौकरी के लिए अभी और प्रयास करने होंगे। एक प्रयास के भरोसे न रहकर पुनः नये सिरे से प्रयास कर कार्यों को गति देनी होगी। खर्चा कुछ विशेष होगा। व्यवसाय के साथ-साथ घर के कार्यों में भी धन की आवश्यकता बढ़ जायेगी, अन्य शहरों या देशों में व्यावसायिक संभावनाओं को खोजना होगा। धन प्राप्ति में अभी अतिरिक्त साधनों या मार्गों को उपयोग में ले सकते हैं। नौकरीपेशा वर्ग योजना को गोपनीय रखकर क्रियान्वयन करें और लोगों व अधिकारियों से सहयोग लेने में चतुराई प्रयोग में लें।

तुला- यह सप्ताह आय वृद्धि कराने वाला और उच्च दर्जे की प्रतिस्पर्धा उत्पन्न करने वाला है। मोल-भावों में तात्कालिक परिस्थिति अनुरूप परिवर्तन में कौशल दिखाना होगा। कर्ज के भुगतान में सरलता आयेगी। स्वयं की मानसिक व्यग्रता को और स्वास्थ्य को नियंत्रित करना होगा। व्यर्थ की उलझनों में उलझने व कार्यों का तनाव करने की अपेक्षा क्रियान्वयन को बढ़ाना उचित होगा। शुक्र अभी सूर्य के साथ राशि से ग्यारहवें चल रहे हैं और धन प्राप्ति कराने की कोशिश करेंगे। किसी वस्तु या संपत्ति का क्रय-विक्रय संभावित है। राशि से केन्द्र में और अष्टम में पाप ग्रहों की स्थिति जीवन-संघर्ष को बढ़ा रही है। छोटे-छोटे से कार्यों के लिए अधिक प्रयत्न और प्रयास करने होंगे। सम्भवतः किसी बड़े भुगतान का प्रबंध करने में अवरोध तो होंगे परंतु विवेक से काम लिया तो संभव हो जायेगा। धैर्य बनाये रखकर स्वाभाविक चिढ़न को स्वयं पर हावी न होने दें। पारिवारिक रिश्तों में थोड़ा तनाव संभव है। संतान के हित में कुछ अतिरिक्त सोचेंगे। नौकरीपेशा हैं तो पर-सहयोग की अपेक्षा काम पर ध्यान दें।

वृश्चिक- यह सप्ताह परस्पर जोड़-तोड़ की नीति अपनाकर अपने कार्यों को गति देनी होगी। धन प्रबंध करने में आसानी रहेगी। किसी नये व्यावसायिक सौदे में अनुकूल वार्ता होगी। पद-प्रतिष्ठा की रक्षा हेतु किये जा रहे प्रयासों में सफलता मिलेगी। राशि से छठे राहु अब प्रभावी हैं और शत्रु-विरोधियों पर आप भारी पड़ने लगेंगे। कर्ज संबंधी तनाव कम होने लगेगा। सौदेबाजी में शर्तों को पूरा पढ़ कर समझ लेना आवश्यक होगा। घर के बुजुर्गों से कुछ मतभेद संभावित है। कोई नई साझेदारी का प्रस्ताव आ सकता है। व्यापारिक कोई यात्रा प्रस्तावित हो सकती है। गुप्त रिश्ते कहीं पारिवारिक विवाद या अन्य समस्या का कारण बन सकते हैं। राशि से ग्यारहवें उच्च राशि में वक्री बुध आय के मामले में निर्धारित योजना में परिवर्तन चाहते हैं। अनावश्यक कोई नुकसान झेलना पड़ सकता है। महिलाओं के लिये यह सप्ताह उत्साहवर्द्धक है। कोई उपहार बड़ी जिम्मेदारी बन सकती है। नौकरीपेशा हैं तो कार्यों की सराहना होगी।

धनु- यह सप्ताह धैर्य और विवेक से परिस्थितियों को सम्हालना होगा। कुछ साधारण से विवाद बड़ा रूप न लेवें, इसका ध्यान रखें, कहीं कुछ समझौता या त्याग करके विवाद रुक सके तो कोशिश अवश्य करनी होगी। थोड़ा असहयोग सा देखने को मिलेगा। इससे किसी भी व्यक्ति के लिए नई राय न बनावें। राशि से पंचम व छठे राहु व मंगल आपको तीखी प्रतिक्रिया हेतु उकसाने वाले लोग उत्पन्न कर सकते हैं। इस समय कानाफूसी करने वालों से दूर रहें। केवल अपने कार्य व्यापार और अपनी योजना की सिद्धि पर केन्दि्रत रहें। पारिवारिक रिश्तों में समझौता व तालमेल की नीति अपनानी होगी। यात्राओं को लाभकारी बनाने की योजना बनाएं। कार्य के नए प्रस्ताव चुनौती के रूप में प्राप्त होंगे। आपको लोगों के बीच अपनी साख व प्रतिष्ठा बढ़ाने के बारे में नए सिरे से सोचना होगा। वरीष्ठ लोगों के निर्देशों को मार्ग दर्शन के रूप में लेना होगा। राशि स्वामी गुुरु अभी शत्रु नवांश में वक्री हैं, इसलिए परिजन थोड़े-थोड़े अलग-थलग से और रूठे से रहेंगे। सम्भव हो तो कोई छोटा सा मनोरंजक और धार्मिक आयोजन करें। नौकरीपेशा हैं तो अतिरिक्त कार्यभार को अवसर मानकर काम करें।

मकर - यह सप्ताह निर्धारित योजनाओं के क्रियान्वयन पर अधिक ध्यान देने का है। अनचाही समस्या आ सकती है। वे लोग असमर्थता प्रकट करेंगे या गायब हो जाएंगे, जिन्होंने आपको आश्वासन दे रखा था, इसलिए अपनी तैयारी पूरी रखें। थकान और परिश्रम बढ़ेगा परन्तु इससे घबरायें नहीं। कोई पारिवारिक सदस्य पर संकट या समस्या आ सकती है। किसी का स्वास्थ्य भी प्रभावित हो सकता है। गोपनीय प्रेम प्रसंगों में थोड़ी सी कड़वाहट अनुभव करेंगे। अब अधिक समझाने या किसी को संतुष्ट करने की अपेक्षा थोड़ा स्वयं को नियंत्रित व सामान्य रखने की कोशिश करें। किसी कानूनी या सरकारी पूछताछ का उचित प्रतिउत्तर देना होगा। व्यापार के नये प्रस्ताव या अवसरों के पीछे भागे नहीं और न ही व्यर्थ के आश्वासनों को सत्य समझें। अभी गतिमान कार्यों में खर्च व समय बचाकर उन्हें व्यवस्थित करने की कोशिश करें। कर्मचारियों को थोड़ा प्रलोभन देना होगा। महिलाएं किसी को भी ज्यादा महत्त्व न दें। नौकरपेशा लोगों को वरीष्ठजनों के कठोर निर्देश मिल सकते हैं।

कुंभ - यह सप्ताह अपनी कार्य प्रणाली या प्र्रयासों को और अधिक समृद्ध करने का है। विशेषज्ञों की राय लेने में फायदा ही होगा। राशि स्वामी शनि राशि से बाहरवें और शत्रु नवांश में भी है। इस समय कोई काम आसानी से नहीं होगा। अतिरिक्त साधन व नीति अपनानी होगी। कोई भी व्यक्ति सीधे तरीके से आपको सहयोग नहीं करेगा, कहीं पर्याप्त प्रपंच या चालाकी प्रयोग में लेनी होगी। नये साझेदारी या अनुबंधों को निर्धारित करने से पूर्व अपनी सामर्थ्य व क्षमता का आकलन अवश्य कर लें। राशि से चौथे मंगल व बारहवें शनि इस समय आपको अकेलेपन का एहसास करा सकते हैं। अनावश्यक लोगों पर नाराजगी प्रकट न करें। कोई जमीन-जायदाद संबंधित विवाद या असुविधा हो सकती है। कोई पेट संबंधित संक्रमण स्वास्थ्य खराब कर सकता है। कुछ नये मार्गों व लोगों का चयन करना होगा। धन की आवश्यकता अपेक्षाकृत कम होगी। पारिवारिक रिश्तों में थोड़ी गर्मी सी रहेगी। नौकरीपेशा हैं तो अपने कार्यों व प्रयासों का यश लेने की कोशिश करें।

मीन - यह सप्ताह व्याप्त समस्याओं से राहत देने वाला है। कुछ व्यापारिक प्रस्तावों पर कार्य आरंभ कर सकेंगे। व्यावसायिक यात्रा फायदेमंद रहेगी। कहीं से तात्कालिक लाभ लिया जा सकता है। कहीं कोई निवेश किया है तो वहाँ से फायदा होगा, लेकिन धन आपके पास रुकेगा नहीं, तत्काल उपयोग में भी आ जायेगा। साझेदारी के व्यापार में अधिक बुद्धि व श्रम लगाने की आवश्यकता रहेगी। प्रतिस्पर्धा अधिक रहेगी परन्तु आप इसे सम्हाल लेंगे। सप्ताह मध्य के बाद थोड़ी कठिनाई अधिक रहेगी। किसी के व्यवहार से मन दुःखी हो सकता है। कर्ज के लेन-देन में थोड़ी कठिनाई सी रहेगी। स्वास्थ्य का पाया थोड़ा नरम रहेगा। कोई वात-विकार सम्भावित है। पारिवारिक रिश्तों को परखने की कोशिश रहेगी। और थोड़ा मन उदास सा होगा। नये मित्रों पर अधिक भरोसा न करें। गोपनीय योजनाओं व विचारों को हर किसी से साझा न करें। कोई आपकी मजबूरी का फायदा उठा सकता है। नौकरीपेशा हैं तो कहीं कुछ कहासुनी हो सकती है। किसी काम के बिगाड़ होने से मन अशांत सा रहेगा।