केंद्र सरकार ने आज से घरेलू कच्चे तेल पर अप्रत्याशित कर बढ़ा दिया है।
कच्चे पेट्रोलियम पर विशेष अतिरिक्त उत्पाद शुल्क (SAED) 1600 रुपए प्रति टन से बढ़कर 4,250 रुपए प्रति टन हो गया। डीजल पर विशेष अतिरिक्त उत्पाद शुल्क (SAED) शून्य/लीटर से बढ़कर 1 रुपए/लीटर हो जाएगा।